17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार सचिवालय सेवा संवर्ग के दो तिहाई पद खाली, जानिए निदेशक, उप सचिव व अवर सचिव के कितने पद खाली…

बिहार सरकार के 44 विभागाें में सचिवालय सहायकों के लगभग 2509 पद खाली हैं.सचिवालय सेवा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि लगातार प्रोमोशन की मांग सरकार से कर रहे हैं.

बिहार में न केवल आइएस,आइपीएस और बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे)के अधिकारियों की कमी है,बल्कि हर संवर्ग और हर विभाग में कर्मचारियों और अधिकारियों को कमी है.अगर बात बिहार सचिवालय सेवा संवर्ग की करें, तो इस संवर्ग में लगभग दो तिहाई पद खाली हैं.इस संवर्ग के कुल स्वीकृत पदों की संख्या 5341 है,जबकि कर्मियों की संख्या महज 1780 ही है. बिहार सरकार के 44 विभागाें में सचिवालय सहायकों के लगभग 2509 पद खाली हैं.सचिवालय सेवा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि लगातार प्रोमोशन की मांग सरकार से कर रहे हैं. उनका कहना है उनके संवर्ग से प्रोमोशन से स्वीकृत उच्चपद खाली पड़े हुआ है. मसलन निदेशक, उपसचिव और अवर सचिव स्तर के,जिन्हें भर जाना चाहिए.

सचिवालय संवर्ग के कुल स्वीकृत और खाली पद

पदनाम             स्वीकृत पद             कार्यरत कर्मी

निदेशक              15             00            

(संयुक्त सचिव स्तर)

उपसचिव             101             00            

अवर सचिव             307             00            

प्रशाखा पदाधिकारी 1013             284

सहायक             3905             1496

कुल                   5341             1780

बिहार प्रशासनिक सेवा के कुल स्वीकृत पद 1634, वर्तमान में कार्यरत 1111

राज्य में बिहार प्रशासनिक सेवा के कुल स्वीकृत पद 1634 हैं,जबकि वर्तमान में कार्यरत बिप्रसे के 1111 अधिकारी हैं. यानी अब भी स्वीकृत पदों की संख्या की तुलना में 523 पद खाली हैं.इसमें बिप्रसे से आइएएस में पदोन्नति के लिए 65 अधिकारियों की सूची तैयार है. प्रोमोशन के बाद बिप्रसे के अधिकारियों के और पद खाली हो जायेंगे.

राज्य में आइएएस अधिकारियों की भारी कमी, 359 स्वीकृत में मात्र 248 हैं कार्यरत

राज्य में आइएएस अधिकारियों की अभी कमी है.कुल स्वीकृत 359 पद में से मात्र 248 पदों पर आइएएस अधिकारी काम कर रहे हैं. इन 248 काम कर रहे में से भी 30 अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. बिहार में 212 आइएएस अधिकारी के सहारे काम हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें