12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ल्ड कप जीत सकती है टीम इंडिया, विश्व विजेता कप्तान कपिल देव ने की भविष्यवाणी

भारत के महान क्रिकेट कपिल देव का मानना है कि भारत घर में वर्ल्ड कप जीत सकता है. उन्होंने कहा कि मैं टीम इंडिया को प्रबल दावेदार तो नहीं कह सकता, लेकिन जीतने के चांस ज्यादा हैं. उन्होंने कहा कि टीम काफी संतुलित है और घर में भारत के पास शानदार मौका होगा.

भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का मानना है कि भारतीय टीम अपनी धरती पर वनडे विश्व कप जीत सकती है, लेकिन प्रबल दावेदार का ठप्पा लगाना सही नहीं है क्योंकि बहुत कुछ तकदीर पर निर्भर करेगा. कपिल ने कहा, ‘अगर हम शीर्ष चार में आ गए तो यह महत्वपूर्ण होगा. इसके बाद से किस्मत की बात है.’ उन्होंने जम्मू तवी गोल्फ कोर्स पर चार से सात अक्टूबर तक होने वाले जे एंड के ओपन के तीसरे सत्र के लांच से इतर कहा, ‘हम अभी नहीं कह सकते कि हम प्रबल दावेदार है. हमारी टीम अच्छी है.

आठवीं बार एशिया कप जीता भारत

कपिल देव ने कहा कि दिल कुछ कहता है और दिमाग कहता है कि अभी काफी मेहनत करनी होगी. मैं अपनी टीम को जानता हूं लेकिन दूसरी टीमों को नहीं जानता. ऐसे में जवाब देना गलत होगा. उन्होंने कहा, ‘जहां तक भारत का सवाल है तो यह टीम जीत सकती है. उन्हें जुनून के साथ खेलना चाहिए.’ भारत ने रविवार को श्रीलंका को एशिया कप फाइनल में दस विकेट से हराकर आठवीं बार खिताब जीता.

Also Read: World Cup 2023: श्रेयस अय्यर की चोट बनी पहेली, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव पर निगाहें

कपिल ने सिराज की तारीफ की

कपिल ने कहा, ‘सिराज ने शानदार गेंदबाजी की. मुझे खुशी है कि अब हर देश में हमारे तेज गेंदबाज दस विकेट ले रहे हैं. यह सोने पे सुहागा है. एक समय पर हम स्पिनरों पर निर्भर थे लेकिन अब ऐसा नहीं है. यही इस टीम की ताकत है.’ कपिल ने यह भी कहा कि बतौर प्रशंसक वह करीबी मुकाबला देखना चाहते हैं, एशिया कप की तरह एकतरफा मुकाबले नहीं.

चयनकर्ताओं का किया बचाव

कपिल ने कहा, ‘एक क्रिकेटर के तौर पर मुझे करीबी मुकाबले देखना पसंद है. लेकिन बतौर खिलाड़ी मैं चाहूंगा कि उन्हें 30 रन पर आउट करके मैच जीत लूं. एक दर्शक के तौर पर मैं करीबी मुकाबले देखना चाहूंगा.’ कपिल ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा, ‘यह ऐसा युवा खिलाड़ी है जो भारतीय क्रिकेट का भविष्य है. भारत में इस तरह का खिलाड़ी होना गर्व की बात है.’

Also Read: World Cup 2023: जानें, केएल राहुल और ईशान किशन दोनों को कैसे मिल सकती है प्लेइंग-11 में जगह

कई सीनियर खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका

शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल जैसे सीनियर खिलाड़ी विश्व कप टीम में जगह नहीं बना सके. कपिल ने हालांकि चयनकर्ताओं का बचाव करते हुए कहा, ‘जो टीम में जगह नहीं बना सके, उनको लेकर बात हो रही है. सभी की अपनी राय है. चयनकर्ता हमसे बेहतर जानते हैं क्योंकि वे आपस में सलाह मशविरा करके सर्वश्रेष्ठ टीम चुनते हैं. उन्हें उनका काम करने दीजिए. ऊंगली उठाना आसान है.’

2023 World Cup India Squad

  • रोहित शर्मा (कप्तान)

  • शुभमन गिल

  • विराट कोहली

  • श्रेयस अय्यर

  • ईशान किशन

  • केएल राहुल

  • हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान)

  • सूर्यकुमार यादव

  • रवींद्र जडेजा

  • अक्षर पटेल

  • शार्दुल ठाकुर

  • जसप्रीत बुमराह

  • मोहम्मद शमी

  • मोहम्मद सिराज

  • कुलदीप यादव.

Also Read: World Cup 2023 से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, यह धाकड़ बल्लेबाज हुआ चोटिल

वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल

  • 5 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड – अहमदाबाद

  • 6 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड – हैदराबाद

  • 7 अक्टूबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान – धर्मशाला

  • 7 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका – दिल्ली

  • 8 अक्टूबर – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – चेन्नई

  • 9 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड – हैदराबाद

  • 10 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश – धर्मशाला

  • 10 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम श्रीलंका – हैदराबाद

  • 11 अक्टूबर – भारत बनाम अफगानिस्तान – दिल्ली

  • 12 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका – लखनऊ

  • 13 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश – चेन्नई

  • 14 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान – अहमदाबाद

  • 15 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान – दिल्ली

  • 16 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका – लखनऊ

  • 17 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड – धर्मशाला

  • 18 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान – चेन्नई

  • 19 अक्टूबर – भारत बनाम बांग्लादेश – पुणे

  • 20 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान – बेंगलुरु

  • 21 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – मुंबई

  • 21 अक्टूबर – नीदरलैंड बनाम श्रीलंका – लखनऊ

  • 22 अक्टूबर – भारत बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला

  • 23 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान – चेन्नई

  • 24 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश – मुंबई

  • 25 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड – दिल्ली

  • 26 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम श्रीलंका – बेंगलुरु

  • 27 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका – चेन्नई

  • 28 अक्टूबर – नीदरलैंड बनाम बांग्लादेश – कोलकाता

  • 28 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला

  • 29 अक्टूबर – भारत बनाम इंग्लैंड – लखनऊ

  • 30 अक्टूबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका – पुणे

  • 31 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश – कोलकाता

  • 1 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – पुणे

  • 2 नवंबर – भारत बनाम श्रीलंका – मुंबई

  • 3 नवंबर – नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान – लखनऊ

  • 4 नवंबर – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया – अहमदाबाद

  • 4 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान – बेंगलुरु

  • 5 नवंबर – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – कोलकाता

  • 6 नवंबर – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका – दिल्ली

  • 7 नवंबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान – मुंबई

  • 8 नवंबर – इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड – पुणे

  • 9 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका – बेंगलुरु

  • 10 नवंबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान – अहमदाबाद

  • 11 नवंबर – इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान – कोलकाता

  • 11 नवंबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश – पुणे

  • 12 नवंबर – भारत बनाम नीदरलैंड – बेंगलुरु

  • 15 नवंबर – सेमी फाइनल 1 – मुंबई

  • 16 नवंबर – सेमी फाइनल 2 – कोलकाता

  • 19 नवंबर – फाइनल – अहमदाबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें