17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहम्मद सिराज ने तूफानी गति से ICC ODI Rankings में टाॅप पर बनाई जगह, जोश हेजलवुड को दी पटखनी

मोहम्मद सिराज के तूफान ने उन्हें एमआरएफ टायर्स आईसीसी पुरुष वनडे बॉलिंग रैंकिंग के चार्ट सीधे टाॅप पर पहुंचा दिया है. इस स्थान पर जोश हेजलवुड कब्जा किए हुए थे. इससे पहले मार्च 2023 में आखिरी बार मोहम्मद सिराज ने इस रैंकिंग पर कब्जा किया था.

ICC Men’s ODI Bowler Ranking : आईसीसी ने एकदिवसीय मैचों के लिए गेंदबाजों की नई रैंकिंग जारी कर दी है. टीम इंडिया के लिए खुशी की बात यह है कि भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस रैंकिंग में नंबर वन पोजिशन पर फिर से पहुंच गए हैं. एशिया कप के फाइनल मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने कोलंबो में श्रीलंका की टीम को जबरदस्त झटका दिया था और पूरी टीम 50 रन पर आउट हो गई थी. मोहम्मद सिराज ने इस मैच में 21 रन देकर छह विकेट लिये थे.


सिराज ने हेजलवुड, ट्रेंट बोल्ट और मिशेल स्टार्क को पीछे छोड़ा

मोहम्मद सिराज के इस तूफान ने उन्हें एमआरएफ टायर्स आईसीसी पुरुष वनडे बॉलिंग रैंकिंग के चार्ट सीधे टाॅप पर पहुंचा दिया है. इस स्थान पर जोश हेजलवुड कब्जा किए हुए थे. इससे पहले मार्च 2023 में आखिरी बार मोहम्मद सिराज ने इस रैंकिंग पर कब्जा किया था. सिराज ने टूर्नामेंट में 12.2 की औसत से 10 विकेट लिए थे. अपने इस प्रदर्शन से सिराज ने आईसीसी के नवीनतम रैंकिंग में आठ स्थान की छलांग लगाई है. इतना ही नहीं सिराज ने हेजलवुड, ट्रेंट बोल्ट, राशिद खान और मिशेल स्टार्क को पीछे छोड़ा है.

Also Read: World Cup 2023 : न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी चोटिल, विश्वकप खेलने पर सस्पेंस
जोश हेजलवुड को दूसरा स्थान

सिराज ने आईसीसी ओडीआई रैंकिंग में नंबर वन की पोजिशन बना ली है. उनके बाद इस रैंकिंग में जोश हेजलवुड का स्थान है. आस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड एक स्थान खिसक कर नंबर दो पर आ गए हैं. उन्हें 678 रेटिंग मिले हैं, जबकि सिराज को 694 रेटिंग मिला है. ट्रेंट बोल्ट को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है, वे 677 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर हैं. आईसीसी वन रैंकिंग में चौथे और पांचवें स्थान पर अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान और पांचवें स्थान पर राशिद खान हैं. छठे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्ट्राक, सातवें पर न्यूजीलैंड के मैट हेनरी, आठवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा, नौवें स्थान पर भारत के कुलदीप यादव और 10वें पर पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी हैं.

ओडीआई रैंकिंग में पाकिस्तान की टीम टाॅप पर

आईसीसी ओडीआई टीम रैंकिंग में पाकिस्तान नंबर वन पोजिशन पर है, जबकि भारत उसके बराबर रेटिंग के साथ नंबर दो है. दोनों के प्वाइंट में अंतर है. पाकिस्तान ने 27 मैच खेलकर 3,102 प्वाइंट्‌स बनाए हैं, जबकि भारत ने 41 मैच खेल कर 4701 प्वाइंट बनाया है, हालांकि रेटिंग दोनों की 115 है. तीसरे स्थान पर आस्ट्रेलिया की टीम है, जबकि चौथे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका और पांचवें स्थान पर इग्लैंड की टीम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें