13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: रांची के संकट मोचन हनुमान मंदिर की नई कमेटी का महामंडलेश्वर सूर्य नारायण दास त्यागी ने किया विरोध

रांची के मेन रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के संचालक श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर सूर्य नारायण दास त्यागी बाबा ने झारखंड राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड द्वारा गठित मंदिर की नयी कमेटी को लेकर विरोध जताया. उन्होंने कहा कि वे 1974 से रांची के मेन रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर की सेवा कर रहे हैं.

रांची के मेन रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के संचालक श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर सूर्य नारायण दास त्यागी बाबा ने झारखंड राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड द्वारा गठित मंदिर की नयी कमेटी को लेकर विरोध जताया. उन्होंने कहा कि वे 1974 से रांची के मेन रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर की सेवा कर रहे हैं. 1987 में गुरुजी के शरीर त्यागने के बाद से वे इस मंदिर का संचालन कर रहे हैं. इस मंदिर का संचालन निर्मोही अखाड़ा अयोध्या के साधु-संत समाज शुरू से करते आ रहे हैं और आगे भी निर्मोही अखाड़ा ही मंदिर संचालित करेगा. नयी कमेटी के गठन का कोई औचित्य ही नहीं है. आज तक इस मंदिर में झारखंड राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड का कोई पदाधिकारी नहीं आया और न ही कोई जानकारी ली है. रांची के संकट मोचन हनुमान मंदिर के संचालक श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर सूर्य नारायण दास त्यागी बाबा ने कहा कि चाहे कोरोना हो या पथराव. सरकार के किसी भी प्रतिनिधि ने सुध लेने की जहमत नहीं उठाई. ये मंदिर समाज का है. इस मंदिर को सरकार अपना नियंत्रण में लेना चाह रही है, जो गलत है. जिस प्रकार अन्य धर्मों के धर्मस्थलों को स्वतंत्रता प्राप्त है, उसी प्रकार भारत के सभी मंदिरों व मठों को आजादी मिलनी चाहिए. सरकार का रवैया सनातन धर्म के प्रति सही नहीं है. सरकार को सनातनियों को बार-बार तंग नहीं करना चाहिए. कुछ लोग सनातन को मिटाने का षडयंत्र रच रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई के बजाय मंदिर और सनातन की संस्कृति के प्रति आघात पहुंचाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें