12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार पर पीएम मोदी का हमला- गोबर में भी जो भ्रष्टाचार करे, उसकी मानसिकता क्या होगी?

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार बीते 9 वर्षों में देश भर के गरीब परिवारों को करीब चार करोड़ घर देना चाहती थी, हम चाहते थे कि छत्तीसगढ़ के भी गरीब परिवारों को पीएम आवास योजना का लाभ मिले, लेकिन कांग्रेस की सरकार यहां छत्तीसगढ़ के गरीबों के पक्के घर नहीं बनने दे रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायगढ़ की विजय संकल्प रैली में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर सीधा हमला करते हुए कहा है कि जो गाय के गोबर में भी भ्रष्टाचार करे, उसकी मानसिकता क्या होगी, यह बताने की जरूरत नहीं है. प्रधानमंत्री आवास योजना कांग्रेस के नेताओं की तिजोरी भरती है. कांग्रेस छत्तीसगढ़ के विकास में बाधक बनी हुई है और हवा-हवाई बातों में जुटी रहती है. कांग्रेस छत्तीसगढ़ का उपयोग एटीएम की तरह कर रही है.

रायगढ़ के कोड़ातराई में बीजेपी की विजय शंखनाद रैली

अपने छत्तीसगढ़ प्रवास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को रायगढ़ के कोड़ातराई में बीजेपी की विजय शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार के प्रयासों के बाद छत्तीसगढ़ की पहचान आज विकास कार्यों की वजह से हो रही है. दिल्ली की बीजेपी सरकार छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है, लेकिन यहां जो कांग्रेस की सरकार है, वह विकास के काम में नहीं बल्कि सिर्फ हवा-हवाई बातें और दावों में जुटी रहती है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार के न होने का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. जब से बीजेपी सरकार गई और जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, सबसे बड़ा नुकसान छत्तीसगढ़ के भाई और बहनों को हुआ है, छत्तीसगढ़ के नौजवानों को उठाना पड़ा है.

विकास में बाधक बन रही छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार बीते 9 वर्षों में देश भर के गरीब परिवारों को करीब चार करोड़ घर देना चाहती थी, हम चाहते थे कि छत्तीसगढ़ के भी गरीब परिवारों को पीएम आवास योजना का लाभ मिले, लेकिन कांग्रेस की सरकार यहां छत्तीसगढ़ के गरीबों के पक्के घर नहीं बनने दे रही है. महिला कल्याण हो, पीएम सम्मान निधि योजना हो, हर घर जल योजना हो, गरीब कल्याण से लेकर युवा कौशल और रोजगार की हर योजना में कांग्रेस ने यहां की सरकार ने छत्तीसगढ़ को बहुत पीछे पहुंचा दिया है. श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस जिस तरह घोटाले की राजनीति करती है, उससे सिर्फ अपने नेताओं की तिजोरी भरती है. गरीब के कल्याण में भले पीछे हो, लेकिन भ्रष्टाचार में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार लगातार आगे बढ़ रही है. मैं तो सोच भी नहीं सकता हूं, देशवासी भी सोच नहीं सकते, गरीब से गरीब इंसान भी सोच नहीं सकता, आप कल्पना करिए अगर कोई गाय के गोबर में भी भ्रष्टाचार करे तो उसकी मानसिकता क्या होगी?

कांग्रेस ने किया था शराबबंदी का वादा, शराब की बिक्री में भी किया घोटाला

पीएम मोदी ने कहा कि आज की सत्ताधारी पार्टी ने छत्तीसगढ़ की बहनों से वादा तो किया था शराबबंदी का, लेकिन कांग्रेस ने शराब की बिक्री में भी घोटाला कर दिया. छत्तीसगढ़ खनिज संपदा से संपन्न है. केंद्र की बीजेपी सरकार ने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड योजना बनाई, जिसमें जिन जिलों में खनिज संपदा निकलती है, इसका एक हिस्सा उसी क्षेत्र में विकास के लिए खर्च किया जाए. हम चाहते थे कि हमारे आदिवासी भाइयों-बहनों को इसका सबसे ज्यादा लाभ मिले लेकिन यहां की भ्रष्टाचारी कांग्रेस सरकार ने उसको भी नहीं छोड़ा.

झूठे प्रचार और आकंठ भ्रष्टाचार ही छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की पहचान

प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा को लूटकर कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस के एटीएम की तरह उपयोग किया. झूठा प्रचार और आकंठ भ्रष्टाचार, यही छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की पहचान है. कांग्रेस के लोग तो कहते हैं, बहुत सालों के बाद मौका मिला है, इसके बाद मिलने वाला भी नहीं है. यही समय है, जितना लूट सको लूट लो. 50 साल से भी पहले कांग्रेस ने देश से गरीबी हटाने की गारंटी दी थी, इंदिरा जी के जमाने में गरीबी हटाने की बातें कर रहे थे. कांग्रेस तब भी हर चुनाव इसी गारंटी पर लड़ती थी और आज भी इसी गारंटी पर लड़ती है. अगर कांग्रेस काम करती तो मोदी को इतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती.

Also Read: छत्तीसगढ़ में विजय शंखनाद रैली में कांग्रेस पर बरसे नरेंद्र मोदी, पढ़ें पीएम के भाषण की बड़ी बातें

मोदी ने दी थी गरीबों को सशक्त बनाने की गारंटी, परिणाम सामने है

पीएम ने कहा कि मोदी ने गारंटी दी थी कि देश के गरीबों को सशक्त बनाऊंगा. आज आप इसके परिणाम देख रहे हैं. 5 वर्षों में ही साढे 13 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर आए हैं. यह इसलिए हुआ, क्योंकि बीजेपी सरकार ने गरीबों के हित में योजनाएं बनाई. बीजेपी ने गरीबों को गरीबी से लड़ने के लिए जरूरी साधन भी दिए, सामर्थ्य दिया, बीजेपी ने सरकारी योजनाओं से बिचौलियों और लुटेरों को बाहर निकाला. हमने यह सुनिश्चित किया कि लाभार्थियों तक पूरा लाभ पहुंचे. आज आप देखिए, मुफ्त राशन हर लाभार्थी तक, हर गरीब तक बिना किसी घोटाले के पहुंच रहा है. आयुष्मान भारत योजना के तहत छत्तीसगढ़ के लाखों गरीब परिवारों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिली है.

विजय शंखनाद रैली की झलकियां

  • रायगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी ने सभा स्थल में रथ पर सवार होकर प्रदेश किया.

  • छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के साथ जनता के बीच से अभिवादन स्वीकार करते हुए मंच पर पहुंचे पीएम मोदी

  • लाखों की संख्या में उपस्थित लोगों ने मोबाइल का टॉर्च जलाकर पीएम मोदी का किया स्वागत

  • भारी बारिश के बावजूद पीएम मोदी को सुनने के लिए रायगढ़ में उमड़ा जनसैलाब

  • प्रधानमंत्री मोदी ने पोला त्योहार के अवसर पर बैलों का पूजन करके कार्यक्रम की शुरुआत की

  • नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल व सांसद गोमती साय ने पारंपरिक खुमरी पहनाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया

  • बीजेपी प्रत्याशी रामविचार नेताम, लखन देवांगन, सरला कोसरिया, महेश साहू, हरिश्चंद्र राठिया ने झारा शिल्प से निर्मित जी-20 मोमेंटो से पीएम मोदी का स्वागत किया

गरीबों को मुफ्त में दिए गैस सिलेंडर

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि जो कभी गैस सिलेंडर की कल्पना नहीं कर सकते थे, उन सबको गैस कनेक्शन मुफ्त में पहुंचा है. अभी कुछ दिन पहले ही उज्ज्वला गैस सिलेंडर 400 रुपए सस्ता किया गया है. कल ही केंद्र सरकार ने 75 लाख नए उज्ज्वला कनेक्शन देने की मंजूरी दी है. कोई भी कनेक्शन से वंचित रह ना जाए, उसकी भी चिंता हमने शुरू कर दी है. आज इसका बड़ा लाभ हमारी सब छत्तीसगढ़ की बहनों-बेटियों को मिल रहा है. श्री मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अच्छी सड़कों, अच्छी रेल व्यवस्था, बिजली की सुविधा बहुत जरूरी है, जब दिल्ली और रायपुर, दोनों जगह बीजेपी सरकार होगी तब ऐसी सुविधाएं तेजी से गांव तक पहुंच पाएगी, गरीबों तक पहुंचेगी.

आदिवासी माता-बहनों को सिकल सेल से मुक्ति दिलाकर रहेंगे : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जिन परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है, वे सारी परियोजनाएं छत्तीसगढ़ को नई ऊर्जा व और ताकत देगी. छत्तीसगढ़ के गरीबों का कल्याण करने की ताकत देगी. कुछ साथियों को सिकलसेल काउंसलिंग कार्ड भी दिया गया. सिकलसेल एनीमिया एक ऐसी बीमारी है जो माता-पिता से बच्चों तक जाती है. आदिवासी परिवारों में यह बहुत बड़ी चुनौती रही है. आदिवासी युवाओं के स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन को प्रभावित करता है. इसलिए बीजेपी सरकार ने पहली बार इससे मुक्ति के लिए सिकल सेल सेफ्टी के लिए हर आदिवासी भाइयों-बहनों, बच्चों को मदद करने के लिए एक राष्ट्रीय अभियान शुरू किया है. इसके तहत आने वाले तीन वर्षों में 7 करोड़ लोगों को इस योजना से लाभ पहुंचाने का हमने संकल्प लिया है. आदिवासी माता और बहनों को सिकल सेल से मुक्ति दिला कर रहेंगे.

Also Read: PHOTO: विजय शंखनाद रैली में गरजे पीएम मोदी, कहा- छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा को कांग्रेस का एटीएम बना दिया

श्री मोदी ने कहा कि बीजेपी की प्राथमिकता छोटे किसान, आदिवासी किसान हैं. बीजेपी का निरंतर प्रयास है कि छोटे किसानों की उपज और वनोपज को उसकी वाजिब कीमत मिले, उन्हें अधिक-से-अधिक दाम मिले. अभी दिल्ली में जी-20 के लिए जो मेहमान आए हुए थे, उनको हमारी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रात्रि भोज दिया था जिसमें दुनिया के बड़े-बड़े नेता भोजन के लिए पधारे थे और हमारी राष्ट्रपति ने उन्हें कोदो, कुटकी, रागी के बने व्यंजन खिलाए, जो हम अपने परिवारों में खाते हैं. जिसे मोटा अनाज कहा जाता है, जिसे आजकल श्री अन्न कहते हैं, वह जो हमारे छोटे-छोटे किसान छोटे-छोटे जमीन के टुकड़ों में उगाते हैं, जो मेरे आदिवासी भाई-बहन उगाते हैं, हमने इन मोटे अनाजों से बड़े-बड़े नेताओं का स्वागत किया.

नौ वर्षों में दर्जनों वनोपज को समर्थन मूल्य के दायरे में लाए

उन्होंने कहा कि भारत का श्रीअन्न, आज के खेतों में उगने वाला श्रीअन्न विश्व की पोषण और पौष्टिक सुरक्षा का ब्रांड बने, यह मोदी का मिशन है. हमारे आदिवासी भाई बहन जंगल से जो उत्पाद इकट्ठा करते हैं, ऐसे उत्पादों के लिए भी बीजेपी प्रतिबद्ध है. इसलिए बीते 9 वर्षों में दर्जनों वनोपजों को समर्थन मूल्य के दायरे में लाया गया. सैकड़ों वन धन केंद्र बनाए गए. इससे इन वन उत्पादों को भी अधिक कीमत मिलनी तय हुई. मुझे खुशी है कि वन धन केंद्रों में बड़ी संख्या में आदिवासी बहन-भाइयों को रोजगार मिल रहा है. आदिवासी बहनों के सैकड़ों स्वयं सहायता समूह वन धन योजना से जुड़े हैं.

सनातन संस्कृति को खत्म करना चाहता है घमंडिया गठबंधन

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की यह भूमि भगवान श्रीराम का ननिहाल है. आज इस पवित्र भूमि पर मैं आप सभी को हमारी आस्था, हमारे देश के खिलाफ हो रही साजिश के प्रति जागरूक करना चाहता हूं. जिन लोगों को आप सभी ने पिछले नौ साल से केंद्र सरकार से बाहर कर रखा है, जो लोग लगातार चुनाव हार रहे हैं, वे लोग आपसे कितनी नफरत से भर गए हैं कि उन्होंने आपकी पहचान, आपकी संस्कृति के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है. इन लोगों ने मिलकर एक अलायंस बनाया, जिसे घमंडिया गठबंधन भी कहते हैं. अब अलायंस ने कहा है कि वह भारत की सनातन संस्कृति को समाप्त करके रहेगा. यानी वह संस्कृति, जिसने हजारों साल से भारत को एक किए हुए है, सत्ता के लालच में ये लोग अब उसे तोड़ना चाहते हैं.

Also Read: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ को दी 3506 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात

सनातन संस्कृति के बारे में भी बोले पीएम मोदी

नरेंद्र मोदी ने कहा कि सनातन संस्कृति तो वह है, जिसमें भगवान राम ने शबरी को मां कहकर उनके जूठे बेरों को खाने का आनंद लिया था. सनातन संस्कृति वह है, जहां राम वनवासियों को, निषादराज गुहा को अपने भाई से बढ़कर बताते हैं. सनातन संस्कृति वह है, जहां भगवान राम नाव चलाने वाले केवट को गले लगाकर धन्य हो जाते हैं. सनातन संस्कृति वह है, जिसमें वानरों की सेना श्रीराम की शक्ति बढ़ाकर लंका विजय का कारण बनती है. सनातन संस्कृति वह है, जो किसी परिवार में हुए जन्म को नहीं, बल्कि व्यक्ति के कर्म को प्रधानता देती है.

महात्मा गांधी से स्वामी विवेकानंद तक को प्रेरित करती थी सनातन संस्कृति

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी से स्वामी विवेकानंद तक, अहिल्याबाई होल्कर से लेकर मीराबाई तक, हजारों हजार साल से यह सनातन धर्म, सनातन संस्कृति हर किसी को प्रेरित करती रही है. यह सनातन संस्कृति है, जो संत रविदास और संत कबीर दास को संत शिरोमणि कहकर हमारा गौरव बढ़ाती है. हमारे यहां छत्तीसगढ़ में भी बहुत बड़े स्वतंत्रता सेनानी हुए हैं- श्यामलाल सोम, जिन्हें प्रथम जंगल सत्याग्रही कहा जाता है. उनका जीवन भी सनातन से ही प्रेरित था. हमारे छत्तीसगढ़ के ही सहित रामदीन गौड़ का नाम भी सनातन का प्रतिबिंब है. ऐसी संस्कृति, सनातन संस्कृति को समाप्त करने का ऐलान अलायंस के लोगों ने किया है. छत्तीसगढ़ के लोगों को, देश के लोगों को ऐसे लोगों से सतर्क रहना होगा, जो भारत की हजारों साल से चली आ रही संस्कृति को समाप्त करना चाहते हैं.

आज पूरी दुनिया में भारत की धूम : नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत की धूम है. दुनिया भारत देश में अपनी संभावना को तलाश रही है, लेकिन यहां कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार केंद्र के काम में रोड़े अटकाने का काम कर रही है. इससे छत्तीसगढ़ में इसका लाभ नहीं मिल पाएगा. छत्तीसगढ़ के युवाओं को यहीं पर बेहतर रोजगार मिले, छत्तीसगढ़ निवेश आकर्षित करने में अग्रणी हो, इसके लिए यहां पर बीजेपी की सरकार बनना आवश्यक है. यह जो समय खड़ा है, इसको छत्तीसगढ़ को चूकना नहीं है. छत्तीसगढ़ को अटल जी ने जिस भाव के साथ बनाया है, मोदी को इस भाव के साथ विकसित छत्तीसगढ़ बनाने का अवसर हमें दें. छत्तीसगढ़ के पास अपार संपदा है. हमें इसे बीजेपी का कमल खिलाकर समर्पण और संकल्प से जोड़ना है. आप इतनी बड़ी संख्या में आए हैं, बारिश के बावजूद हम सबको आशीर्वाद देने के लिए आए, इसके लिए हम सभी आप सभी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हैं.

Also Read: छत्तीसगढ़ : बीजेपी की ‘परिवर्तन यात्रा’ में 84 सार्वजनिक सभाएं, 85 स्वागत सभाएं और 7 रोड शो होंगे

आज दुनिया कह रही- भारत का चंद्रयान सबसे बढ़िया

प्रधानमंत्री ने कहा कि जैसे हमारे छत्तीसगढ़ के लोग कहते हैं कि छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया, वैसे ही आज दुनिया के लोग कह रहे हैं भारत का चंद्रयान सबसे बढ़िया. इन सफलताओं के बीच भारत ने जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया. सफल जी-20 शिखर सम्मेलन हर देशवासियों की तपस्या का परिणाम है. 140 करोड़ भारतीयों के परिश्रम का परिणाम है. अपनी जड़ों से जुड़े रहने की वजह से भारत इतना बड़ा काम कर पाया है. जो वंचित है, उसे वरीयता देना, यही आज के भारत की प्राथमिकता है. गरीबों, वंचितों, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों की आवाज दबी हुई थी, उनके सपनों को हमने अपने संकल्प में बदला है.

विजय शंखनाद रैली में ये भी रहे मौजूद

सभा में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन, केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष सरला कोसरिया व भूपेंद्र सिंह सवन्नी, सांसद गोमती साय, गुहाराम अजगले, पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर, विधायक सौरभ सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, बीजेपी जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, महासमुंद जिला अध्यक्ष व पूर्व संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी, बीजेपी प्रत्याशी लखनलाल देवांगन, हरीशचंद्र प्रतापसिंह राठिया, महेश साहू व अन्य उपस्थित थे.मंच संचालन प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने और धन्यवाद ज्ञापन सांसद गोमती साय ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें