सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी नीरज सिन्हा को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) का अध्यक्ष नियुक्त किया है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. श्री सिन्हा को 27 सितंबर के प्रभाव से इस पद पर नियुक्त किया गया है.
वह पदभार ग्रहण करने की तिथि से अधिकतम 65 वर्ष की आयु तक इस पद पर कार्यरत रहेंगे. उनकी जन्म तिथि आठ जनवरी 1962 है. फिलहाल भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी सुधीर त्रिपाठी जेएसएससी के अध्यक्ष पद पर आसीन हैं. उनका कार्यकाल 26 सितंबर को समाप्त हो रहा है. जेएसएससी के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री सिन्हा झारखंड कैडर के आइपीएस अधिकारी रहे हैं.
वह रांची में वरीय पुलिस अधीक्षक के पद से लेकर राज्य के पुलिस महानिदेशक के पद पर अपनी सेवा दे चुके हैं. दो माह पूर्व वह पुलिस महानिदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. श्री सिन्हा दूसरे सेवानिवृत्त आइपीएस अधिकारी हैं, जिन्हें यह पद मिला है. इसके पहले नेयाज अहमद को इस पद पर नियुक्त किया गया था.