25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur Boat Accident: ग्रामीणों में आक्रोश, 80 साल में सैकड़ों लोगों की गयी जान, लेकिन नहीं बना पुल

Muzaffarpur Boat Accident मुजफ्फरपुर नाव हादसा अब नेता आयेंगे, आश्वासन देंगे. फिर, चार लाख का चेक थमा कर चले जाएंगे. और हम और हमारा परिवार फिर से नदी में डूबकर मरते रहेंगे.

अजीत/ सुमित, मुजफ्फरपुर
बागमती नदी में मधुरपट्टी गांव से भटगामा जाने के दौरान हुए नाव हादसे के बाद से तीन गांव के लोगों में सरकार व प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश है. ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक को खरी-खोटी भी सुनायी. एक बुजुर्ग ने कहा कि मेरी उम्र करीब 85 साल की है. जब से हम होश संभाले अब तक सैकड़ों लोगों की जान चली गयी. लेकिन, बागमती नदी पर कोई पुल नहीं बन पाया. मधुरपट्टी गांव ही नहीं, जाता- कांटा, सुस्त, पागा, राम नगर, थोक बुदिया, मुन्नी लोहरका से पूसा तक के लोग भी भटगामा जाने के लिए नाव का प्रयोग करते हैं.

नदी पर 24 घंटे नाविक मौजूद रहता है. मधुरपट्टी गांव के लोगों का कहना है कि हर साल करीब 700 परिवार नाविकों को अपने- अपने घर से 20 किलो अनाज देता है. अगर, सरकार पुल का निर्माण करवा देती तो आज यह हादसा नहीं होता. अब नेता आयेंगे, आश्वासन देंगे. फिर, चार लाख का चेक थमा कर चले जाएंगे. और हम और हमारा परिवार फिर से नदी में डूबकर मरते रहेंगे. इस घाट पर पुल बनाने की मांग हमेशा उठती रही है. हर चुनाव में नेता चुनावी वादा तो करते रहते हैं, लेकिन चुनाव समाप्त होते ही पुल निर्माण का वादा भूल जाते हैं.

10 किमी घूम कर जाना पड़ता है गांव

मधुरपट्टी गांव का मुख्य सड़क से दूरी काफी घूमकर बेनीबाद होते हुए 10 किमी पड़ता है. मधुरपट्टी पंचायत का मुख्यालय, माध्यमिक विद्यालय, जनवितरण की दुकान सभी बेलौर में है. सड़क मार्ग से इन जगहों पर जाने में दस से 15 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी. इसी कारण यहां के ग्रामीण, स्कूली बच्चे नदी के माध्यम से ही नाव द्वारा आना जाना करते हैं. बाढ़ व बरसात में बागमती अपने रौद्र रूप में रहती है फिर भी लोग अपना जान जोखिम में डालकर नाव से ही आना जाना करते हैं.

डीएम से ग्रामीणों ने लगायी पुल निर्माण के लिए गुहार

जिलाधिकारी प्रणव कुमार एसडीआरएफ की बोट से नदी के दूसरे साइड मधुरपट्टी गये. यहां पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात की. उनको हर संभव मदद का भरेासा दिलाया. इस दौरान ग्रामीणों ने डीएम से मांग किया कि यहां पुल का निर्माण करा दिया जाए, ताकि हमारे परिवार का भविष्य व वर्तमान पानी में डूबकर खत्म ना हो जाए .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें