-
मेरा मान है हिन्दी, मेरी शान है हिन्दी
-
देश की शान है हिंदी, देश की पहचान है हिंदी, क्योंकि हर भारतीय के दिल में विराजमान हैं ‘ हिंदी ‘
-
हिन्दी दिवस पर हम सब मिलकर जश्न मनाएं, हिन्दी की महत्वपूर्ण भूमिका को याद दिलाएं
-
हिन्दी भाषा को समर्थन दें, और बढ़ाएं, यह हमारी भाषा है, हमारी पहचान है इसे बचाएं
राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा के अनुरोध पर हिंदी को वर्ष 1953 से पूरे भारत में लागू किया गया. जिसके बाद से ही 14 सितम्बर को प्रतिवर्ष हिन्दी-दिवस के तौर पर मनाया जाता है. हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ चुके राजेन्द्र सिंहा का 50-वां जन्मदिवस 14 सितम्बर 1949 को था. जिस दिन हिन्दी को राष्ट्रभाषा स्वीकार किया गया. कहा जाता है कि उन्होंने इसे राष्ट्रभाषा के तौर पर स्थापित करवाने के लिए काका मैथिलीशरण गुप्त, कालेलकर, हजारीप्रसाद द्विवेदी, सेठ गोविन्ददास जैसे कई साहित्यकारों को साथ लेकर भरपूर प्रयास किया था.
भारत में 14 सितंबर को हर वर्ष हिंदी दिवस मनाया जाता है. इस दिन भारत के विधानसभा द्वारा आधिकारिक तौर पर हिंदी भाषा राष्ट्रभाषा स्वीकार किया था. 14 सितंबर 1949 को ही भारत के घटक विधानसभा द्वारा हिंदी भाषा को भारतीय गणराज्य की आधिकारिक भाषा के तौर पर अपनाया गया. इस दिन स्कूलों, कॉलेजों और कार्यालयों में छात्रों तथा स्टाफ को हमारी राष्ट्रीय भाषा का महत्व बताया जाता है. इस दिन विभिन्न हिंदी कहानी लेखन, कविता और बच्चों द्वारा मजेदार हिंदी नाटकों का आयोजन किया जाता है. यह दिन बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इस आधुनिक युग में भी लोगों को हिंदी भाषा के महत्व को याद दिलाता है. हिंदी दिवस पर लोगों के दिलों में देशभक्ति भी जागृत होती है.
-
हिंदू, मुस्लिम सिख इसाई
आपस में ये सब भ्राता हैं
है हिंदी जिसके कारण ही
आपस में इनका नाता है
हिन्दी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं
-
विविधताओं से भरे इस देश में लगी भाषाओं की फुलवारी है,
इनमें हमको सबसे प्यारी हिंदी मातृभाषा हमारी है
हिन्दी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं
-
भारत में हर भाषा का सम्मान है, पर हिंदी ईश्वर का वरदान है.
-
हम भारतीय सभी भाषाओं का करते हैं सम्मान, पर हिंदी ही है हमारी पहचान
-
ऊंचाई के शिखर पर हिंदी को पहुंचाओ हिंदी की पहचान पूरी दुनिया में बनाओ
-
भारत माता के माथे पर बिंदी का जो है स्थान वहीं है हिंदी का सभी भाषाओं में स्थान
-
जब तक सुरज चांद रहेगा हिंदी का हर भारतीय के दिल में सम्मान रहेगा
Also Read: Happy Hindi Diwas 2023 Wishes LIVE:
मातृभाषा को गर्व से बोलें…यहां से भेजें हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
हिन्दी विश्व की एक प्रमुख भाषा है जिसे भारत की राष्ट्रभाषा के तौर पर भी जाना जाता है. हिंदी संवैधानिक रूप से भारत की राजभाषा के साथ-साथ भारत की सबसे अधिक बोली या समझे जाने वाली भाषा है. यही कारण है कि इसका चयन राष्ट्रभाषा के तौर पर करने का विचार किया गया. एथनॉलोग की मानें तो हिन्दी विश्व की चौथी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है. इसे विश्व आर्थिक मंच की गणना के बाद विश्व की दस शक्तिशाली भाषाओं में से एक माना गया था. दरअसल, हिन्दी को पूरे भारत के विभिन्न राज्यों में शुरू से बोला जाता रहा है. आपको यह जानकर खुशी होगी की कई देशों में तो बोला ही जाता है. लेकिन, अबू धाबी में इसे विशेष रूप से न्यायालय द्वारा तीसरी भाषा के रूप में मान्यता मिली थी. हिन्दी दिवस हर साल 14 सितंबर को देशभर में मनाया जाता है. दरअसल, वर्ष 1949 में आज ही के दिन संविधान सभा ने एक मत होकर इसे भारत की राजभाषा के तौर पर स्वीकार किया था. इसी महत्वपूर्ण निर्णय के बाद यह तय किया गया था कि इसे हर क्षेत्र में प्रसारित किया जाएगा.
-
हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है,
हिन्दुस्तानी हैं हम और हिन्दी हमारी जुबान ह.
हिन्दी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं! -
हिन्दी है भारत की आशा
हिन्दी है भारत की भाषा
हिन्दी दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं -
हिंदी और हिन्दुस्तान हमारा है और हम इसकी शान हैं
दिल हमारा एक है और एक हमारी जान है
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
Also Read: Hindi Diwas 2023: कब है हिंदी दिवस? जानें इसे मनाने के पीछे का इतिहास, कारण व महत्व