16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: के के पाठक के नये फरमान जानिए, लगातार 3 दिन स्कूल नहीं जाने वाले छात्राें का विद्यालय से अब कटेगा नाम

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक गुरुवार को सीमांचल के स्कूलों का निरीक्षण कर रहे थे. पूर्णिया में स्कूलों का निरीक्षण करने के समय उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि अगर लगातार तीन दिनों तक कोई छात्र स्कूल नहीं आए तो उसका नाम काट दें.

KK Pathak News: बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक गुरुवार को सीमांचल क्षेत्र में स्कूलों का निरीक्षण कर रहे थे. पूर्णिया और अररिया के सरकारी स्कूल में के के पाठक पहुंचे. उनके आगमन को लेकर शिक्षा विभाग के कर्मी, पदाधिकारी वगैरह अलर्ट मोड में दिखे. वहीं के के पाठक ने निरीक्षण के दौरान नया फरामन जारी किया और निर्देश दिया कि अगर कोई विद्यार्थी स्कूल से लगातार तीन दिन अनुपस्थित रहे तो उसका नाम काट दिजिए.

स्कूल से लगातार तीन दिन अनुपस्थित रहनेवाले छात्रों का कटेगा नाम

पूर्णिया प्रमंडल के दौरे पर पहुंचे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने निर्देश दिया है कि तीन दिनों तक लगातार अनुपस्थित रहनेवालों छात्रों का नाम स्कूल से काट दिया जायेगा. पाठक गुरुवार को पूर्णिया के विभिन्न सरकारी स्कूलों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पूर्णिया के सिटी स्थित राजकीयकृत राजा पृथ्वी चंद उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे. उन्होंने विद्यालय के लैब, क्लासरूम और शौचालय का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य से छात्रों की उपस्थिति की जानकारी ली. उन्होंने प्राचार्य को निर्देश दिया कि लगातार तीन दिन से अधिक अनुपस्थित रहने वाले छात्रों का नाम स्कूल से काट दें. पढ़ाई को लेकर कोई समझौता नहीं किया जायेगा.

लैब, क्लासरूम, शौचालय का लिया जायजा

अपर मुख्य सचिव ने विद्यालय का क्लास रूम, प्रयोगशाला, शौचालय के साथ अन्य व्यवस्था का जायजा लिया. अपर मुख्य सचिव ने स्कूल के प्रधान अशोक कुमार यादव को स्मार्ट क्लास, बेहतर शिक्षा, छात्रों की उपस्थिति और साफ सफाई को लेकर कई निर्देश दिये. उन्होंने स्कूल के आसपास के कोचिंग संस्थानों के विद्यालय समय में चलाये जाने पर अविलंब रोक लगाने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया. उन्होंने स्कूल परिसर और शौचालय की नियमित सफाई का भी निर्देश दिया. इस दौरान के के पाठक ने शिक्षिका एवं बच्चों से भी बात की. बच्चों से बातचीत के दौरान उन्होंने पढ़ाई के संबंध में पूछताछ की.

Also Read: बिहार: भागलपुर में राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव को मिली मंजूरी, तेजस का शेड्यूल जारी, जानिए कब से कर सकेंगे सफर
अपर मुख्य सचिव को पूर्णिया-अररिया सीमा पर स्कूल में बिना ड्रेस के मिले बच्चे

अपर मुख्य शिक्षा सचिव केके पाठक ने एनएच 57 से सटे पूर्णिया एवं अररिया सीमा अवस्थित करियात नाका के समीप प्राथमिक विद्यालय सफला टोला का औचक निरीक्षण किया. विद्यालय के जर्जर भवन को तोड़कर नए भवन निर्माण करने का निर्देश डीईओ और डीपीओ स्थापना अररिया को दिया. साथ ही विद्यालय के वर्ग कक्ष में गये. जहां बिना स्कूल ड्रेस के मौजूद बच्चों को देख प्रधानाध्यापक को फटकार लगायी. ड्रेस कोड और बच्चों की उपस्थिति नियमित नहीं रहने पर विद्यालय प्रधान पर विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश डीईओ को दिया. साथ ही विद्यालय की खेल सामग्री को भी देखा. दूसरी तरफ पूर्णिया के कसबा के बाद जलालगढ़ के किसी विद्यालय में निरीक्षण नहीं करने पर प्रखंड के शिक्षा अधिकारी व कर्मियों ने राहत की सांस ली.

जब छात्रों को नीचे बैठना पड़ा..

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निरीक्षण हेतु जलालगढ़ पहुंचने की खबर से प्रखंड सहित आसपास के सभी विद्यालयों में अधिकारियों व शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ था. प्रखंड मुख्यालय के प्लस टू एन डी रूंगटा उवि, आदर्श मध्य विद्यालय जलालगढ़ में गुरुवार को पूरी तरह प्रधान सहित सभी शिक्षक मुस्तैद थे. विद्यालय में छात्र-छात्राओं की संख्या इतनी अधिक हो गयी थी कि विद्यालय कक्ष में छात्रों को नीचे बैठना पड़ा था. छात्र छात्राएं भी स्कूल ड्रेसमें नजर आये. मौके पर पूर्णिया सदर एसडीएम राकेश रमन, पूर्णिया सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार आदि मौजूद थे.

स्कूल की प्रयोगशाला में गंदगी पर बिफरे केके पाठक , लगायी कड़ी फटकार

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने गुरुवार को कसबा के कलानंद उच्च विद्यालय में निरीक्षण के लिए पहुंच गए. इस दौरान विद्यालय की प्रयोगशाला और परिसर में फैली गंदगी को लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक को के के पाठक ने जमकर फटकार लगायी. अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने पहले प्रयोगशाला, क्लासरूम, शौचालय, खेल मैदान सहित जर्जर हालत में पड़े भवनों की जांच की.

कोचिंग बंद रहने से बच्चों की उपस्थिति बढ़ी या नहीं? के के पाठक का सवाल..

कलानंद उच्च विद्यालय के निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने वहीं विज्ञान सहित अन्य विषयों में रिक्त शिक्षक के पदों को जल्द से जल्द भरने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक शंभुनाथ घोष को विद्यालय के संचालन को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शंभूनाथ घोष से सुबह चार बजे से चार बजे तक कोचिंग बंद रहने के बाद विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ी या नहीं इसपर फीडबैक लिया. स्कूल में तीन दिन से ज्यादा अनुपस्थित रहने वाले बच्चों के नाम काटने का हुक्म दिया .

स्कूल ड्रेस में नहीं आनेवाले बच्चे का काटें हाजिरी..

पाठक जब पूर्णिया सिटी स्थित राजा पृथ्वी चंद उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्लास रूम जा रहे थे तभी उनकी नजर एक छात्रा पर पड़ी जो स्कूल ड्रेस में नहीं थी. इस पर मौजूद शिक्षिका से कहा कि जो बच्चे स्कूल ड्रेस में नहीं आते हैं, उसका उस दिन का हाजिरी काट दें. इसी क्रम में उन्होंने प्रधानाध्यापक से कहा कि जो छात्र-छात्राएं लगातार तीन दिनों तक विद्यालय नहीं आते हैं तो उसका नाम स्कूल से काट दीजिये. पढ़ाई से कोई समझौता मत कीजिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें