21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहारः मुजफ्फरपुर के बागमती नदी में नाव पलटी, आठ स्कूली छात्र- छात्राएं समेत 12 लापता

दोपहर करीब एक बजे एसडीआरएफ की टीम नदी में तलाशी शुरू की, लेकिन बहाव तेज होने के कारण कुछ नहीं मिला. डीएम प्रणव कुमार, प्रभारी एसएसपी अरविंद प्रताप सिंह के साथ पूरा जिला प्रशासन व पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची

गायघाट प्रखंड के भटगामा घाट पर बागमती नदी में गुरुवार की सुबह 10: 20 बजे एक नाव पलट गयी. हादसे में मधुरपट्टी गांव से सवार होकर आये 32 लोग नदी में डूबने लगे. स्थानीय नाविकों व गोताखोरों की मदद से 20 को बचा लिया गया. 12 लोग लापता हैं. इसमें आठ स्कूली छात्र- छात्राएं शामिल हैं. नदी के दोनों तरफ नाव खींचने को लेकर बांधी गयी रस्सी के टूटने से यह हादसा हुआ. घटना के बाद मौके पर अफरा- तफरी मच गयी. नदी के दोनों तरफ करीब पांच किमी तक सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी. दोपहर करीब एक बजे एसडीआरएफ की टीम नदी में तलाशी शुरू की, लेकिन बहाव तेज होने के कारण कुछ नहीं मिला. डीएम प्रणव कुमार, प्रभारी एसएसपी अरविंद प्रताप सिंह के साथ पूरा जिला प्रशासन व पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. पटना से एनडीआरएफ के साथ और गोताखोरों को बुलाया गया. देर शाम तक नदी में डूबे लोगों की तलाश जारी थी. लेकिन, खबर लिखे जाने तक एक का भी पता नहीं चल पाया था.

Undefined
बिहारः मुजफ्फरपुर के बागमती नदी में नाव पलटी, आठ स्कूली छात्र- छात्राएं समेत 12 लापता 5
नाव पर छात्र-छात्राओं के अलावा राशन लेने वाले थे सवार

गुरुवार की सुबह करीब 10: 20 बजे मधुरपट्टी गांव से 32 लोगों को लेकर नाव भटगामा घाट के लिए निकली. इसमें अधिकांश हाइस्कूल के बच्चे व राशन लेने लेने वाले लोग सवार थे. नाविक हरि किशोर सहनी नाव खींचने के लिए बांधी गयी रस्सी के सहारे नाव को लेकर जा रहे थे. भटगामा घाट पर पहुंचते ही नाव घाट से टकरा गयी और रस्सी टूट गयी. इसके बाद नाव में सवार सभी बच्चे महिलाएं व बुजुर्ग डूबने लगे.

Undefined
बिहारः मुजफ्फरपुर के बागमती नदी में नाव पलटी, आठ स्कूली छात्र- छात्राएं समेत 12 लापता 6
लापता लोगों के नाम

1.रितेश कुमार(16) दसवीं का छात्र

2.बेबी कुमारी(15) दसवीं की छात्रा

3.सुस्मिता कुमारी (16)दसवीं की छात्रा

4.राधा कुमारी नौवीं(14) की छात्रा

5.कामिनी कुमारी (15)दसवीं की छात्रा

6.मो. वसीम(12) सातवीं का छात्र

7. मो. अजमत (04) मां के साथ राशन लेने जा रहा था

8. मो. शमशुल (40) राशन लेने जा रहा था

9. शाजदा प्रवीण (11) राशन लेने जा रही थी

10. शिवजी चौपाल (60) राशन लेने जा रहा था

11. गीता देवी (55) राशन लेने जा रही थी

(ये सभी मधुरपट्टी गांव के रहने वाले हैं)

Undefined
बिहारः मुजफ्फरपुर के बागमती नदी में नाव पलटी, आठ स्कूली छात्र- छात्राएं समेत 12 लापता 7

12. पिंटू सहनी (20) बचाने में डूबा

(यह भटगामा गांव का रहने वाला था)

इनको प्राथमिक उपचार के बाद भेजा गया घर

1. विपत खातून (48)

2. नसीमा खातून (15)

3. रेखा देवी (35)

4. रेखा देवी (40)

5. निखत परवीन (18)

6.शाहजहां (40)

7. निखत (40)

दसवीं का फॉर्म भरने जा रहे थे बच्चे

मधुरपट्टी गांव में हाइ स्कूल नहीं होने के कारण यहां के बच्चे बागमती नदी पार करके भटगामा होकर बेलौर यूएचएस स्कूल में पढ़ने जाते हैं. गुरुवार को 10 वीं का फॉर्म भरने के लिए सभी छात्र- छात्राएं घर से 1100- 1100 रुपये लेकर स्कूल के लिए निकले थे.

चार बच्चों को बचाने के बाद डूब गया पिंटू

भटगामा घाट के समीप का रहने वाला 20 वर्षीय पिंटू सहनी ड्राइवर है. वह गुरुवार की सुबह घर से निकला था कि देखा कि नाव पलट गयी है और लोग डूब रहे हैं. पिंटू खुद की जान की परवाह किये बिना ही बागमती नदी में कुद गया. चार बच्चों की जिंदगी बचायी. फिर, खुद गहरे पानी में जाने से डूब गया. पिंटू सहनी का भाई भोगेंद्र सहनी का रो- रोकर बुरा हाल था.

Undefined
बिहारः मुजफ्फरपुर के बागमती नदी में नाव पलटी, आठ स्कूली छात्र- छात्राएं समेत 12 लापता 8

गायघाट प्रखंड के बलौर पंचायत का वार्ड नंबर चार नदी की दूसरी तरफ है. वहां से लोग सुबह नाव से आ रहे थे. बागमती नदी में तेज धारा होने से यह दुर्घटना हुई है. एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम डूबे लोगों की तलाश कर रही है. नाव पर कितने लोग सवार थे इसका सही आंकड़ा नहीं मिल पा रहा है. एक – एक घर सत्यापन कराया जा रहा है. बचाये गये सात लोगों को प्राथमिकी उपचार के बाद घर भेजा गया है.

प्रणव कुमार, डीएम, मुजफ्फरपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें