अगर आपने नहीं छोड़ा है उम्मीदों को
आपके दामन में बंधा हुआ है साहस
आपने पकड़ रखी है विश्वास की डोर
आपने खुद से बांधा हुआ है कोई सिरा
आप कभी नहीं मर सकते…
अगर आप करते हैं दूसरों की मदद
आपके अहसास में शामिल है उनका दर्द
उनकी तकलीफ से आपको होती है तकलीफ
आप सुन लेते हैं उनके जीवन की आवाज
आप कभी नहीं मर सकते…
3. अगर आप करते हैं दूसरों की तारीफ
आप होते हैं उनके सुख-दुख में भी शामिल
आप उनकी व्यथा को समझ लेते हैं अपनी
उनकी आवाज सुनकर दौड़ कर चले आते हैं
आप कभी नहीं मर सकते…
4. आपने अपने व्यवहार में रखा है संयम
जीवन में जरूरतों को किया है बहुत कम
आपने रूप और रंग की बातों को उतारा है
आपने प्रयास से किसी का जीवन संवारा है
आप कभी नहीं मर सकते…
5. आपने अपने सपनों को जीया है
जहर को अमृत समझ कर पीया है
अपने जीवन को पूर्ण अर्पण किया है
अपना सब कुछ समर्पण किया है
आप कभी नहीं मर सकते…
– अमित बैजनाथ गर्ग