पश्चिम बंगाल की तरह ही झारखंड की राजधानी रांची के दुर्गा पूजा को वैश्विक पहचान मिल चुकी है.
पंच मन्दिर दुर्गा पूजा समिति हरमू के पूजा पंडाल को काफी खूबसूरती से सजाया जा रहा है. इस साल यहां के पंडाल में करीब 40 से 50 लाख का खर्च आ रहा है.
आपको बता दें पंच मन्दिर दुर्गा पूजा समिति हरमू के पूजा पंडाल का निर्माण काफी पहले से शुरु हो चुका है. जुलाई माह के अंत से ही यहां पर पंडाल का निर्माण हो रहा है.
यहां के पूजा पंडाल का निर्माण बंगाल के हुबली के कारीगर कर रहे हैं.
पूजा पंडाल में फायर सेफ्टी के अलावा मेडिकल का भी इंतजाम है, साथ ही यहां पर ट्वायलेट भी बनाया जा रहा है, साथ ही कैमरा को भी व्यवस्थित किया गया है.
हिंदू पंचांग के अनुसार शारदीय नवरात्रि का पर्व रविवार, 15 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ होगा.शारदीय नवरात्रि का पर्व 23 अक्टूबर 2023 को समाप्त होगा.
Durga Puja 2023 Ranchi Puja Pandalनवरात्रि के 9 दिनों में मां के 9 रूपों की पूजा- अर्चना की जाती है। मां को प्रसन्न करने के लिए भक्त व्रत भी रखते हैं.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि के दौरान विधि- विधान से मां दुर्गा की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.