19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में पंचायत स्तर पर खोले जायेंगे चार हजार उत्कृष्ट विद्यालय : मिथिलेश ठाकुर

शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण की मांग भी पूरी होगी. विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि शिक्षकों से केवल पठन-पाठन का कार्य लिया जाये. उन्होंने कहा कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त किया जाये. राज्य के विकास के लिए शिक्षा का विकास आवश्यक है.

राज्य सरकार बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए लगातार कार्य कर रही है. इसके लिए राज्य में 80 उत्कृष्ट विद्यालय खोले गये हैं. अगले चरण में पंचायत स्तर पर चार हजार और विद्यालय खोले जायेंगे. सरकार द्वारा इसकी प्रक्रिया भी शुरू की गयी है. उक्त बातें पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने शनिवार को झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ के राज्य स्तरीय अधिवेशन में कही. अधिवेशन का आयोजन गोस्सनर थियोलॉजिकल कॉलेज के हॉल में किया गया था. अधिवेशन में राज्य भर के शिक्षक शामिल हुए. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार शिक्षकों की समस्याओं के समाधान को लेकर गंभीर नहीं थी. इस कारण आज शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं हो सका.

हमारी सरकार शिक्षकों की समस्याओं के समाधान को लेकर गंभीर है. शिक्षक व कर्मचारियों की मांग के अनुरूप पुरानी पेंशन योजना लागू की गयी है. शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त करने का पत्र जारी कर दिया गया है, इसके बाद भी अगर शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य में लगाया जा रहा है, तो इस पर रोक लगायी जायेगी. शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण की मांग भी पूरी होगी. विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि शिक्षकों से केवल पठन-पाठन का कार्य लिया जाये. उन्होंने कहा कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त किया जाये. राज्य के विकास के लिए शिक्षा का विकास आवश्यक है.

शिक्षा के विकास के बिना राज्य का विकास संभव नहीं है. शिक्षकों की समस्याओं के समाधान होने पर शिक्षक अपना पूरा ध्यान शिक्षण कार्य में लगा सकेंगे. संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद किशोर साहू ने कहा कि शिक्षक गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए कटिबद्ध हैं. शिक्षकों की समस्या का समाधान नहीं होने से इसमें परेशानी होती है. संघ के महासचिव बलजीत कुमार सिंह ने कहा कि प्रोन्नति, अंतर जिला स्थानांतरण मुख्य समस्या हैं. उन्होंने कहा कि इसका जल्द समाधान किया जाये. शिक्षकों को अपने सेवा काल में अंतर जिला स्थानांतरण का एक अवसर दिया जाये. मंच का संचालन संघ के उपाध्यक्ष मो. क्यामुद्दीन ने किया.

Also Read: झारखंड मॉड्यूल केस में गिरफ्तार राहुल सेन को NIA ने भेजा जेल, धर्म बदल बना उमर, आतंकी गतिविधियों में हुआ शामिल

ये प्रस्ताव भी पारित

  • 2015 से 2019 तक प्राथमिक व मध्य विद्यालय में नियुक्त शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण

  • मध्य विद्यालय सीधी नियुक्ति से नियुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक को 1993 नियमावली के तहत प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति

  • अन्य कर्मियों की तरह शिक्षकों को भी एमएसीपी का लाभ

  • संकुल स्तर पर लिपिक और कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति

  • शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से अलग रखना

  • बायोमैट्रिक उपस्थिति की विसंगतियों को दूर करना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें