16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्यों भारत में बनने के बाद भी iPhone 15 की कीमत नहीं है कम ? यहां जानें वजह

बता दें Apple भारत में iPhone असेंबल करता है क्योंकि iPhone प्रोडक्शन के लिए जरुरी सभी कंपोनेंट्स का निर्माण डोमेस्टिक लेवल पर नहीं किया जाता है. इसी बात का नतीजा है कि, Apple बॉर्डर टैक्स का भुगतान करने के लिए बाध्य है.

Apple iPhone 15 सीरीज़ 12 सितम्बर को Wonderlust इवेंट के दौरान लॉन्च किये गए हैं. केवल यहीं नहीं Apple के लेटेस्ट जेनरेशन के iPhone भारत में आज यानी 15 सितंबर से प्री-ऑर्डर के लिए भी अवेलेबल करा दिए जाएंगे जबकि, इनकी बिक्री 22 सितंबर से शुरू की जाएगी. भारत में लेटेस्ट जेनरेशन के iPhone मॉडल्स में iPhone 15 और iPhone 15 Plus की कीमत उनके लास्ट जेनरेशन iPhone 14 और के बराबर ही रखे गए है. आपकी जानकारी के लिए बता दें iPhone 14 Plus. Pro मॉडल, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max की स्टार्टिंग प्राइस भी काफी बढ़ गई हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें Apple iPhone 15 Pro की कीमत अब 1,34,900 रुपये और iPhone 15 Pro Max की कीमत 1,59,900 रुपये है. इसका मतलब इन दोनों ही स्मार्टफोन्स की कीमतों में 5,000 रुपये और 20,000 रुपये की बढ़ोतरी है. संयोग से, Apple ने iPhone 15 Pro Max की बेस स्टोरेज को 128GB से बढ़ाकर दोगुना कर 256GB कर दिया है. साथ ही iPhone 15 Pro Max की कीमतों में बढ़ोतरी ग्लोबल लेवल पर की गई है.

2106 से Apple भारत में iPhone मॉडल्स कर रहा तैयार

आपकी जानकारी के लिए बता दें साल 2106 से Apple भारत में ही कई iPhone मॉडल्स तैयार कर रहा है. उद्योग संगठन इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीईए) और सरकारी अधिकारियों की अगर माने तो, मार्च में समाप्त हुए फाइनेंशियल ईयर में भारत का स्मार्टफोन एक्सपोर्ट दोगुना से अधिक बढ़कर 11 बिलियन डॉलर से अधिक हो गया. 11.2 बिलियन डॉलर का स्मार्टफोन एक्सपोर्ट्स 9-10 बिलियन डॉलर के टारगेट को पार कर गया, जिसमें Apple के टोटल एक्सपोर्ट का लगभग आधा हिस्सा था. हाल ही में जो रिपोर्ट्स सामने आयी हैं उनसे पता चलता है कि Apple अगली क्वार्टर में लोकल लेवल पर iPhone 15 प्लस का प्रोडक्शन करेगा, जिसने सीरीज के बेस मॉडल, iPhone 15 का भारत में सफलतापूर्वक प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. CMR के अनुसार, भारत में iPhone का डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग पिछले कुछ समय से बढ़ा है. उदाहरण के लिए बता दें, साल 2020 में iPhone मैन्युफैक्चरिंग लगभग 1 प्रतिशत था और 2023 में इसके 6 प्रतिशत के आसपास रहने की उम्मीद जताई गयी है. बता दें भारत में iPhone की कीमतें अमेरिका, दुबई, सिंगापुर और कुछ अन्य देशों की तुलना में काफी ज्यादा हैं. इससे कई लोगों को आश्चर्य होता है कि इतनी ज्यादा कीमतें क्यों हैं, जबकि इनमें से कुछ iPhone का निर्माण भारत में ही किया जाता है.

Also Read: iPhone 15 की प्री-बुकिंग आज से हो रही शुरू, यहां जानें कैसे कर सकते हैं ऑर्डर
शुल्क और जीएसटी हैं मुख्य कारण

यह अब एक सालाना रिचुअल की तरह बन गया है. सितंबर में हर बार जब नए iPhones की घोषणा की जाती है, तो उम्मीद की जाती है कि iPhones की कीमत कम हो जाएगी क्योंकि अब iPhones ‘Made in India’ हैं. लेकिन, जैसा कि हमने कहा, वे नहीं हैं और इसके पीछे एक और महत्वपूर्ण पहलू भी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें Apple भारत में iPhone असेंबल करता है क्योंकि iPhone प्रोडक्शन के लिए जरुरी सभी कंपोनेंट्स का निर्माण डोमेस्टिक लेवल पर नहीं किया जाता है. इसी बात का नतीजा है कि, Apple बॉर्डर टैक्स का भुगतान करने के लिए बाध्य है, जिसकी वजह से कीमतों में बदलाव नहीं होता है और जो GST लगाया जाता है, उसे मत भूलिए, जिसका भुगतान बायर्स को करना पड़ता है. Apple द्वारा पेमेंट की जाने वाली कस्टम ड्यूटी लगभग 22 प्रतिशत है. इसमें 18 प्रतिशत जीएसटी और जोड़ दें तो लागत अपने आप 40 प्रतिशत तक बढ़ जाती है. अब, आप सोच रहे होंगे कि Apple यह बोझ ग्राहकों पर क्यों डालता है, लेकिन तथ्य यह है कि इससे भारत में iPhone खरीदने की कॉस्ट बढ़ जाती है. यही एक प्रमुख कारण है कि कुछ अन्य देशों से iPhone खरीदना सस्ता है. यही कारण है कि भारत में iPhones की कीमतें कम होने की संभावना नहीं है. ये सभी टैक्स और ड्यूटी भारत में iPhone की कीमत को बढ़ाते हैं.

कीमत तय करने में कई फैक्टर्स महत्वपूर्ण

बता दें किसी भी प्रोडक्ट का प्राइस तय केवल मटेरियल की कॉस्ट का बिल नहीं है इसमें और भी बहुत सी चीज़ें शामिल हैं. फाइनल प्राइस तय करते समय इन सभी फैक्टर्स पर विचार किया जाना चाहिए. कहा जाता है कि Apple इम्पोर्टेड मॉडलों के फाइनल प्राइस निर्धारण पर भारी बॉर्डर टैक्स और अतिरिक्त टैक्स के प्रभाव को कम करने के लिए छूट और ट्रेड-इन ऑप्शंस की पेशकश करने के लिए भागीदारों के साथ सहयोग करेगा. इसके अलावा, लास्ट जेनरेशन के मॉडल भारत में Apple की अधिकांश बिक्री को चलाते हैं. विश्लेषकों का कहना है कि कंपनी ‘Pro’ मॉडल की बिक्री पर जो मार्जिन कमाती है, उससे बेस मॉडल के साथ-साथ लास्ट जेनरेशन के मॉडल की अफोर्डेबिलिटी में सुधार करने में मदद मिलती है. Apple iPhone 14 का बेस मॉडल इस साल जनवरी से अधिकांश Apple रिटेलर्स पर 65,000 रुपये (कार्ड ऑफ़र और अधिक के साथ) की एवरेज कीमत पर अवेलेबल है. यह कीमत इसकी लॉन्च प्राइस 79,900 रुपये से लगभग 15,000 रुपये कम है. 2021 में लॉन्च हुए iPhone 13 के साथ भी ऐसा ही हुआ है, जो लगभग तीन महीने बाद समान कीमतों पर अवेलेबल था. इन कीमतों पर, इन iPhones को दुबई और सिंगापुर की तुलना में भारत में खरीदना ज्यादा बेहतर ऑप्शन बन जाता है.

Also Read: इस देश में सस्ते कीमत पर मिल रहा iPhone 15 सीरीज, भारत की तुलना में चुकाने होंगे काफी कम पैसे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें