22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वयं प्रकाश स्मृति सम्मान के लिए ‘कीर्तिगान‘ का चयन, कथाकार चंदन पांडेय ने कहा- नि:संदेह सम्मान खुशी देता है

चंदन पांडेय ने बताया कि ‘कीर्तिगान’ उपन्यास देश में हो रही माॅब लिंचिंग की घटनाओं पर आधारित है. इस उपन्यास में कीर्तिगान एक मीडिया हाउस है, जो देश में हो रही माॅब लिंचिंग की घटनाओं के पीड़ितों से मिलकर उनपर एक रिपोर्ट तैयार करना चाहता है.

‘मेरा ऐसा मानना है कि किसी पुरस्कार या सम्मान का लेना या देना लेखक और किसी संस्थान के बीच म्यूचल अंडरस्टैंडिंग का मामला है. जब कोई संस्थान किसी लेखक को सम्मान देता है, तो वो उसके लेखन से खुद को एसोसिएट करता है और यही बात उस लेखक पर भी लागू होती है. नि:संदेह सम्मान मिलने से खुशी होती है. उक्त बातें स्वयं प्रकाश स्मृति सम्मान दिए जाने की घोषणा के बाद कथाकार चंदन पांडेय ने प्रभात खबर के साथ विशेष बातचीत में कही.

माॅब लिंचिंग की घटनाओं पर आधारित है उपन्यास

चंदन पांडेय ने बताया कि ‘कीर्तिगान’ उपन्यास देश में हो रही माॅब लिंचिंग की घटनाओं पर आधारित है. इस उपन्यास में कीर्तिगान एक मीडिया हाउस है, जो देश में हो रही माॅब लिंचिंग की घटनाओं के पीड़ितों से मिलकर उनपर एक रिपोर्ट तैयार करना चाहता है. इसके लिए सनोज और सुनंदा नाम के पत्रकार की टीम तैयार की जाती है जिनपर इस काम को अंजाम देने का जिम्मा होता है. वे दोनों माॅब लिंचिंग के पीड़ितों से मिलते हैं और फिर उनपर उन घटनाओं का जो प्रभाव होता है, उसके आसपास यह उपन्यास बुना गया है. साथ ही स्त्री-पुरुष के असहज संबंध पर भी यह उपन्यास आधारित है. इस उपन्यास में वास्तविक घटनाओं से पात्रों को जोड़ा गया है.

Undefined
स्वयं प्रकाश स्मृति सम्मान के लिए ‘कीर्तिगान‘ का चयन, कथाकार चंदन पांडेय ने कहा- नि:संदेह सम्मान खुशी देता है 3
स्वयं प्रकाश स्मृति न्यास ने सम्मान दिये जाने की घोषणा की

साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र में कार्यरत संस्थान ’स्वयं प्रकाश स्मृति न्यास’ ने सुप्रसिद्ध साहित्यकार स्वयं प्रकाश की स्मृति में दिए जाने वाले वार्षिक सम्मान की घोषणा कर दी है. न्यास द्वारा जारी विज्ञप्ति में डॉ दुर्गाप्रसाद अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के इस सम्मान में इस बार उपन्यास विधा के लिए सुपरिचित कथाकार चंदन पांडेय के उपन्यास कीर्तिगान का चयन किया गया है. पिछले साल यह सम्मान शिरीष खरे को उनके उपन्यास ‘ एक देश, बारह दुनिया’ के लिए दिया गया था.

तीन सदस्यीय टीम ने किया चयन का निर्णय

सम्मान के लिए तीन सदस्यीय निर्णायक मंडल ने सर्वसम्मति से इस संग्रह को वर्ष 2023 के लिए चयनित करने की अनुशंसा की है. निर्णायक मंडल के वरिष्ठतम सदस्य काशीनाथ सिंह (वाराणसी) ने अपनी संस्तुति में कहा कि यह उपन्यास एक युवा कथाकार की बड़ी संभावनाओं को उजागर करता है. उन्होंने कहा कि उनका लेखन हमारे देशकाल के जटिल और मनुष्यविरोधी यथार्थ का सम्यक उद्घाटन करता है. निर्णायक मंडल के दूसरे सदस्य कवि-कथाकार राजेश जोशी (भोपाल) ने संस्तुति में कहा कि चंदन पांडेय का गद्य लेखन स्वयं प्रकाश के सरोकारों और संकल्पों की याद दिलाता है. उन्होंने कहा कि कहानी के बाद अपने दो उपन्यासों से चंदन ने अपने लेखन की प्रतिबद्धता दर्शाई है. तीसरे निर्णायक कवि-गद्यकार प्रियदर्शन (दिल्ली) ने चंदन पांडेय के उपन्यास कीर्तिगान की अनुशंसा में कहा कि हमारे समकालीन मुद्दों और विडंबनाओं को यह उपन्यास संबोधित करता है.

Undefined
स्वयं प्रकाश स्मृति सम्मान के लिए ‘कीर्तिगान‘ का चयन, कथाकार चंदन पांडेय ने कहा- नि:संदेह सम्मान खुशी देता है 4
राजस्थान के रहने वाले थे स्वयं प्रकाश

डॉ अग्रवाल ने बताया कि मूलत: राजस्थान के अजमेर निवासी स्वयं प्रकाश हिंदी कथा साहित्य के क्षेत्र में मौलिक योगदान के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने ढाई सौ के आसपास कहानियां लिखीं और उनके पांच उपन्यास भी प्रकाशित हुए थे. इनके अतिरिक्त नाटक,रेखाचित्र, संस्मरण, निबंध और बाल साहित्य में भी अपने अवदान के लिए स्वयं प्रकाश को हिंदी संसार में जाना जाता है. उन्हें भारत सरकार की साहित्य अकादमी सहित देश भर की विभिन्न अकादमियों और संस्थाओं से अनेक पुरस्कार और सम्मान मिले थे. उनके लेखन पर अनेक विश्वविद्यालयों में शोध कार्य हुआ है तथा उनके साहित्य के मूल्यांकन की दृष्टि से अनेक पत्रिकाओं ने विशेषांक भी प्रकाशित किए हैं. 20 जनवरी 1947 को इंदौर में जन्मे स्वयं प्रकाश का निधन कैंसर के कारण 7 दिसंबर 2019 को हो गया था. लंबे समय से वे भोपाल में निवास कर रहे थे और यहां से निकलने वाली पत्रिकाओं ‘वसुधा’ तथा ‘चकमक’ के संपादन से भी जुड़े रहे.

जनवरी में दिया जायेगा सम्मान

डॉ अग्रवाल ने बताया कि जनवरी में आयोजित समारोह में उपन्यासकार चन्दन पांडेय को सम्मान में ग्यारह हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र और शॉल भेंट किये जाएंगे. इस सम्मान के लिए देश भर से बड़ी संख्या में प्रविष्टियान प्राप्त हुई थीं जिनमें से प्राथमिक चयन के बाद पांच उपन्यासों को निर्णायकों के पास भेजा गया. साहित्य और लोकतांत्रिक विचारों के प्रचार-प्रसार के लिए गठित स्वयं प्रकाश स्मृति न्यास में कवि राजेश जोशी(भोपाल), आलोचक दुर्गाप्रसाद अग्रवाल (जयपुर). कवि-आलोचक आशीष त्रिपाठी (बनारस), आलोचक पल्लव (दिल्ली), इंजी अंकिता सावंत (मुंबई) और अपूर्वा माथुर (दिल्ली) सदस्य हैं.

Also Read: हिंदू महाविद्यालय में हिंदी सप्ताह : हिंदी का महत्व बढ़ाने के लिए इसे ज्ञान और विज्ञान की भाषा बनाना होगा…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें