खुद के अपहरण की साजिश रच कर लापता होनेवाले जमीन कारोबारी नवीन मिश्रा को रांची पुलिस ने 19 दिन बाद नेपाल के काठमांडू से पकड़ लिया. पुलिस बुधवार को उसे लेकर रांची पहुंची है. गुरुवार को उसे अदालत में पेश किया जायेगा. नवीन मिश्रा की पत्नी के बयान पर रातू थाने में दर्ज किये गये अपहरण के इस मामले में पुलिस ने मैक्लुस्कीगंज निवासी भाजपा नेता सुरेंद्र पांडेय के पुत्र सोमनाथ पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. वह अब भी जेल में ही हैं. गौरतलब है कि 31 अगस्त की देर शाम रातू स्थित ललित ग्राम निवासी नवीन कुमार मिश्रा लापता हो गया था.
इसे लेकर उसकी पत्नी साधना पाठक ने रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें उसने अपहरण का आरोप रातू के ललित ग्राम के ही रहनेवाले सोमनाथ पांडेय को आरोपी बनाया था. बताया जाता है कि जिस दिन नवीन मिश्रा लापता हुआ था, उस दिन उसने सोमनाथ की गाड़ी से लिफ्ट ली थी. बताया जाता है कि सोमनाथ ने उसे शाम को काठीटांड़ चौक के पास छोड़ दिया था, उसके बाद से ही वह लापता था.
पुलिस ने अपहरण का आरोप लगाते हुए सोमनाथ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इधर, वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर केस के आइओ अवर निरीक्षक महानंद कुमार साइबर सेल की सहायता से लापता जमीन कारोबारी की खोजबीन में जुटे हुए थे. इसी बीच तकनीकी सेल को नवीन मिश्रा का लोकेशन नेपाल में मिला. इसके बाद पुलिस की टीम काठमांडू पहुंची. वहां मंगलवार को नवीन कुमार मिश्रा पशुपतिनाथ मंदिर के पास घूमता दिखा, जिसे पकड़ लिया गया.
जिस जमीन कारोबारी के अपहरण की बात कही जा रही थी, उसे रातू पुलिस ने काठमांडू से पकड़ा है. पुलिस उसे रांची ले आयी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही खुलासा किया जा सकता है.
– मनीष टोप्पो, ग्रामीण एसपी
मैं शुरू से कह रहा था कि मेरे बेटे को षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है. इस षड्यंत्र में नवीन कुमार मिश्रा के परिवार के लोग भी शामिल हैं. अब सच सामने आ गया है. मुझे रांची पुलिस और न्यायालय पर पूरा भरोसा है.
– सुरेंद्रनाथ पांडेय, भाजपा नेता