24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

iPhone 15, Plus, Pro और Pro Max एक दूसरे से कितने अलग हैं? यहां जानिए सारी बात

iPhone 15 vs iPhone 15 Plus vs iPhone 15 Pro vs iPhone 15 Pro Max - टिम कुक के ऐपल ने अपने वंडरलस्ट इवेंट में आईफोन 15 सीरीज के चार मॉडल्स लॉन्च कर दिये हैं. आईफोन 15 के सारे मॉडल्स में कुछ चीजें एक जैसी हैं, तो दूसरे फीचर्स बहुत अलग हैं. आइए जानें नयी आईफोन 15 सीरीज के सभी मॉडल्स में कितना अंतर है.

  • टिम कुक के नेतृत्व में ऐपल ने अपने वंडरलस्ट इवेंट में आईफोन 15 सीरीज के चार मॉडल्स लॉन्च कर दिये हैं.

  • ऐपल हर साल सितंबर महीने में अपनी नयी आईफोन सीरीज लॉन्च करती है.

  • आईफोन 15 सीरीज के सारे मॉडल्स में कुछ चीजें एक जैसी हैं. वहीं, दूसरे फीचर्स बहुत अलग हैं.

  • आइए जानते हैं कि नयी आईफोन 15 सीरीज के इन सभी मॉडल्स में कितना और क्या अंतर है.

iPhone 15 vs iPhone 15 Plus vs iPhone 15 Pro vs iPhone 15 Pro Max Price Features and Specifications : टेक कंपनी ऐपल हर साल सितंबर महीने में अपनी नयी आईफोन सीरीज लॉन्च करती है. टिम कुक के नेतृत्व में कंपनी ने अपने वंडरलस्ट इवेंट में आईफोन 15 सीरीज के चार मॉडल्स लॉन्च कर दिये हैं. आईफोन के इन सारे मॉडल्स में कुछ चीजें एक जैसी हैं. उदाहरण के लिए, सभी मॉडल में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और डायनैमिक आइलैंड फीचर मिलेगा. वहीं, दूसरे फीचर्स बहुत अलग हैं. आइए जानते हैं कि नयी आईफोन 15 सीरीज के इन सभी मॉडल्स में कितना और क्या अंतर है.

iPhone 15 और iPhone 15 Plus में क्या समानता और अंतर है ?

iPhone 15 में 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलेगी. वहीं, iPhone 15 प्लस में थोड़ी बड़ी 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी. दोनों फोन डायनैमिक आइलैंड फीचर के साथ आते हैं. दोनों फोन सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्प्ले से लैस होंगे. इनमें एल्यूमिनियम कलर्ड इनफ्यूज्ड ग्लास बैक पैनल का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही, इनमें 16 कोर न्यूरल इंजन का सपोर्ट मिलता है. इनमें Apple A16 Bionic चिपसेट दी गई है, जो 6 कोर सीपीयू और 5 कोर जीपीयू के साथ आती है.

Also Read: Apple ने लॉन्च की iPhone 15 सीरीज, भारत में कीमत 79,900 से शुरू

iPhone 15 और iPhone 15 Plus का कैमरा

iPhone 15 और iPhone 15 Plus में 48 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है. इसके साथ ही, 12MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है. इसके अलावा, इन मॉडल्स में 12MP सेल्फी कैमरा मिलता है. ऐपल कंपनी का दावा है कि यह फोन ऑल डे बैटरी लाइफ के साथ आता है. इसमें लाइटनिंग केबल की जगह पहली बार टाइप-सी पोर्ट दिया गया है, जो चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा.

iPhone 15 Pro की क्या खूबियां हैं ?

आईफोन 15 प्रो में 6.1 इंच सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्प्ले दी गई है. यह फोन प्रो-मोशन टेक्नोलॉजी और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें A17 प्रो चिपसेट दी गई है. फोन में 48MP मेन कैमरा सेंसर के साथ अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो लेंस दिया गया है. म्यूट के जगह पर एक्शन बटन आया है. इसके साथ ही, इसमें टाइटेनियम के साथ टेक्सचर मैट ग्लास बैक मिलेगा. इस फोन में एमरजेंसी SOS, क्रैश डिटेक्शन और ऑप्टिकल जूम सपोर्ट मिलेगा. यह फोन 23 घंटे की बैटरी लाइफ और यूएसबी C चार्जिंग पोर्ट के साथ आया है.

Also Read: Apple Event 2023 Highlights: ऐपल ने लॉन्च की नयी iPhone 15 सीरीज और Apple Watch Series 9, जानें कीमत और फीचर्स

iPhone 15 Pro Max की खूबियां भी जान लें

लेटेस्ट आईफोन सीरीज के टॉप मॉडल यानी आईफोन 15 प्रो मैक्स में 6.7 इंच की सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्पले दी गई है. यह फोन भी प्रो-मोशन टेक्नोलॉजी, ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ आता है. आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल में बैटरी ज्यादा बड़ी मिलती है. इसे सिंगल चार्ज में 29 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. यह तीन अलग वेरिएंट्स में आता है. इसके अलावा, iPhone 15 Pro Max के बाकी फीचर iPhone 15 प्रो की तरह ही हैं.

Also Read: iPhone 15 की प्री-बुकिंग शुरू, यहां जानें कैसे कर सकते हैं ऑर्डर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें