11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Traffic Rule Violation: ऑनलाइन कट गया है ट्रैफिक चालान? घर बैठे मात्र 2 मिनट में चेक करें स्टेटस

ई-चालान प्रणाली शुरू होने से अब पारदर्शिता बढ़ गई है, तथा अब भारत सरकार ने ट्रैफिक ई-चालान का एक एप्लिकेशन भी पेश किया है और यह वेब पोर्टल एप्लिकेशन के साथ संयुक्त है, अब Traffic e-Challan का भुगतान ऑनलाइन यातायात उल्लंघनकर्ताओं द्वारा भी किया जा सकता है.

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर नागरिक को मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अनुसार उसके ट्रैफिक अपराध के आधार पर दंडस्वरूप एक चालान जारी किया जाता है, ऐसे में जो व्यक्ति यातायात के नियमों का पालन नहीं करता है, ट्रैफिक पुलिस को उस व्यक्ति का चालान जारी करने का अधिकार प्राप्त है. पहले चालान पेपर आधारित होता था, पर अब इस प्रक्रिया का पूरी तरह से डिजिटलीकरण कर दिया गया है, अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के लिए ई-चालान जारी किया जाता है.

ई-चालान प्रणाली शुरू होने से बढ़ी पारदर्शिता

ई-चालान प्रणाली शुरू होने से अब पारदर्शिता बढ़ गई है, तथा अब भारत सरकार ने ट्रैफिक ई-चालान का एक एप्लिकेशन भी पेश किया है और यह वेब पोर्टल एप्लिकेशन के साथ संयुक्त है, अब Traffic e-Challan का भुगतान ऑनलाइन यातायात उल्लंघनकर्ताओं द्वारा भी किया जा सकता है.

कैमरा सर्विलान्स के जरिये कटता है चालान

अगर आप अपनी गाड़ी गलत जगह पार्क कर देते हैं, ट्रैफिक लाइट जंप कर देते हैं या फिर ओवर स्पीडिंग के दौरान किसी नियम को अनदेखा करते हैं. तो कैमरा सर्विलान्स के जरिये आप नजर में आ ही जाते हैं. जिसके कारण आपका चालान कट जाता है . आपको पता भी नहीं लगता. इसलिए, सलाह दी जाती है कि एक समय अंतराल पर अपना चालान स्टेटस चेक करते रहना चाहिए.

e Challan Check कैसे करें?

अगर आपने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है, और आप अपना ई-चालान चेक / ई-चालान स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो यह प्रक्रिया बेहद ही सरल है, आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए चरणों का पालन करके Vehicle e-Challan Status Check कर सकते हैं, इस तरह से आपको चालान कैसे चेक करें सवाल का जवाब मिल जाएगा.

  • ई-चालान स्टेटस को जांचने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट – https://echallan.parivahan.gov.in/ पर विजिट करना पड़ेगा.

  • अब आपके सामने eChallan – Digital Traffic/Transport Enforcement Solution का होमपेज खुल जाएगा. इसके बाद आप नीचे Get Challan Details पर क्लिक कर दें.

  • अब आपके सामने Challan Details का एक नया पेज खुलेगा जहाँ आप Challan Number, Vehicle Number या DL Number दर्ज करें.

  • इसके बाद नीचे कैप्चा कोड दर्ज करके Get Detail पर क्लिक कर दें.

इस तरह से आप e-Challan Status को चेक कर सकते हैं, इसके बाद आप चाहें तो e Challan Payment ऑनलाइन कर सकते हैं.

इसके अलावा अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो आप Delhi Traffic Police Challan Online करने के लिए सबसे पहले डायरेक्ट लिंक –https://delhitrafficpolice.nic.in/echallan/index/update-mobile पर क्लिक करें, और अपने वाहन संख्या और कैप्चा को दर्ज करके आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

क्यों कटता है चालान ?

e Challan Status Check: हम सभी जानते हैं, कि रोड पर वाहन चलाने के लिए हर एक नागरिक को परिवहन विभाग द्वारा तय किये गए यातायात नियमों का पालन करना बेहद ही जरुरी है, अगर आप इन ट्रैफिक नियमों उल्लंघन करते हैं, तो तय यातायात नियमों के मुताबिक आपको जुर्मानें की कुछ राशि दंडस्वरूप देनी पड़ेगी, इस जुर्मानें की राशि को चालान कहते हैं, ऐसे में अगर आप सड़क पर किसी भी यातायात नियम का उल्लंघन करते हुए पकड़े जाते हैं तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा vehicle owner name by vehicle number चेक करके आपका चालान काट दिया जाएगा.

चालान काटने से बचने के लिए क्या करें?

अगर आप सड़क पर चालान कटने से बचना चाहते हैं, तो आप वाहन RC, इंश्योरेंस, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि अपने साथ जरुर लेकर चलें, इसके अलावा आप यह भी चेक कर लें, कि आपका लाइसेंस वैध है, या नहीं इसके लिए आप परिवहन Sarathi पोर्टल पर Driver license check by name and dob कर सकते हैं.

Also Read: EV Charging Station: एक ऐसा बिजनेस आइडिया जिसमें बिना किसी कंपीटीशन के लाखों की कमाई!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें