15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन में देश में यूपी अव्वल, 26 सितंबर को मिलेगा सम्मान

नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA)की ओर से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पांच व आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के दो साल पूरे होने पर दो दिवसीय कार्यक्रम 'आरोग्य मंथन-23' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी कार्यक्रम में में उत्तर प्रदेश को सम्मानित किया जाएगा.

लखनऊ: आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन में देश में यूपी अव्वल आया है. जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के लिहाज से उत्तर प्रदेश देश में अन्य राज्यों की तुलना में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) का सर्वाधिक लाभ प्रदान वाला राज्य बन गया है. उत्तर प्रदेश ने भारत डिजिटल मिशन के तहत डिजिटल प्रौद्योगिकी और डाटा को एक साथ जोड़कर स्वास्थ्य सेवा में नई क्रांति को जन्म दिया है. इसीलिये नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) की ओर से यूपी को सम्मानित किया जाएगा.

स्वास्थ्य  मंत्री मनसुख मंडाविया 26 सितंबर देंगे प्रमाण पत्र

नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA)की ओर से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पांच व आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के दो साल पूरे होने पर दो दिवसीय कार्यक्रम ‘आरोग्य मंथन-2023’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी कार्यक्रम में में उत्तर प्रदेश को सम्मानित किया जाएगा. यह पुरस्कार समापन समारोह में केंद्रीय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया 26 सितंबर को देंगे.

Also Read: UP News: सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिये 275 करोड़ रुपए खर्च, पीडब्लूडी का दावा 100 प्रतिशत कार्य पूरा हुआ
25-26 सितंबर कोआयोजन

नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (एनएचए) की ओर से नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 25 और 26 सितंबर को आरोग्य मंथन-2023 का आयोजन किया जा रहा है. ये आयोजन प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) दोनों मिशनों की क्रमश: पांचवीं व दूसरी वर्षगांठ का प्रतीक होगा.

आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट्स में पहला स्थान

योगी सरकार ने एबीडीएम के जरिए स्वास्थ्य देखभाल पारिस्थितिकी तंत्र पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है. उसके इसी असाधारण योगदान के लिए ही उसे सम्मानित किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश को पूरे देश में अक्टूबर 22 से सितंबर 23 तक आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट्स (ABHA) को स्कैन और शेयर टोकन संचयन के लिए पहला स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें