22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : निपाह वायरस ने बढ़ाई चिंता, केरल के प्रभावित क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा करने से बचने की सलाह

HEALTH CARE : निपाह वायरस ने एक बार फिर लोगों के जेहन में डर के साथ दिमाग में चिंता बढ़ा दी है इस बीच सरकार भी लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दे रही है. लोगों को निपाह वायरस से बचने के लिए केरल के प्रभावित क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा करने से बचने की सलाह दी जा रही है.

निपाह वायरस : केरल में निपाह वायरस ने लोगों को चिंता में डाल दिया है. इस बीच कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को आगाह किया है. केरल में निपाह के मामलों को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने एक सर्कुलर जारी किया है और लोगों को केरल के प्रभावित क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा करने से बचने की सलाह दी है. इधर, राजस्थान सरकार ने निपाह वायरस को लेकर बृहस्पतिवार को परामर्श (एडवाइजरी) जारी किया जिसमें चिकित्सा अधिकारियों से इस तरह के किसी भी मामले को लेकर सतर्क रहने को कहा गया है. यह परामर्श केरल के कोझिकोड जिले में निपाह वायरस के मामले सामने आने के मद्देनजर जारी किया गया है. इस बीच केरल के कोझिकोड जिले में निपाह के प्रकोप के मद्देनजर आईसीएमआर ने इससे निपटने के लिए राज्य के आग्रह पर ‘एंटीबॉडी’ उपलब्ध कराने का काम किया है. केरल को संदिग्ध संक्रमितों के नमूनों की जांच के लिए एक सचल प्रयोगशाला भी भेजी गई है.

Also Read: Lifestyle : देर रात खाने की है आदत ? सोने से ठीक पहले खाने के जानिए नुकसान

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें