Aaj Ka Rashifal 23 सितंबर 2023: वृषभ, मिथुन, तुला, धनु और मकर राशि वालों को कार्यक्षेत्र-कारोबार में मिलेगा लाभ, आज का राशिफल
भाद्रपद शुक्ल पक्ष अष्टमी दिन 07:38 उपरांत नवमी
श्री शुभ संवत-2080,शाके-1945, हिजरी सन-1444-45
सूर्योदय-05:39
सूर्यास्त-05:47
सूर्योदय कालीन नक्षत्र- मूल उपरांत पूर्वाषाढ़ योग- सौभाग्य, करण-वव.
सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य- कन्या, चंद्रमा-धनु, मंगल-कन्या, बुध- सिंह, गुरु-मेष, शुक्र-कर्क, शनि-कुंभ, राहु-मेष, केतु-तुला
चौघड़िया शनिवार
प्रात: 06:00 से 07:30 तक काल
प्रातः 07:30 से 09:00 तक शुभ
प्रातः 09:00 से 10:30 बजे तक रोग
प्रातः10:30 बजे से 12:00 बजे तक उद्वेग
दोपहरः 12:00 से 01:30 बजे तक चर
दोपहरः 01:30 से 03:00 बजे तक लाभ
दोपहरः 03:00 से 04:30 बजे तक अमृत
शामः 04:30 से 06:00 तक काल
उपायः हनुमान चालीसा का पाठ करें और गुड़ आदि का दान करें।
आराधनाः ऊं सौम्यरुपाय विद्महे वाणेशाय धीमहि तन्नौ सौम्यः प्रचोदयात् ।।
खरीदारी के लिए शुभ समयः
दोपहरः 03:00 से 04:30 बजे तक
राहु काल: प्रात: 9:00 से 10:30 तक
दिशाशूल-नैऋत्य एवं पूर्व दिशा
-
मेष- आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रहेगा. प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपने प्रिय की बातों में आकर कहीं धन का निवेश नहीं करना है. आप दान पुण्य के कार्य में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे. आज आप अपने भाइयों से पिछले गिले-शिकवे दूर करेंगे.
शुभ अंक-4 शुभ रंग- गुलाबी
-
वृषभ- आज का दिन आप परोपकार के कार्य में व्यतीत करेंगे. आपको कार्यक्षेत्र में तालमेल कर बोलना ही बेहतर रहेगा. आप अपने व्यवसाय में रुके हुए धन की प्राप्ति के कारण प्रसन्न रहेंगे. शिक्षा के क्षेत्र में आज का दिन बेहतरीन रहने वाला रहने वाला है.
शुभ अंक-6 शुभ रंग- जामुनी
-
मिथुन- आज कार्यक्षेत्र में आप अपनी कुछ रुकी हुई योजनाओं को चालू करेंगे. जीवनसाथी के साथ मिलकर भविष्य के लिए कुछ निवेश की योजना भी बना सकते हैं. आपको कोई प्रसन्नता दायक समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे मन प्रसन्न रहने वाला है.
शुभ अंक-9 शुभ रंग- लाल
-
कर्क- आज का दिन आपके लिए प्रतिकूल परिणाम लेकर आएगा. आप कार्यक्षेत्र में भी कुछ बदलाव कर सकते हैं. आपका किसी परिजन से वाद-विवाद खड़ा हो सकता है, इसलिए आपको सावधान रहना होगा. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे.
-
शुभ अंक-1 शुभ रंग- भूरा
-
सिंह- आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा. आज आप आलोचकों की आलोचना में ही लगे रहेंगे. जो लोग धन का लेनदेन करने जा रहे हैं उन्हें सावधान रहना होगा. जीवनसाथी से कुछ अनबन हो सकती है, इसलिए आपको सचेत रहने की जरूरत होगी.
शुभ अंक-6 शुभ रंग- आसमानी
-
कन्या- आज का दिन आपके मान सम्मान में वृद्धि का दिन रहेगा. नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने अधिकारियों से किसी काम में उलझने से बचना होगा. छोटे व्यापारियों को किसी डील को फाइनल करने के लिए अपने पिताजी से सलाह मशवरा करना पड़ सकता है.
शुभ अंक-8 शुभ रंग- पीला
-
तुला- आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा. कार्यक्षेत्र में आप अपने अधिकारियों की आंखों का तारा बनेंगे. जो लोग सट्टेबाजी में धन का निवेश करते हैं तो वह दिल खोलकर निवेश कर सकते हैं. आपको अपने रुके हुए कामों के प्रति भी सचेत रहना होगा.
शुभ अंक-2 शुभ रंग- मैरून
-
वृश्चिक- आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. आपको किसी ऐसे व्यक्ति से धोखा मिल सकता है, जिसे आप सज्जन समझते हैं. परिवार के किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा को दूर करने के लिए आप प्रयास करते नजर आएंगे.
शुभ अंक-5 शुभ रंग- काला
-
धनु- आज आपके मन में किसी प्रकार का भय बना रहेगा, जिसके चलते आप किसी भी निर्णय को समय पर नहीं करेंगे. यदि व्यापार संबंधी किसी यात्रा पर जाना पड़े, तो अवश्य जाएं क्योंकि वह आपके लिए लाभदायक रहेगीण् जीवनसाथी से आपका कोई मतभेद हो सकता है.
शुभ अंक-3 शुभ रंग- सफेद
-
मकर- आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा. आपको आपका रुका हुआ धन भी प्राप्त हो सकता है. विद्यार्थियों को मन मुताबिक परिणाम मिलने के कारण वह प्रसन्न रहेंगे. आपको किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा.
शुभ अंक-7 शुभ रंग- बैंगनी
-
कुंभ- आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में आज आपको अपने किसी साथी की बातों में नहीं आना है. लेकिन, विद्यार्थियों के लिए दिन उत्तम रहेगाण् ससुराल पक्ष से भी आपको धन लाभ मिलता दिख रहा हैण् आपका कोई कानूनी कार्य चल सकता है.
शुभ अंक-9 शुभ रंग- हरा
-
मीन- आज का दिन आपके स्वास्थ्य में गिरावट लेकर आ सकता है. कार्यक्षेत्र में आप यदि अपने पार्टनर के कहने में आकर किसी निर्णय को करेंगे, तो बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. मित्रों से आज आपको हर संभव मदद मिलती दिख रही है.
-
शुभ अंक-3 शुभ रंग- लाल