हम लेकर आए हैं लेटेस्ट और ईजी मेहंदी डिजाइन जो लगाने में बेहद आसान हैं और इसे आप खुद अपने हाथों के अलावा दूसरों के हाथों में लगा सकते हैं .
ऐसा माना जाता है कि किसी महिला का पति जितना अधिक उससे प्यार करता है उसकी मेहंदी का रंग उतना ही गहरा रचता है. तीज 2023 के शुभ अवसर पर आप भी अपने े हाथों पर भरी हुई मेहंदी के खूबसूरत डिजाइन यहां से देखकर लगा सकती हैं
हरतालिका तीज के लिए आपके लिए भरे हाथों वाली ये डिजाइन बेहद खूबसूरत हैं.और लगाने में भी काफी आसान है.
छोटे-छोटे फूल और पत्तियों के जोड़ से बनी ये डिजाइन बहुत ही सुंदर हैं.
अगर तीज पर लगाने के लिए अबतक बैक हैंड डिजाइन नहीं चुना है तो इसे ट्राई करें.
फूलों के डिजाइन वाली फुल हैंड मेहंदी डिजाइन में ये बेस्ट डिजाइन है. जो वाकई आकर्षक है.
अगर आपको अरेबिक डिजाइन पसंद है तो इसे आप आसानी से लगा सकती हैं. जो साड़ी हो या लहंगा सबके साथ ट्रेंडी लुक क्रिएट करेगा.
बैक हैंड मेहंदी डिजाइन में ऐसे डिजाइन हाथों पर रचने के बाद बहुत अच्छे लगते हैं.
हरतालिका तीज पर बैक हैंड में भी भरी हुई मेहंदी डिजाइन चाहती हैं तो इसे जरूर सलेक्ट करें
मेहंदी के ये डिजाइन लगाने में आसान होने के साथ ही बहुत ही सुंदर हैं. इस हरतालिका तीज पर लगाएं. और सबकी वाहवाही पाएं.
अगर बनारसी साड़ी पहनना है तो उसके साथ हरतालिका तीज के लिए फुल हैंड मेहंदी की ये डिजाइन बहुत ही खूबसूरत हैं. लगाने में थोड़ा टाइम जरूर लगेगा लेकिन जब रचेगी तो नजरें नहीं हटेंगी.
Also Read: Hartalika Teej 2023 : हरतालिका तीज पर इन घरेलू उपायों से निखारें अपना सौंदर्य, कुछ ऐसे तैयार करें उबटन