Ganesh Mahotsav 2023: गणेश चतुर्थी 19 सितंबर 2023 को मनाई जा रही है. यह त्योहार भगवान गणेश के जन्म का प्रतीक है. चलिए जानते हैं फेमस गणेश मंदिर के बारे में.
फेमस गणेश मंदिर
मधुर महागणपति मंदिर केरल में मधुरवाहिनी नदी के तट पर स्थित है. यह मंदिर कासरगोड शहर से लगभग 7 किमी दूर है. इसका नाम मधुर श्री मदनंतेश्वर-सिद्धिविनायक है, लेकिन इसे मधुर महागणपति भी कहा जाता है.
करपका विनायक मंदिर
बता दें इस गणेश चतुर्थी के इस खास महीने में आप करपका विनायक मंदिर जा सकते हैं. यह मंदिर तमिलनाडु के शिवगंगा जिले के तिरुपथुर तालुक में पिल्लरेपट्टी में स्थित है. यह मंदिर भगवान गणेश को समर्पित एक प्राचीन गुफा मंदिर है. गणेश चतुर्थी के दौरान लाखों भक्त हर दिन मंदिर में दर्शन करने आते हैं.
अष्टविनायक मंदिर
इस गणेश चतुर्थी आप अष्टविनायक मंदिर घूमने जा सकते हैं. यह मंदिर महाराष्ट्र में स्थित हैं. अष्टविनायक का अर्थ है “आठ गणपति”. इन मंदिर में गणेश की मूर्ती है. यहां दूर-दूर से लोग आते हैं.
खजराना गणेश
गणेश चतुर्थी के मौके पर आप खजराना गणेश मंदिर जा सकते हैं. यह मंदिर इंदौर, मध्य प्रदेश में स्थित है. यह मंदिर 1735 में मराठा रानी अहिल्याबाई होल्कर द्वारा बनवाया गया था. उन्होंने भगवान गणेश की मूर्ति को मुगल सम्राट औरंगजेब से बचाने के लिए एक कुएं में छिपा दिया था. बता दें इस मंदिर के गर्भगृह के बाहरी गेट और दीवार चांदी से बने हैं.
डोडा गणपति मंदिर
गणेश चतुर्थी के मौके पर आप अपनी फैमिली के साथ डोडा गणपति मंदिर दर्शन करने जा सकते हैं. यह मंदिर कर्नाटक के बेंगलुरु में स्थित है. यह मंदिर भगवान गणेश को समर्पित है और इसमें भगवान गणेश की एक विशाल मूर्ति है जो लगभग 18 फीट ऊंची और 16 फीट चौड़ी है.