25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jammu & Kashmir: सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा कमांडर उजैर को मार गिराया, अनंतनाग में मुठभेड़ खत्म

अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने आतंक विरोधी अभियान लगातार सात दिनों तक चलाया. जिसमें दो आतंकवादियों को मार गिराया गया. सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की तलाश करने के लिए ड्रोन की भी मदद ली.

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पिछले सात दिनों से अनंतनाग में जारी मुठभेड़ में सेना के जवानों ने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर उजैर खान को मार गिराया. जम्मू कश्मीर पुलिस के एडीजीपी विजय कुमार ने बताया, अनंतनाग में सात दिन से चल रही मुठभेड़ खत्म हो गयी है. उन्होंने बताया, मारे गए दो आतंकवादियों में लश्कर-ए-तैयबा कमांडर उजैर खान भी शामिल है.

अनंतनाग मुठभेड़ में तीन जवान और पुसिल अधिकारी हुए शहीद

मालूम हो जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में पिछले बुधवार को पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं भट, 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष ढोचक और एक सैनिक शहीद हो गये थे.

मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने चलाया आतंक विरोधी अभियान

अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने आतंक विरोधी अभियान लगातार सात दिनों तक चलाया. जिसमें दो आतंकवादियों को मार गिराया गया. सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की तलाश करने के लिए ड्रोन की भी मदद ली.

Also Read: Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले पर राजनीति तेज, ‘इंडिया’ ने बीजेपी के जश्न पर उठाया सवाल

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने कहा था, शहीदों के खून की एक-एक बूंद का लेंगे बदला

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को कहा था कि शहीदों के खून की एक-एक बूंद का बदला लिया जाएगा और आतंकवादियों के आकाओं को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी. सिन्हा ने कहा, हमें हमारे सैनिकों पर पूरा भरोसा है. पूरा देश जवानों के साथ एकजुटता से खड़ा है.

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल सिन्हा ने शहीद पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं भट के परिवार से मुलाकात की

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अनंतनाग जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं भट के आवास पर जाकर शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को हरसंभव सहायता का सोमवार को आश्वासन दिया.

कश्मीर में फिर से पनप रहा आतंकवाद : जेकेपीसीसी प्रमुख

कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घटना को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला किया. कांग्रेस के जम्मू-कश्मीर इकाई ने घाटी में आतंकवाद के फिर से पनपने का जिक्र करते हुए इस पर अंकुश लगाने के लिए सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की. जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने बुधवार को कोकेरनाग इलाके में आतंकवादियों से मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के तीन अधिकारियों की शहादत पर शोक जताया और इस आतंकवादी कृत्य की निंदा की. वानी ने कहा, हम स्पष्ट शब्दों में इसकी निंदा करते हैं. यह बहुत दुखद घटना है. स्थिति यह है कि आतंकवाद खत्म नहीं हुआ है, जैसा कि भारत सरकार या उपराज्यपाल प्रशासन दावा करता है. मेरा मानना ​​है कि उन्हें आतंकवाद पर अंकुश लगाने के लिए एक व्यापक नीति बनानी चाहिए ताकि लोग उस संकटपूर्ण जीवन से बाहर आ सकें जिसे वे पिछले 35 वर्षों से जी रहे हैं.

सेना के जवानों की शहादत पर शिवसेना (यूबीटी) ने बोला हमला

शिवसेना (यूबीटी) ने कश्मीर में पिछले दिनों सेना के दो अधिकारियों और एक वरिष्ठ पुलिस अधकारी की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहादत को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद घाटी में हालात सामान्य होने का केंद्र का दावा झूठा साबित हुआ है. शिवसेना (यूबीटी) ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा था कि जम्मू कश्मीर में हालात सही नहीं हैं, लेकिन मोदी सरकार जी20 की सफलता से अभिभूत है. उसने कहा, केंद्र सरकार ने ऐसी तस्वीर पेश की थी कि अनुच्छेद 370 के समाप्त होने के बाद सबकुछ सामान्य हो जाएगा, लेकिन अंतत: यह बात झूठी साबित हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें