कानपुर. प्रदेश में पहली आईपीएल की तर्ज पर हुई यूपी टी 20(UPT-20) लीग के ग्रीन पार्क में सफल आयोजन के बाद अब स्टेडियम रणजी मैचों की भी मेजबानी करेगा.बीसीसीआई(BCCI) के घरेलू टूर्नामेंट की शुरुआत हो चुकी है.देश की सबसे बड़ी व पुरानी रणजी ट्राफी की शुरुआत अगले वर्ष जनवरी में होगी.इस टूर्नामेंट के लिये बोर्ड की टूर एंड फिक्सचर कमेटी ने ग्राउंड का आवंटन शुरू कर दिया है.ग्रीनपार्क को दो से तीन मैच मिलने की उम्मीद है. वहीं 10 अक्टूबर से होने वाली बीसीसीआई महिला अंडर-19 वनडे ट्राफी के लिए कमला क्लब में कैंप चल रहा है.इसके बाद टीम की घोषणा होगी.
यूपी का पहला मैच पांच जनवरी में केरल के साथ एसडी कालेज ग्राउंड अल्पुज्जा में खेलना है. दूसरा 12 जनवरी को बंगाल व तीसरा 19 जनवरी को बिहार, चौथा 26 जनवरी को मुंबई के साथ वानखेड़े स्टेडियम, पांचवां दो फरवरी को असम, छठवां 9 फरवरी को विजाग स्टेडियम में आंध्र प्रदेश और आखिरी 16 फरवरी को छत्तीसगढ़ के साथ खेलना है.यूपी के तीन मैचों के सेंटर आवंटित हो चुके हैं. शेष के जल्द होंगे.बचे हुए मैच ग्रीन पार्क को मिलने की पूरी उम्मीद है.
Also Read: Kanpur: कानपुर-लखनऊ हाईवे को जाम से मिलेगा मुक्ति, तीन जिलों के अधिकारियों ने मिलकर बनाया यह प्लान
यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि रणजी के मैच ग्रीनपार्क में कराए जाएंगे. इसी माह तक सभी सेंटर फाइनल हो जाएंगे. अब बचे हुए मैच ग्रीनपार्क को ही मिलेंगे।अभी सिर्फ तीन के सेंटर फाइनल हुए हैं। बचे हुए चार मैचों के सेंटर जल्द घोषित होंगे. ग्रीन पार्क को कम से कम दो से तीन मैच मिलेंगे.
बीसीसीआई प्रतिनिधि यूपीसीए की 30 सितम्बर को वार्षिक आम सभा (एजीएम) होगी.जिसमें आगामी सत्र की तैयारियों समेत बीसीसीआई में यूपीसीए के प्रतिनिधि पर भी फैसला होगा.इसको लेकर जोर आजमाइश तेज हो गई है. कई नामों पर मंथन चल रहा है.