13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत 30 अक्टूबर तक रहेंगे जेल में, इस साल भी दुर्गापूजा कटेगी तिहाड़ में

अनुब्रत के अलावा पशु तस्करी के मामले में उनकी बेटी सुकन्या व पूर्व अंगरक्षक सैगल हुसैन भी केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किये जा चुके हैं. सभी नयी दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत की अवधि काट रहे हैं.

कोलकाता, अमित शर्मा : पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश में हुई पशु तस्करी के मामले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल फिलहाल न्यायिक हिरासत की अवधि नयी दिल्ली के तिहाड़ जेल में काट रहे हैं. कई बार अदालतों में जमानत की याचिका करने के बावजूद उन्हें निराशा ही हाथ लगी है. गुरुवार को भी दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में मंडल की जमानत की याचिका को लेकर सुनवाई हुई. कोर्ट में मंडल के अधिवक्ता ने अपने मुवक्किल की शारीरिक अस्वस्थता का हवाला देकर उनकी जमानत का आवेदन किया. साथ ही दलील दी कि मंडल की गिरफ्तारी के करीब 14 महीने हो गये हैं. उन्होंने जांच में हर तरह का सहयोग किया है.

30 अक्टूबर तक रहेंगे जेल में

इधर, केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिवक्ता की ओर से मंडल को जमानत देने का विरोध किया गया. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने मंडल को 30 अक्तूबर तक न्यायिक हिरासत में ही रखे जाने का निर्देश दिया है. यानी, एक बार फिर मंडल की जमानत को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया है. पिछले साल की तरह इस वर्ष भी मंडल की दुर्गापूजा जेल में ही कटेगी. अनुब्रत के अलावा पशु तस्करी के मामले में उनकी बेटी सुकन्या व पूर्व अंगरक्षक सैगल हुसैन भी केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किये जा चुके हैं. सभी नयी दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत की अवधि काट रहे हैं. सुकन्या की जमानत याचिका पर फैसला अगले वर्ष जनवरी महीने में होगा. यानी पिता के साथ बेटी को भी फिलहाल न्यायिक हिरासत में ही रहना पड़ेगा.

Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्पेन के बाद दुबई में भी औद्योगिक सम्मेलन में होंगी शामिल
पशु तस्करी मामला

सीबीआई ने वर्ष 2020 में पशु तस्करी के मामले में केस दर्ज किया था, जिसमें अनुब्रत मंडल का नाम भी सामने आया था.सीबीआई के मुताबिक 2015 से 2017 के दौरान बीएसएफ ने 20,000 पशुओं के सिर बरामद किए थे. इन पशुओं की सीमा पार तस्करी की जा रही थी. सीबीआइ ने इसी केस में कई जगहों पर छापेमारी की थी. एजेंसी ने मंडल के बॉडीगार्ड सैगल हुसैन को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. सैगल के पास से करीब एक सौ करोड़ रुपए की संपति समेत बीरभूम और कोलकाता में कई फ्लैट, पेट्रोल पंप, सोने चांदी, हीरो के आभूषण समेत सैकड़ों एकड़ जमीन का पता सीबीआइ को लगा था. जिले के इलामबाजार और नानूर में गौ खरीद फरोख्त बड़े पैमाने पर होती रही है. यहां से भी गायों की तस्करी बांग्लादेश होती रही है.

Also Read: बंगाल : मवेशी तस्करी मामले में अनुब्रत मंडल की 11 करोड़ की संपत्ति जब्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें