25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: कुड़मियों का रेल रोको आंदोलन खत्म, 25 को रांची में होगी बैठक

झारखंड के मुख्य सचिव और टीआरआई के निदेशक के साथ 25 सितंबर को रांची में वार्ता होगी. इस बैठक में अगर उनकी मांगों पर सकारात्मक फैसला नहीं हुआ, तो वे एक बार फिर इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे.

Kurmi Protest: कुड़मी समाज को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मांग पर झारखंड और ओडिशा में छह जगहों पर चल रहा रेल टेका यानी रेल रोको आंदोलन बुधवार की शाम को खत्म हो गया. इस आंदोलन की वजह से काफी संख्या में ट्रेनों को रद्द करना पड़ा. कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया और कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट करना पड़ा. इस दौरान रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. आंदोलन को खत्म करने के लिए आंदोलनकारियों के साथ एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने दो घंटे तक वार्ता की. वार्ता खत्म होने के बाद अजित महतो ने रेल ट्रैक पर बैठे अपने समर्थकों और मीडियाकर्मियों को संबोधित किया. इसमें उन्होंने कहा कि दो घंटे की वार्ता हुई है. इसमें तय हुआ है कि झारखंड के मुख्य सचिव और टीआरआई के निदेशक के साथ 25 सितंबर को रांची में वार्ता होगी. इस बैठक में अगर उनकी मांगों पर सकारात्मक फैसला नहीं हुआ, तो वे एक बार फिर इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें