प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकप्रियता के मामले में दुनियाभर के प्रमुख नेताओं की सूची में सबसे ऊपर हैं. अमेरिकी स्थिति कंसल्टेंसी फर्म मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से जारी ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग ट्रैकर रिपोर्ट में यह बात कही गई है. मामले पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सीडब्ल्यूसी की बैठक से पहले कहा कि जब कोई पार्टी इन हथकंडों का इस्तेमाल करती है, तो हमें समझना चाहिए कि आगे क्या होने वाला है…
#WATCH | Delhi: On PM Narendra Modi leading the global ratings among world leaders in a survey, Congress leader Pawan Khera says "When a party uses these tactics, we should understand what is going to happen next. He (PM Modi) became a global leader and left UK PM Rishi Sunak… pic.twitter.com/ERBhPKqb5R
— ANI (@ANI) September 16, 2023
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि वह (पीएम मोदी) एक वैश्विक नेता बन गए और यूके के पीएम ऋषि सुनक को पीछे छोड़ दिया है? आपको ऋषि सुनक के साथ चुनाव नहीं लड़ना है… आप अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और यूके के पीएम ऋषि सुनक के साथ कंपटीशन क्यों कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि इस तरह की बातों से उनकी घबराहट दिखती है.
Also Read: PHOTOS: क्यों ट्रेंडिंग होता है पीएम मोदी का लुक, जानें कौन है उनका डिजाइनर?जो रिपोर्ट आयी है उसके मुताबिक, 76 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी की नेतृत्व क्षमता को सराहा है. मॉर्निंग कंसल्ट ने दुनियाभर के कुल 22 देशों की सरकार के प्रमुखों की लोकप्रियता का आकलन किया है. सबसे लोकप्रिय नेताओं की टॉप फाइव लिस्ट में पीएम मोदी के बाद स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट 64% अप्रूवल रेटिंग के साथ दूसरे, मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर 61% के साथ तीसरे, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डि सिल्वा 49% के साथ चौथे, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज 48% के साथ पांचवें नंबर पर हैं. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सियोर का नंबर सबसे आखिर है. मॉर्निंग कंसल्ट का कहना है कि ताजा अप्रूवल रेटिंग रिपोर्ट इस वर्ष छह से 12 सितंबर के दौरान एकत्र किये गये आकड़ों पर आधारित है. इसी दौरान भारत में जी-20 सम्मेलन का सफल आयोजन भी हुआ.
Also Read: दुनिया का सबसे बड़ा प्रदर्शनी हॉल! भारत मंडपम से भी भव्य… पीएम मोदी देंगे देश को ‘यशोभूमि’ की सौगातअमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन सातवें नंबर पर
इस लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (40%) सातवें, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (27%) 15वें, जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज (25%) 17वें और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (24%) 19वें नंबर पर हैं. लिस्ट में स्पेन (8वें), आयरलैंड (9वें), बेल्जियम (11वें), पोलैंड (12वें), स्वीडन (13वें), नॉर्वे (14वें), ऑस्ट्रिया (16वें), जापान (18वें), नीदरलैंड्स (20वें) व चेक रिपब्लिक (21वें) के नेता शामिल हैं.
बीजेपी नेताओं ने दी बधाई
बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलनकी भारत की अध्यक्षता की ऐतिहासिक सफलता के बाद पीएम मोदी उच्चतम वैश्विक अनुमोदन रेटिंग वाले नेता बने हुए हैं. केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि मोदी वैश्विक स्तर पर विश्वास और नेतृत्व के अद्वितीय प्रतीक के रूप में उभरे हैं.