पटना. बालू के अवैध कारोबार और मनीलाउंड्री के आरोप में फंसे जदयू विधान पार्षद राधाचरण सेठ को बेउर जेल भेज दिया गया है. वे 14 दिनों तक न्यायिक हिरासत के तहत जेल में रहेंगे.इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. जहां से प्रवर्तन निदेशालय (इडी) पूछताछ के लिए उन्हें रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी. इडी ने राधाचरण सेठ को बुधवार को करीब 15 घंटे चली छापामारी के बाद आरा से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद उन्हें पटना लाया गया.
सेठ के वकील ने कहा उन्हें कई बीमारियां हैं,लिहाजा उन्हें मेडिकल वार्ड में रखे
इडी सूत्रों की माने तो इडी की एक विशेष टीम ने राधाचरण से पूरी रात राजस्व चोरी और बालू के अवैध कारोबार से धन उगाही से संबंधित सवाल पूछे.इस बीच सेठ लगातार अपने बीमार होने की बात दोहराते रहे. सूत्र बताते हैं कि वे बार-बार बाथरूम जाने की अनुमति भी मांगते. करीब 12 घंटों तक किस्तों में पूछताछ की गयी.इसके बाद गुरुवार की दोपहर बाद गिरफ्तार सेठ को लेकर इडी अधिकारियों की टीम एमपी-एमएलए कोर्ट पहुंची.कोर्ट ने इस मामले को ध्यान पूर्वक सुना.
राधाचरण को कई बीमारियां हैं
कोर्ट फैसला सुनाती इसके पहले आरोपी के वकील ने कहा कि राधाचरण को कई बीमारियां हैं और रात से उन्हें सीने में दर्द भी है. वकील का कोर्ट से आग्रह था कि उन्हें जेल के सामान्य वार्ड में न रखकर मेडिकल वार्ड में रखा जाए.इडी के वकील ने इस मांग का कोई विरोध नहीं किया. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि जेल के डाक्टर राधाचरण की जांच करेंगे. अगर उन्हें किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होगी तो वैसी स्थिति में उन्हें मेडिकल वार्ड में रखा जाए. कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों तक न्यायिक हिरासत में रखने का फैसला सुनाया.
Also Read: अमित शाह का मिथिला और सीमांचल दौरा 16 सितंबर को, बिहार में होगा चुनावी शंखनाद
ईडी ने उनसे कई घंटो तक पूछताछ भी की थी
आय से अधिक संपत्ति मामले में जदयू एमएलसी राधाचरण साह को ईडी ने बीते बुधवार को गिरफ्तार किया था. राधाचरण की गिरफ्तारी आरा के उनके फार्म हाउस से हुई थी, जहां ईडी ने उनसे कई घंटो तक पूछताछ भी की थी. राधाचरण साह पर बालू के अवैध कारोबार और टैक्स चोरी से लेकर गलत तरीके से संपत्ति अर्जित करने के कई आरोप हैं. जिसको लेकर केंद्रीय ऐंजियों ने कई बार जदयू एमएलसी के ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है. छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज भी जांच टीम के हाथ लगे थे.
बेटे कन्हैया से ईडी दफ्तर में हुई थी पूछताछ
इससे पहले पटना में कई दिनों तक राधाचरण साह और उनके बेटे कन्हैया से ईडी दफ्तर में पूछताछ हुई थी. जिसके बाद बुधवार को आरा स्थित उनके फार्म हाउस से ईडी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. राधाचरण साह को गिरफ्तारी के बाद रात भर पटना की ईडी ऑफिस में रखा गया था. गुरुवार की सुबह ईडी की टीम ने राधाचरण साह को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया. जहां से अदालत ने जेडीयू एमएलसी को न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया.