26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीज के मौके पर पत्नी से मिलने ससुराल गये दामाद की पिटाई, नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती

जादोपुर थाना क्षेत्र के जादोपुर शुक्ल गांव निवासी विपत सिंह के पुत्र छोटेलाल सिंह पुणे में रहकर काम करते थे . दो दिन बाद पुणे चले जाना था. इसलिए वह अपनी पत्नी से मिलने अपने भांजा अभिषेक कुमार के साथ तीज के पहले ससुराल सीमावर्ती यूपी के कुशीनगर जिले के तारेया सुजान थाने के अहिरौली दान गया था.

गोपालगंज. पत्नी से मिलने पहुंचे दामाद की ससुराल वालों ने बेरहमी से पिटाई कर दी. इसके बाद दामाद को बेहोशी हालत में मरा समझकर गन्ने के खेत में फेंक दिया. साथ ही उनकी गाड़ी को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया. घायल को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात विशंभरपुर थाना क्षेत्र के रामजीता पुल के पास की है. जादोपुर थाना क्षेत्र के जादोपुर शुक्ल गांव निवासी विपत सिंह के पुत्र छोटेलाल सिंह पुणे में रहकर काम करते थे . दो दिन बाद पुणे चले जाना था. इसलिए वह अपनी पत्नी से मिलने अपने भांजा अभिषेक कुमार के साथ तीज के पहले ससुराल सीमावर्ती यूपी के कुशीनगर जिले के तारेया सुजान थाने के अहिरौली दान गया था.

पत्नी पर ससुराल नहीं आने का लगाया आरोप

युवक का आरोप है कि पत्नी से बात होती थी. लेकिन वह अपनी ससुराल नहीं आना चाह रही थी. इसको लेकर अक्सर पति समझाता था. इसी बीच ससुराल पहुंचे दामाद की बेरहमी से पिटाई की गयी. पीड़ित का कहना है तब तक मुझे पीटा गया, जब तक में बेहोश नहीं हुआ. बाद में मरा समझकर सभी फरार हो गये. आसपास के लोगों ने युवक को कराहते देख उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. पीड़ित युवक का आरोप है कि उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, जो अपनी मां के पास ही रहते हैं. पीड़ित का ये भी आरोप है कि उसकी पत्नी का साढू से अवैध संबंध है, जिसके कारण मायके से वह ससुराल आना नहीं चाहती है. वहीं, पुलिस का कहना है कि इस मामले में जख्मी युवक का बयान दर्ज कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

इमामगंज की बेटी को ससुरालवालों ने मुंबई में पीट-पीट कर मार डाला

इधर, एक दूसरी घटना में इमामगंज थाना क्षेत्र के गड़ेरिया गांव के रहनेवाले नंदलाल सोनी की पुत्री आरती सोनी की ससुरालवालों ने पीट-पीट कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. यह मामला शुक्रवार की रात की है. घटना के संबंध में मृतिका के पिता नंदलाल सोनी ने बताया कि पिछले वर्ष धूमधाम के साथ अपनी बेटी की शादी गया शहर में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित नादरागंज के रहनेवाले विकास वर्मा के साथ करायी थी. उनके दामाद सारे परिवार के साथ मुंबई के विष्णु नगर में रहा करते हैं. शादी के बाद मेरी पुत्री भी वहीं चली गयी.

दहेज के लिए बराबर करते थे प्रताड़ित

कुछ ही दिनों के बाद लोग उसे मारपीट करने लगे. दहेज के लिए बराबर प्रताड़ित किया करते थे. जब मेरी पुत्री ने यह बातें बतायीं, तो मैंन कर्ज लेकर 50 हजार रुपये नकदी और बर्तन आदि सामान दिये थे. उसके बाद भी मेरे पुत्री के साथ मारपीट किया करते थे. इसी दौरान शुक्रवार की रात्रि मेरी बेटी ने फोन किया कि मुझे बहुत मारपीट कर रहे हैं और छोड़ने की बात करते हुए सादे कागज पर साइन करवा रहे हैं. घटना को सुनकर हम सभी परिवार बेटी को बहुत समझाये. उसके कुछ ही देर के बाद मेरे दामाद विकास वर्मा ने फोन किया कि आपकी बेटी ने फांसी लगा ली है. आप सब आ जाइए.

अपनी बेटी को अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाये

उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मुंबई पुलिस ने भी उनको दी दी. लेकिन, मेरी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रहने के कारण मैं नहीं जा पाया. उसके बाद मेरे दूर के रिश्तेदार जो मुंबई में ही रहते हैं, उन्हें घटना की जानकारी दी. उसके बाद वे सब जाकर थाना से शव को लेकर अंतिम संस्कार कर दिये. उन्होंने बताया कि मेरी बेटी को ससुराल वालों ने मिलकर पीट-पीट कर हत्या कर दी है. लेकिन, हम सब परिवार काफी गरीब है. गरीबी के कारण ही हम सभी परिवार के साथ अपनी बेटी को अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाये. उन्होंने ईश्वर पर ही भरोसा जताया है कि जिस तरह से मेरी बेटी को ससुराल वालों ने पीट-पीट कर हत्या की है. बहुत जल्द ही भगवान न्याय करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें