15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Telangana Poll: राहुल गांधी ने बीआरएस को ‘बीजेपी रिश्तेदार समिति’ करार दिया, एआईएमआईम पर भी बोला हमला

कांग्रेस नेता ने कहा, राजनीति में बहुत जरूरी होता है कि हमें यह मालूम हो कि हम किससे लड़ रहे हैं. जो शक्ति हमारे खिलाफ खड़ी है वो कौन है, यह समझना जरूरी होता है. तेलंगाना में कांग्रेस सिर्फ बीआरएस से नहीं लड़ रही है, वह बीआरएस, भाजपा और एआईएमआईएम तीनों के खिलाफ लड़ रही है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को तेलंगाना की सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को ‘बीजेपी रिश्तेदार समिति’ करार दिया. राहुल ने कहा, मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और एआईएमआईम के नेताओं के खिलाफ ईडी, सीबीआई और आयकर की कार्रवाई नहीं होती क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें अपना मानते हैं.

राहुल गांधी ने बीजेपी, बीआरएस और एआईएमआईएम के बीच साझेदारी होने का किया दावा

राहुल गांधी ने हैदराबाद के निकट तुक्कूगोड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा, बीआरएस और एआईएमआईएम के बीच ‘साझेदारी’ होने का दावा किया और कहा कि कांग्रेस तेलंगाना में इन तीनों दलों से लड़ रही है.

तेलंगाना में कांग्रेस ने दी छह गारंटी

राहुल गांधी ने तेलंगाना में कांग्रेस की छह ‘गारंटी’ का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के साथ इनको कर्नाटक की तरह पूरा किया जाएगा.

राजनीति में बहुत जरूरी होता है कि हमें यह मालूम हो कि हम किससे लड़ रहे हैं : राहुल

कांग्रेस नेता ने कहा, राजनीति में बहुत जरूरी होता है कि हमें यह मालूम हो कि हम किससे लड़ रहे हैं. जो शक्ति हमारे खिलाफ खड़ी है वो कौन है, यह समझना जरूरी होता है. तेलंगाना में कांग्रेस सिर्फ बीआरएस से नहीं लड़ रही है, वह बीआरएस, भाजपा और एआईएमआईएम तीनों के खिलाफ लड़ रही है. उन्होंने दावा किया कि ये तीनों दल अपने आपको अलग-अलग बताते हैं, लेकिन मिलकर काम कर रहे हैं. गांधी ने आरोप लगाया कि संसद के भीतर कई मौकों पर बीआरएस ने भाजपा की मदद की. उन्होंने कहा, जब भी भाजपा को जरूरत पड़ी, बीआरएस ने उसकी मदद की. गांधी ने दावा किया, आज हमने जनसभा करने का फैसला किया तो तीनों दलों ने भी आज के दिन सभा करने का फैसला कर लिया क्योंकि वे हमारी सभा को प्रभावित करना चाहते थे. वे हमारी सभा को प्रभावित नहीं कर पाए.

Also Read: सनातन धर्म विवाद में नहीं पड़ेगी कांग्रेस! जानें सीडब्ल्यूसी की बैठक में क्या बोले राहुल गांधी

नरेंद्र मोदी केसीआर और एमआईएमआईएम को अपना मानते हैं : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता ने कहा, चंद्रशेखर राव और असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करते हुए कहा, विपक्ष के हर नेता पर कोई न कोई मामला है. ईडी, सीबीआई, आयकर विपक्ष के नेताओं के पीछे पड़े रहते हैं, लेकिन तेलंगाना के मुख्यमंत्री और एआईएमआई के नेताओं के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं होता. नरेंद्र मोदी जी कभी अपने लोगों के ऊपर आक्रमण नहीं करते. वह केसीआर और एमआईएमआईएम को अपना मानते हैं. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, हम बीआरएस को ‘भाजपा रिश्तेदार समिति’ कहते हैं क्योंकि तेलंगाना में पूरा का पूरा फायदा केसीआर के परिवार हो मिलता है.

राहुल गांधी का दावा, 100 दिनों में बीआरएस की सरकार जाने वाली है

राहुल गांधी ने दावा किया कि अगले 100 दिनों में बीआरएस की सरकार जाने वाली है, भाजपा और एआईएमआईएमआई कोई नहीं रोक सकता. तेलंगाना में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है. राहुल गांधी ने तेलंगाना के गठन का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी जो कहती हैं, उसे करती हैं.

Also Read: MP Election 2023: ज्योतिरादित्य सिंधिया के निशाने पर राहुल गांधी! कहा- चुनाव से पहले किया था वादा लेकिन…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें