20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MP Election 2023 : बीजेपी वालों ने ले ली है धर्म की एजेंसी? सनातन धर्म मामले को लेकर कमलनाथ का बयान

MP Election 2023 : कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि हम सभी ने सनातन धर्म को स्वीकार किया है. इसके बारे में किसी को बताने की आवश्यकता नहीं है. मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले मामले पर गरमाई राजनीति...कांग्रेस नेता कमलनाथ ने बीजेपी पर किया जोरदार हमला...

MP Election 2023 : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे एवं इस राज्य के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सीएम कमलनाथ का बयान सामने आया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत सनातन धर्म का देश है…हमें यह समझने की जरूरत है कि सनातन धर्म क्या है…बीजेपी लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि क्या आपको याद है कि 2019 के चुनाव में राष्ट्रवाद और सर्जिकल स्ट्राइक थी… मानो बीजेपी वालों ने धर्म की एजेंसी ले ली हो… लोगों को समझना चाहिए कि बीजेपी आने वाले तीन महीनों में मुख्य मुद्दे से भटकाना चाहती है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा कि भारत कई धर्मों का घर है और सनातन धर्म किसी को दूसरे धर्मों को दूर रखना नहीं सिखाता. यहां चर्चा कर दें कि कमलनाथ का उक्त बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) पर सनातन धर्म को ‘नष्ट’ करने का प्रयास करने का आरोप लगाने के बाद आया है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में गत गुरुवार को प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया था कि बीजेपी के विरोधी दलों का नवगठित मोर्चा, भारत के साथ-साथ हजारों वर्षों की इसकी समृद्ध संस्कृति को भी मिटाना चाहता है.

हमारा देश सनातन धर्म का देश है : कमलनाथ

मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि हम सभी ने सनातन धर्म को स्वीकार किया है. इसके बारे में किसी को बताने की आवश्यकता नहीं है. किसी को यह समझाने का कोई मतलब नहीं है कि हमारा देश सनातन धर्म का देश है क्योंकि यहां अन्य धर्म भी हैं. सनातन धर्म कभी किसी को दूसरे धर्मों को दूर रखने की शिक्षा नहीं देता है. यदि आपको याद हो तो कुछ दिन पहले तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन उस समय विवाद खड़ा कर दिया जब उन्होंने सनातन धर्म की तुलना मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों से की और इसके “उन्मूलन” का आह्वान किया था. स्टालिन की पार्टी द्रमुक विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल है.

Also Read: ‘सनातन को खत्म करना उनका संकल्प’, मध्य प्रदेश से ‘I-N-D-I-A’ गठबंधन पर पीएम मोदी ने किया हमला

कैलाश विजयवर्गीय ने दी प्रतिक्रिया

इससे पहले बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे एवं इस राज्य के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान की आलोचना की. उन्होंने कहा कि ऐसे बयान देने वाले नेता मानसिक रोग से ग्रस्त हैं. विश्व को शांति और मानवता का संदेश देने वाला सनातन धर्म हमेशा कायम रहेगा.

Also Read: MP Election 2023: जन आशीर्वाद यात्रा, मध्य प्रदेश के आदिवासी समुदाय को रिझाने में जुटी शिवराज सरकार

केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने क्या कहा

द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) के नेताओं द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए गए विवादास्पद बयानों पर केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I-N-D-I-A) के खिलाफ पिछले दिनों हमला बोला. रूपाला ने कहा कि विपक्षी दलों के इस गठबंधन को तय करना होगा कि क्या वह सनातन धर्म विरोधी लोगों के साथ अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में उतरेगा? मंत्री रूपाला ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की तीसरी वर्षगांठ पर इंदौर में आयोजित समारोह में हिस्सा लेने के दौरान मीडिया से उक्त बातें कही.

Also Read: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भोपाल में फिर जुटेंगे विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेता, जानें डेट

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले सनातन धर्म मामले को लेकर राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी नेता लगातार विपक्षी गठबंधन को निशाना बना रही है. विपक्षी गठबंधन भी मामले पर अपना पक्ष रखता नजर आ रहा है और बीजेपी को कटघरे में खड़ा कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें