25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर किया हमला, चार गिरफ्तार

बालू माफियाओं ने मोहनपुर के रिखिया थाना में ट्रैक्टर से पुलिस वाहन को टक्कर मारकर पुलिस पर जानलेवा हमले की कोशिश की गयी. गौरतलब है कि इस घटना में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ. बाद में छापेमारी करने पर चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

Deoghar News: रिखिया थाना क्षेत्र के मलहरा गांव के पास मंगलवार की देर रात को बालू माफिया द्वारा ट्रैक्टर से पुलिस वाहन को टक्कर मारकर पुलिस पर जानलेवा हमले की कोशिश की गयी. थाना के एसआइ कपिलदेव यादव के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. इसमें कहा गया कि, थाना क्षेत्र के ताराबाद गांव के लक्ष्मीनियाटांड़ निवासी गोपी दास, मनोहर दास, रविदास, सत्यनारायण दास, पंकज दास, प्रमोद दास, बबलू दास, अनिल दास समेत 10-15 अज्ञात लोग बाइक से पहुंचे और पुलिस टीम पर हमला कर दिया. गौरतलब है कि इस घटना में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ. बाद में छापेमारी करने पर चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

पुलिस टीम ने बचाई अपनी जान

गाली-गलौज करते हुए बालू माफियाओं ने चालक से तेजी से ट्रैक्टर चलवाकर पुलिस बल व गाड़ी को कुचलने का प्रयास किया. पुलिस बल के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों ने किसी तरह जान बचायी. इसके बाद सभी गाड़ी के चालक अपने-अपने ट्रैक्टर को मलहरा मुख्य रास्ते से हटकर खेत की तरफ अलग-अलग दिशा में लेकर भागने लगे. भागते हुए चालक द्वारा गाड़ी से बालू रास्ते में गिराने लगे. पुलिस बल द्वारा उन्हें पकड़ने का प्रयास किया गया तो सभी हाथापाई करने लगे. साथ ही गाड़ी नहीं छोड़ने पर जान से मारने की धमकी देने लगे. इसी क्रम में तीनों ट्रैक्टर लेकर भाग गये.

Also Read: बालू कारोबार से जुड़े बड़े कारोबारी पूरण सिंह को ईडी ने किया पटना में गिरफ्तार, जदयू नेता राधाचरण के हैं करीबी

छापेमारी में चार आरोपी गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलने पर वरीय पदाधिकारी पुलिस टीम के साथ छापेमारी की और गोपी दास, रवि दास, मनोहर दास, प्रमोद दास को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं पुलिस टीम ने तीन ट्रैक्टर व चार बाइकें भी जब्त कीं, जिन्हें थाने लाया गया. सभी अपराधियों के विरुद्ध अवैध खनन करने और पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है.

Also Read: देवघर पुलिस ने तमिलनाडु से एक बैंक मैनेजेर व रांची से एक MR को किया गिरफ्तार, 8 करोड़ का फर्जी लेनदेन मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें