17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह-पचंबा पथ बनेगा फोरलेन, 39.17 करोड़ की मिली स्वीकृति

पथ निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव ने प्रधान लेखाकार को स्वीकृति आदेश की प्रति भेजी है. जिसमें बताया गया है कि पथ के फोरलेन बनाने के लिए 39,16,63,300 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है. इस प्रस्ताव पर मंत्री परिषद ने भी अपनी स्वीकृति दे दी है.

गिरिडीह-पचंबा के बीच यात्रा करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है. शीघ्र ही उक्त पथ का चौड़ीकरण किया जायेगा. यह पथ वर्तमान में टू लेन है, लेकिन इस राजकीय उच्च पथ को फोरलेन बनाने के लिए पथ निर्माण विभाग ने 39.17 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है. काफी लंबे समय से पथ के चौड़ीकरण की मांग की जा रही थी. गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू की पहल के बाद पथ निर्माण विभाग ने पथ के फोरलेन निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए इसे शीघ्र चालू करने का निर्देश अधिकारियों को जारी किया है.

2024-25 में पथ निर्माण पूर्ण करने का लक्ष्य

पथ निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव ने प्रधान लेखाकार को स्वीकृति आदेश की प्रति भेजी है. जिसमें बताया गया है कि पथ के फोरलेन बनाने के लिए 39,16,63,300 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है. इस प्रस्ताव पर मंत्री परिषद ने भी अपनी स्वीकृति दे दी है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में फोरलेन निर्माण का 60 प्रतिशत भौतिक लक्ष्य प्राप्त करना होगा, जबकि शेष 40 प्रतिशत का निर्माण कार्य वित्तीय वर्ष 2024-25 में पूर्ण कर लेना होगा. संयुक्त सचिव ने पथ निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को निर्देश दिया है कि वे प्रतिमाह नियमित रूप से प्रगति कार्य की समीक्षा करेंगे.

नेताजी चौक से पंचबा कल्याणडीह तक बनेगी सड़क

पथ निर्माण विभाग ने गिरिडीह-जमुआ पथ पर 5.700 किमी चौड़ीकरण का निर्णय लिया है. शास्त्रीनगर मोड़ के पास स्थित नेताजी चौक से पचंबा के पास चित्तरडीह मोड़ तक नये सिरे से फोरलेन सड़क का निर्माण होगा. जिसमें डिवाइडर भी बनाना है. राजकीय उच्च पथ संख्या 13 के 1.110वें किलोमीटर से 6.810वें किलोमीटर तक नये सिरे से सड़क निर्माण को चिह्नित कर अविलंब निर्माण कार्य शुरू करने का विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.

Also Read: गिरिडीह के सीमेंट फैक्ट्री में पुलिस ने मारा छापा, चार ट्रैक्टर पत्थर जब्त, फैक्ट्री मालिक फरार

दो दिनों में निकलेगा फोरलेन रोड का टेंडर : विधायक

गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने बताया कि पथ निर्माण विभाग से प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर निकालने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. दो दिनों के अंदर फोरलेन सड़क के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया जायेगा और तमाम विभागीय प्रक्रिया पूरी करने के बाद इसी वित्तीय वर्ष में सड़क बनाने का काम भी शुरू हो जायेगा. उन्होंने कहा कि लंबे समय से गिरिडीह से पचंबा के बीच रहने वाले लोगों की मांग सड़क चौड़ीकरण की थी. अब लोगों का यह सपना पूरा हो सकेगा और जाम की समस्या से भी लोगों को मुक्ति मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें