आगरा. आगरा में एक पुलिसकर्मी को बाइक सवार का चालान करना महंगा पड़ गया. बाइक सवार ने पुलिसकर्मी के साथ जमकर अभद्रता की गाली गलौज की और यहां तक के उसने पुलिस कर भी का कॉलर तक पकड़ लिया. जिससे उसकी वर्दी के बटन भी टूट गए. आरोपी व्यक्ति अपने आप को किसान नेता बता रहा था. इस मामले में पुलिस की तरफ से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही ह
जानकारी के अनुसार थाना ट्रांस यमुना में सिपाही नितेश शर्मा तैनात है. गुरुवार शाम 7:30 बजे नितेश शर्मा 80 फुटा चौराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने एक बाइक सवार को सामने से आते हुए देखा और उसकी बाइक रोक ली. इसके बाद बाइक सवार से सिपाही ने कागज मांगे तो बाइक सवार वहां के कागज नहीं दिखा पाया. ऐसे में मौके पर मौजूद एसआई ने बाइक सवार का चालान कर दिया.
चालान करने के बाद मौके पर मौजूद दरोगा किसी काम से चले गए और सिपाही चौराहे पर ही खड़ा रहा. इस दौरान थोड़ी ही देर में अपने आप को किसान नेता बताने वाला एक व्यक्ति जिसका नाम मुकेश यादव है मौके पर आया और सिपाही नितेश शर्मा से अभद्रता और गाली गलौज करने लगा. इतना ही नहीं आरोपी मुकेश ने सिपाही का गलेमान पकड़ लिया जिससे उसकी वर्दी के बटन टूट गए.
सिपाही लगातार मुकेश यादव से ऐसा न करने की कहता रहा. लेकिन मुकेश यादव ने एक न मानी और सिपाही के हाथ में जो सरकारी कागज थे उन्हें छीन कर सड़क पर फेंक दिया. जिसके बाद सिपाही ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की. ऐसे में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
विगत कुछ दिनों पहले ही आगरा के पिनाहट थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव में महिला की शिकायत पर पहुंची पिनाहट थाना की पुलिस टीम के साथ भी अभद्रता का मामला सामने आया था. जिसमें पिनाहट थाना प्रभारी और एक महिला सिपाही को चोट भी आई थी. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था.