झारखंड चेंबर चुनाव को लेकर नाम वापसी के अंतिम दिन गुरुवार को चार लोगों ने नामांकन वापस लिया. इनमें विनय छापड़िया, अमित कुमार अग्रवाल, आस्था किरण और पीयूष पोद्दार शामिल हैं. वहीं, डिन नंबर नहीं देने के कारण चार अन्य प्रत्याशी गौरव गुप्ता, नरेश केडिया, संजय कुमार और विक्की सेठ का नामांकन रद्द कर दिया गया.
चुनाव पदाधिकारी ललित केडिया और पवन शर्मा ने कहा कि कुल 39 प्रत्याशी कार्यकारिणी समिति का चुनाव लड़ेंगे. अंतिम रूप से इसकी सूची जारी कर दी गयी है. 24 सितंबर को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में कार्यकारिणी और क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का चुनाव होगा.
क्षेत्रीय उपाध्यक्षों के पद के लिए साउथ और नॉर्थ छोटानागपुर प्रमंडल में दो नामांकन मिलने के कारण चुनाव होगा. साउथ छोटानागपुर से अमित माहेश्वरी एवं राजेश महतो और नॉर्थ छोटानागपुर से अमित साहू व जितेंद्र प्रसाद मैदान में हैं. जबकि, चार प्रमंडल कोयलांचल में प्रदीप अग्रवाल, पलामू में आकर्ष आनंद, कोल्हान में नितिन प्रकाश व संताल परगना में प्रीतम गाडिया ने अकेले नामांकन किया है. इस कारण इन जगहों पर ये निर्विरोध क्षेत्रीय उपाध्यक्ष चुन लिये जायेंगे.
शर्मा, अनिल अग्रवाल, अनीश बुधिया, अनीश कुमार सिंह, बिनोद कुमार बक्शी, ब्रजेश कुमार, डॉ अभिषेक रामाधीन, ज्योति कुमारी, किशोर मंत्री, मुकेश कुमार अग्रवाल, नवीन कुमार अग्रवाल, नवजोत अलंग, पारस कुमार जैन, परेश गट्टानी, प्रवीण लोहिया, राहुल साबू, राजीव कुमार वर्मा, राजीव कुमार, राम बांगड़, रोहित अग्रवाल, रोहित पाेद्दार, साहित्य पवन, शैलेश अग्रवाल, संजय अखौरी, संजय सिंह, संतोष उरांव, शैलेंद्र सुमन, शैलेश्वर दयाल सिंह, श्रवण कुमार, सुमित कक्कड़, सुनील केडिया, सुनील अग्रवाल, सुनील सरावगी, विकास विजयवर्गीय, विमल फोगला, विशाल पोद्दार एवं विवेक अग्रवाल कार्यकारिणी का चुनाव लड़ेंगे.