13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

National Nutrition Month: स्वस्थ बालक और बालिका प्रतिस्पर्धा का आयोजन कराएगी यूपी सरकार-सीएम योगी

सीएम योगी ने प्रतीक स्वरूप कुछ गर्भवती महिलाओं को दवाएं और पौष्टिक खाद्य सामग्री भेंट की. कुछ बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न कराया. 155 करोड़ रुपये की लागत से 1,359 आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण/शिलान्यास किया.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पोषण अभियान स्वस्थ और एक समर्थ भारत की नींव है. एक समय उत्तर प्रदेश में शराब माफिया पोषाहार की सप्लाई करता था. हमारी सरकार ने एक नया मैकेनिज्म बनाया कि जिसके माध्यम से महिला स्वयंसेवी समूह आंगनबाड़ी केंद्रों तक आज पोषाहार पहुंचा रही हैं. इसी का नतीजा है नेशनल फैमली हेल्थ सर्वे (NFHS) में उत्तर प्रदेश ने लंबी छलांग लगाई है.

एनएफएचएस के आंकड़े सुधरे

सीएम योगी ने कहा कि आंकड़े देखें तो 2015-2016 के सापेक्ष प्रदेश में 2019-2020 में एनीमिया में 5.1 प्रतिशत, बौनापन में 6.6 प्रतिशत, अल्प वजन में 7.4 प्रतिशत और सूखापन में 0.6 प्रतिशत का सुधार हुआ है. सीएम योगी मंगलवार को लोकभवन में आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

मातृ और शिशु मृत्यु दर में गिरावट आई

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुपोषण से लड़ने को व्यापक अभियान शुरू करने के लिए पूरे देश को प्रेरित किया है. इस दिशा में विगत छह वर्षों में उत्तर प्रदेश में काफी कार्य हुए हैं. उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में मातृ और शिशु मृत्यु दर में गिरावट आई है. ऐसा इसलिए संभव हो पाया क्योंकि माताओं और शिशुओं को पोषण आहार मिलना शुरू हुआ. सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार आंगनबाड़ी केंद्र, न्याय पंचायत और ब्लॉक स्तर पर स्वस्थ बालक और बालिका प्रतिस्पर्धा का आयोजन करेगी.

Also Read: Rojgar Mela: आईटीआई लखनऊ में 21 सितंबर को रोजगार मेला, 18 कंपनियां होंगी शामिल
देश को स्वस्थ, साक्षार और समर्थ बनाना है: सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि आजादी के अमृत काल का यह प्रथम वर्ष है. भारत अनेक उपलब्धियों को लेकर के चल रहा है. हम सबको 2027 तक भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करना है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2047 यानी जब देश आजादी का शताब्दी वर्ष मना रहा होगा, उस समय के लिए एक लक्ष्य निर्धारित किया है कि देश को विकसित भारत बनाना है. इसके लिए हमें देश को स्वस्थ, साक्षार और समर्थ बनाना है.

गोदभराई की रस्म के साथ संपन्न हुआ अन्नप्राशन संस्कार

इस कार्यक्रम में गोदभराई की रस्म भी निभाई गई. इस दौरान सीएम योगी ने प्रतीक स्वरूप कुछ गर्भवती महिलाओं को दवाएं और पौष्टिक खाद्य सामग्री भेंट की. कुछ बच्चों को खीर खिलाकर उनका अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न कराया. साथ ही‘संभव’ अभियान के तहत कुपोषित से सुपोषित श्रेणी में आए तीन बच्चों के अभिभावकों को सीएम योगी ने सम्मानित किया. उन्होंने प्रतीक स्वरूप चार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को यूनीफॉर्म के रूप में दो-दो साड़ी भेंट कीं.

आंगनबाड़ी केंद्रों का हुआ लोकार्पण/शिलान्यास

कार्यक्रम में सीएम योगी ने 155 करोड़ रुपये की लागत से 1,359 आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण/शिलान्यास किया. साथ ही 50 करोड़ रुपये की लागत से 171 बाल विकास परियोजना कार्यालयों का शिलान्यास किया गया. इसके अलावा सीएम ने 2.90 लाख आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं को यूनिफॉर्म (साड़ी) के लिये डीबीटी के माध्यम से ₹29 करोड़ की धनराशि जारी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें