26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्निवीरों के लिए भी इग्नू ने शुरू किये पांच नये कोर्स, एडमिशन में लगेंगे इतने पैसे

इग्नू के पटना क्षेत्रीय केंद्र ने पूरे देश में एडमिशन के मामले में पांचवां स्थान प्राप्त किया है. इसकी जानकारी क्षेत्रीय निदेशक अभिलाष नायक ने दी है.

इग्नू में एडमिशन प्रक्रिया जारी है. स्टूडेंट्स 20 सितंबर तक एडमिशन करवा सकते हैं. इस बार बिहार में नामांकन की स्थिति काफी बेहतर रही है. इग्नू के पटना क्षेत्रीय केंद्र ने पूरे देश में एडमिशन के मामले में पांचवां स्थान प्राप्त किया है. इसकी जानकारी क्षेत्रीय निदेशक अभिलाष नायक ने दी है. नायक ने कहा कि इग्नू क्षेत्रीय केंद्र में नामांकन में निरंतर वृद्धि हो रही है.

नामांकन संख्या जो पिछले वर्ष 70 हजार से अधिक थी, वह अभी 80 हजार के पार कर गयी है. अब तक 80261 स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया है. इसके साथ ही इस बार 10 नये कोर्स भी शुरू किये गये हैं. इसमें नामांकन प्रक्रिया जारी है. साथ-साथ अग्निवीरों के लिए भी पांच तरह के कोर्स शुरू किये गये हैं.

उन्होंने कहा कि यूजीसी के मानदंडों के अनुसार किसी भी नियमित विश्वविद्यालय या मुक्त और दूरस्थ शिक्षा विश्वविद्यालय के शिक्षार्थी अपने कैरियर को आगे बढ़ाने और अपनी रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए एक साथ दो कार्यक्रम अपना सकते हैं. क्षेत्रीय केंद्र परिसर में अवस्थित केंद्र में अनेक नये कार्यक्रम लाये गये हैं. कम नामांकन वाले कार्यक्रमों के लिए केंद्रीकृत परामर्श की सुविधा मुहैया की जायेगी.

एससी, एसटी छात्रों को शुल्क में छूट की सुविधा

शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय निदेशक डॉ अभिलाष नायक ने कहा कि जुलाई चक्र के लिए बीएसजी, बीसीओएमजी जैसे तीन कार्यक्रमों के लिए एससी, एसटी के शिक्षार्थियों के लिए शुल्क की छूट की सुविधा दी जायेगी. इग्नू की महिला स्नातक बिहार सरकार की मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 50 हजार रुपये के प्रोत्साहन के लिए पात्र हैं. इग्नू के शिक्षार्थी राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल https://scholarships.gov.in/ पर जाकर उपलब्ध सभी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं. मौके पर संजया पटेल, राजेश कुमार शर्मा, डॉ शालिनी, डॉ शैलिनी दीक्षित, डॉ आसिफ इकबाल, आनंद कुमार मौजूद थे.

इग्नू ने जुलाई सत्र के लिए शुरू किये 10 नये कोर्स

-बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन(बीबीए)

-एमएससी जियो-इन्फॉर्मेटिक्स

-एमएससी एप्लाइड स्टैटिस्टिक्स

-एमएससी ज्योग्राफी

-एमएससी फिजिक्स

-हिंदू अध्ययन में मास्टर ऑफ आर्ट्स

-जनसंख्या और परिवार स्वास्थ्य अध्ययन में पीजी डिप्लोमा

-सेवा प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा

-कला स्नातक पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया

-परिधान विपणन में डिप्लोमा

अग्निवीरों के लिए पांच कौशल आधारित कोर्स शुरू

-बीएएएस- बैचलर ऑफ आर्ट्स (एप्लाइड स्किल्स)

-बीएएएसटीएम- बैचलर ऑफ आर्ट्स (एप्लाइड स्किल्स) पर्यटन प्रबंधन

-बीएएएसएमएसएमइ- बैचलर ऑफ आर्ट्स (एप्लाइड स्किल्स) एमएसएमइ

-बीसीओएमएएस- बैचलर ऑफ कॉमर्स (एप्लाइड स्किल्स)

-बीएससीएएस- बैचलर ऑफ साइंस (एप्लाइड स्किल्स) शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें