18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी सिंहभूम के रगड़ो नदी पर बना पुल जर्जर, जल्द मरम्मत नहीं हुआ तो हो सकता है बड़ा हादसा

स्थानीय लोग बताते हैं कि रागड़ो नदी पर बना पुल इतनी जर्जर है कि पुल के ऊपर लगे सरिया भी दिखाई दे रहा है. कई जगहों पर बड़े बड़े गढ्ढे भी बन चुके हैं.

गौरव पाल, पूर्वी सिंहभूम :

पूर्वी सिंहभूम के बरसोल में स्थित रागड़ो नदी पर बना पुल पूरी तरह से जर्जर हो गयी है. ये नदी एन एच 6 रोड पर खंडामौदा से माटीहाना जाने के रास्ते में पड़ती है. पुल की स्थिति इतनी खराब है कि आए दिन यहां लोग दुर्घटना का शिकार होते हैं. पुल के ऊपर से गुजरने वाले राहगीर और वाहन चालक अपनी जान हथेली पर रखकर गुजरते हैं. गौरतलब है कि यह बहरागोड़ा से पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग है.

राष्ट्रीय राजमार्ग होने की वजह से यहां भारी भरकम मालवाहक वाहन और सवारी बस समेत अन्य छोटी-बड़ी गाड़ियां इस क्षतिग्रस्त पुल के ऊपर से गुजरती हैं. पुल को क्षतिग्रस्त हुए काफी वक्त गुजर चुका है लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है. अगर इस पुल की मरम्मत की ओर ध्यान नहीं दिया गया तो निश्चित तौर पर कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

Also Read: पटमदा में किसानों की एग्री स्मार्ट विलेज का उद्घाटन, खेती-बाड़ी की योजनाओं को लगेंगे पंख

स्थानीय लोग बताते हैं कि रागड़ो नदी पर बना पुल इतनी जर्जर है कि पुल के ऊपर लगे सरिया भी दिखाई दे रहा है. कई जगहों पर बड़े बड़े गढ्ढे भी बन चुके हैं. जहां बारिश होने पर पानी भर जाता है. अब स्थिति ये हो गयी है कि आए दिन इस रास्ते पर छोटी मोटी दुर्घटनाएं आम हो गयी है. शासन-प्रशासन की उदासीन रवैया के चलते राहगीर नाराज हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने जल्द से जल्द इस पुल की मरम्मत करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें