21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर नाव हादसाः चार साल के मासूम समेत चार का शव बरामद, आठ की तलाश अभी भी जारी

Muzaffarpur Boat Accident शव बरामदगी के बाद परिजनों के बीच में चीख- पुकार मची हुई थी. नदी से निकाले गए शव को पुलिस टीम ने तुरंत कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मुजफ्फरपुर. बेनीबाद ओपी क्षेत्र के मधुरपट्टी – भटगामा घाट पर बागमती नदी में नाव पलटने से डूबे 12 लोगों में से चार का शव शुक्रवार को बरामद कर लिया गया. पटना से गोताखोर के साथ पहुंची एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम ने सुबह सात बजे से शाम साढ़े छह तक नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. इस दौरान नदी के दोनों तरफ शव बरामदगी की आश में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी. पहला शव मो. नौशाद के चार साल के पुत्र अजमत का शव भटगामा घाट से करीब तीन किलोमीटर दूर पागा घाट में नदी किनारे मिला. इसके कुछ देर बाद मो. शमशुल (40) और पिंटू सहनी (20) का शव घटना से एक किमी दूर बलौर स्कूल से आगे नदी से बरामद किया गया.

इधर, शाम करीब सवा पांच बजे के आसपास मो. वसीम (12) का शव समस्तीपुर जिले के चकमेहसी सीमा क्षेत्र में नदी से बरामद किया गया है. उसको भटगामा लाया जा रहा है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक जिला प्रशासन की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. शव बरामदगी के बाद परिजनों के बीच में चीख- पुकार मची हुई थी. नदी से निकाले गए शव को पुलिस टीम ने तुरंत कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, डूबे रितेश कुमार(16) ,बेबी कुमारी(15), सुस्मिता कुमारी (16), राधा कुमारी (14) ,कामिनी कुमारी (15), शाजदा प्रवीण, शिवजी चौपाल (60) ,गीता देवी (55) की तलाश में एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम देर शाम तक जुटी हुई थी.

बागमती नदी में दरभंगा व समस्तीपुर जिले की सीमा में करीब 40 किमी तक नदी में खोजबीन की गयी है. धीरे- धीरे उनके परिजनों का धैर्य जवाब दे रहा है. अब उनका प्रशासन के विरोध में आक्रोश बढ़ रहा है. एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट जय प्रकाश के साथ- साथ एडीएम आपदा अजय कुमार व डीएसपी पूर्वी शहरियार अख्तर और गायघाट व बेनीवाद के पुलिस पदाधिकारी व प्रशासनिक पदाधिकारी मौके पर लगातार कैंप कर रहे हैं. इधर, पीड़ित परिवार से मिलने वालों के लिए दिनभर जन प्रतिनिधियों का तांता लगा रहा.

सुबह सात बजे से एनडीआरएफ व एसडीआरएफ ने शूरू किया रेस्क्यू अभियान

नाव पलटने के बाद गुरुवार दोपहर करीब एक बजे से एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय नाविकों की मदद से बागमती नदी में डूबे लोगों की तलाशी की थी. इस दौरान शाम छह बजे तक किसी का कुछ पता नहीं चल पाया था. अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू अभियान को बंद कर दिया गया था. शुक्रवार सुबह सात बजे से एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम ने फिर से रेस्क्यू शुरू किया. इसके बाद यह शाम छह बजे तक जारी रहा. अब तक चार शव को बरामद कर लिया गया है.

मुस्तफापुर में मिला शव पांच दिन पुराना, टीम वापस लौटी

डीएसपी पूर्वी सहरियार अख्तर ने बताया कि दोपहर में एक शव समस्तीपुर जिला के चक मेहसी थाना क्षेत्र में मिला था. इसकी सूचना पर पुलिस टीम को वहां भेजा गया था. लेकिन, जांच के दौरान यह शव चार से पांच दिन पुराना लगा. इसके बाद पुलिस टीम वापस लौट आयी.

बागमती नदी में डूबे लोगों की खोजबीन शुक्रवार को एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम के द्वारा पूरे दिन किया गया. इस दौरान चार शव को बरामद किया गया है. अब शनिवार की सुबह से फिर से खोजबीन शुरू की जाएगी. एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट भी कैंप कर रहे हैं. शहरियार अख्तर, डीएसपी पूर्वी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें