17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bombay Dyeing: मुंबई से सबसे बड़े जमीन के डील से बॉम्बे डाइंग के शेयर में 20 प्रतिशत का उछाले, जानें डिटेल

Bombay Dyeing Share Price: वाडिया समूह की कंपनी बॉम्बे डाइंग के शेयर में बृहस्पतिवार को 20 प्रतिशत का उछाल आया और वे 52 सप्ताह के अपने उच्चतम स्तर पहुंच गया.

Bombay Dyeing Share Price: मुबंई के इतिहास में जमीन का सबसे बड़ा सौदा होने वाला है. वाडिया समूह की बॉम्बे डाइंग (Bombay Dyeing) ने बताया कि वो जापान की सुमितोमो रिएल्टी एंड डेवलपमेंट कंपनी को 22 एकड़ जमीन 5,200 करोड़ रुपये में बेचेगी. इस भूखंड की बिक्री मुंबई के वर्ली में होने वाली है. बॉम्बे डाइंग ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि सुमितोमो की अनुषंगी गोइसू इस सौदे का भुगतान दो चरणों में करेगी. पहले चरण में 4,675 करोड़ रुपये और शेष 525 करोड़ रुपये कुछ शर्तों के पूरे होने के बाद चुकाएगी. बयान के अनुसार, इस सौदे को मंजूरी देने के लिए बॉम्बे डाइंग के निदेशक मंडल ने बैठक की. इस सौदे को अब शेयरधारकों की मंजूरी मिलनी बाकी है. इसके बाद, वाडिया समूह की कंपनी बॉम्बे डाइंग के शेयर में बृहस्पतिवार को 20 प्रतिशत का उछाल आया और वे 52 सप्ताह के अपने उच्चतम स्तर पहुंच गया. दोपहर 1.30 बजे कंपने का शेयर 157.90 पर कारोबार कर रहा था.

52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचा शेयर का भाव

बाजार के जानकार बताते हैं कि कंपनी के जापान की सुमितोमो रिएल्टी एंड डेवलपमेंट कंपनी को 22 एकड़ जमीन 5,200 करोड़ रुपये में बेचने की घोषणा के बाद उसके शेयर में उछाल आया. बीएसई पर शेयर 19.97 प्रतिशत बढ़कर 168.50 रुपये पर पहुंच गए, जो 52 सप्ताह में उसका उच्चतम स्तर है. एनएसई पर शेयर 20 प्रतिशत चढ़कर अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 168.60 रुपये पर पहुंच गए. मीडिया रिपोर्ट से अनुसार, बॉम्बे डाइंग इस डील से मिली रकम का इस्तेमाल अपने कर्ज को चुकाने और भविष्य के प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए करेगी. इसे देखते हुए कंपनी की तरफ निवेशक आकर्षित हो गए हैं.

1879 में शुरू हुई थी Bombay Dyeing कंपनी

बॉम्बे डाइइंग (Bombay Dyeing) भारत की एक प्रमुख वस्त्र और गृहसामग्री उत्पादक कंपनी है. यह कंपनी 1879 में जाहांगीर बाजरिया और दोराबजी तातांबरोवाला द्वारा मुंबई (बॉम्बे) में स्थापित की गई थी. बॉम्बे डाइइंग ने अपनी शुरुआत में बहुत सारे उत्पादों का उत्पादन किया जैसे कि बोम्बे डाइइंग, सफेद वस्त्र और संगी रेशम के कपड़े. इसके बाद यह कंपनी वस्त्र उद्योग के अलावा गृहसामग्री, फर्निशिंग उत्पादों, टॉवल्स, बिस्तर चादरें, रेशम के धागे आदि का उत्पादन करने लगी. हालांकि, समय के साथ उद्योग में परिवर्तन आया और बॉम्बे डाइइंग ने वस्त्र उद्योग के अलावा आरामदायक चादरों, गृहसामग्री और संगठनित रूप से बिस्तर चादरों का उत्पादन शुरू किया. बॉम्बे डाइइंग वस्त्र, गृहसामग्री, बिस्तर चादरें, रेशम और टॉवल्स जैसे उत्पादों का विनिर्माण कर रही थी.

क्यों आर्थिक संकट से गुजर रहा बॉम्बे डाइंग

Bombay Dyeing, जैसे कई अन्य वस्त्र और गृहसामग्री कंपनियों के साथ, ने अपने सामूहिक वित्तीय स्थिति में कई सारे आर्थिक संकटों का सामना किया है. कुछ प्रमुख कारण इसमें शामिल हैं:

वस्त्र उद्योग की मुश्किलें: वस्त्र उद्योग में विवादित व्यापारिक और नैतिक मुद्दों के कारण, वस्त्र कंपनियों को बड़ी मुश्किलें हो रही हैं. निर्माताओं को अपनी उत्पादन प्रक्रिया में बदलाव करने और विकसित बाजार में स्थान बनाने की आवश्यकता हो रही है.

बढ़ते लागतों का सामना: बॉम्बे डाइइंग जैसी कंपनियों को कार्यालय, उपकरण, श्रमिकों के वेतन, और उपादान की बढ़ती लागतों का सामना करना पड़ता है, जो उनके मार्जिन्स को प्रभावित कर सकता है.

कंपटीशन: उद्योग में तीव्र कंपटीशन भी हो रहा है, और उत्पादकों को नवाचारी और मार्जिनस उत्पादों की पेशेवर पेशेवर प्रस्तावना देने की आवश्यकता हो रही है.

कर्ज: बॉम्बे डाइइंग जैसी कंपनियां अक्सर उद्योग के विकास के लिए उचित वित्तीय संसाधनों की तलाश में होती हैं और इसके लिए उधारणे का सहारा लेती हैं, जिससे कर्ज भी बढ़ सकता है.

पर्यावरणीय मुद्दे: वस्त्र उद्योग को पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जिम्मेदारी की ओर बढ़ते जिम्मेदारियों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे कुछ कंपनियों को उनके उत्पादन प्रक्रियाओं को सुधारने की आवश्यकता हो रही है.

कैसी है आज बाजार की स्थिति

एशियाई बाजारों में बड़े पैमाने पर मजबूती के रुख के बीच स्थानीय शेयर बाजार सेंसेक्स और निफ्टी बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए. स्थानीय शेयर बाजारों में लगातार 10वें दिन तेजी रही. बीएसई 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 304.06 अंक चढ़कर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 67,771.05 पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 97.65 अंक बढ़कर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 20,167.65 पर पहुंच गया. सेंसेक्स में टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, विप्रो, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर लाभ में रहे. वहीं बजाज फाइनेंस के शेयर नुकसान में रहे. अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा. अमेरिकी बाजार बुधवार को मिले जुले रुख के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 92.28 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,631.63 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें