20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dev Anand का 73 साल पुराना जुहू बंगला बिका, 400 करोड़ में हुई डील, दिवंगत अभिनेता के बेटे ने बताई पूरी सच्चाई

Dev Anand Juhu Bunglow Sold: बॉलीवुड के सुपरस्टार देव आनंद की जल्द ही 100वीं जन्म जयंती है. ऐसे में पूरा हिंदी सिनेमा उन्हें याद कर रहा है और उनकी सुपरहिट फिल्मों को देख रहा है. इन सब के बीच अब खबरें आ रही हैं कि दिवंगत सुपरस्टार जुहू स्थित बंगले को बेच दिया गया है.

दिग्गज अभिनेता देव आनंद के मुंबई के जुहू स्थित घर को कथित तौर पर एक नया मालिक मिल गया है. वह घर जहां दिवंगत सुपरस्टार ने कभी अपनी पत्नी कल्पना कार्तिक, बच्चों सुनील आनंद और देविना आनंद के साथ अपना जीवन बिताया था, उसे एक रियल एस्टेट कंपनी को भारी-भरकम राशि में बेच दिया गया है. घर एक प्रमुख स्थान पर स्थित था और इसलिए मालिक अब इसे एक बहुमंजिला टावर में बदलना चाहते हैं. डील हाल ही में फाइनल हुई है और कागजी कार्रवाई पूरी होते ही काम शुरू हो जाएगा. यह भी बताया गया कि संपत्ति इसलिए बेची जा रही है, क्योंकि यहां बंगले की देखभाल करने वाला कोई नहीं है. देव आनंद का बेटा अमेरिका में रहता है, वहीं उनकी बेटी देविना अपनी मां कल्पना के साथ ऊटी में रहती है.

देव आनंद का जुहू स्थित घर 400 करोड़ रुपये में बिका

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देव आनंद के घर को 22 मंजिला टावर में बदल दिया जाएगा. अभिनेता का घर मुंबई के जुहू इलाके में था और इसे एक टॉप रियल एस्टेट कंपनी ने खरीदा है. कथित तौर पर सौदा तय हो गया है और कागजी कार्रवाई प्रक्रिया में है. रिपोर्ट में कहा गया है, “इसे लगभग 350-400 करोड़ में बेचा गया है, क्योंकि यह इलाके के प्रमुख उद्योगपतियों के बंगलों के साथ एक प्रमुख स्थान है.” रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि डिंपल कपाड़िया और माधुरी दीक्षित सहित टॉप कलाकार कभी बंगले के परिसर के आसपास बने अपार्टमेंट में रहते थे.

देव आनंद के बंगले को लेकर भतीजे ने कही ये बात

दिग्गज स्टार के घर की जगह अब 22 मंजिल लंबा टावर बनेगा. इसको लेकर अब देव आनंद के बेटे ने चुप्पी तोड़ी है. ईटाइम्स से बात करते हुए देव आनंद के भाई चेतन के बेटे केतन आनंद ने इस रियल एस्टेट विकास से इनकार किया और कहा कि ऐसे किसी सौदे पर चर्चा या बातचीत नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा, “नहीं, यह झूठी खबर है. मैंने देविना और परिवार से जांच की है.” दिलचस्प बात यह है कि दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार के पाली हिल बंगले का भी ऐसा ही हश्र होने की खबरें आई हैं, जिसके स्थान पर इस भूखंड पर एक शानदार 11 मंजिला आवासीय परियोजना बनाने की योजना है.

जब देव आनंद ने अपने सपनों का घर बनाने को लेकर की थी बात

पुराने दिनों में, देव आनंद ने एक बार जुहू में अपने सपनों का घर बनाने पर प्रकाश डाला था. अभिनेता ने एक मीडिया आउटलेट को बताया कि जब उन्होंने 1950 में अपना घर बनाया, तो यह जगह ज्यादा मशहूर नहीं थी और उन्हें जुहू के जंगल से प्यार हो गया. देव आनंद ने कहा कि जुहू उस समय एक छोटा सा गांव था और वहां बिल्कुल जंगल था. अनुभवी अभिनेता ने स्वीकार किया कि उन्हें जुहू में रहना पसंद है, क्योंकि दिल से वह अकेले हैं. देव आनंद ने कहा कि जुहू में भीड़ हो गई थी और बहुत ज्यादा लोग होते थे, खासकर रविवार को. यह अब पहले जैसा समुद्र तट नहीं रहा. मेरे आइरिस पार्क निवास में अब कोई पार्क नहीं है, मेरे घर के सामने एक स्कूल और चार बंगले हैं.”

Also Read: देव आनंद की 100वीं जयंती को फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन बनाएगा खास, दिखाई जाएंगी ये फिल्में, खुशी से झूम उठे बिग बी

देव आनंद की 100वीं जयंती होगी काफी खास

26 सितंबर को दिग्गज अभिनेता देव आनंद की 100वीं जयंती है. ऐसे में उनके जन्मदिन को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने ‘देव आनंद@100 – फॉरएवर यंग’ नामक एक अनोखे उत्सव की अनाउंसमेंट की. एनएफडीसी-एनएफएआई (नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया- नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया) और पीवीआर आईनॉक्स के सहयोग से दो दिवसीय समारोह 23 और 24 सितंबर को 30 शहरों और 55 सिनेमाघरों में आयोजित किया जाएगा. अमिताभ बच्चन इस बात से खुश हैं कि फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने देव आनंद के सौ साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए महोत्सव की योजना बनाई है. फिल्म निर्माता और एक्टिविस्ट शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर की ओर से शोकेस के लिए अभिनेता की चार फिल्मों का कलेक्शन तैयार किया गया है. जिसमें सीआईडी ​​(1956), गाइड (1965), ज्वेल थीफ (1967) और जॉनी मेरा नाम (1970) जैसी मूवीज शामिल है. मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद, तिरुवनंतपुरम, चेन्नई, बेंगलुरु, लखनऊ, कोलकाता, गुवाहाटी, इंदौर, जयपुर, नागपुर, नई दिल्ली, ग्वालियर, राउरकेला, कोच्चि और मोहाली जैसे शहरों के दर्शकों को इन ऐतिहासिक फिल्मों को देखने का अवसर मिलेगा. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें