रांची : भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 को लेकर राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों सह जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ राजधानी में बैठक की. भारत निर्वाचन आयोग के वरीय उप चुनाव आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा, वरीय उप चुनाव आयुक्त नितेश कुमार व्यास व उप चुनाव आयुक्त मनोज कुमार साहू के साथ राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने मतदाता सूची पुनरीक्षण व आगामी चुनाव के लिए की गयी तैयारी की समीक्षा की. भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने क्रमवार सभी जिलों की समीक्षा करते हुए स्वच्छ एवं पारदर्शी चुनाव कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिये.
झारखंडी भाषाओं में लांच किया गया चुनाव जागरूकता गीत
मौके पर झारखंड मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा तैयार की गयी चुनाव प्रश्न बैंक नामक पुस्तक के अंग्रेजी और हिंदी संस्करण का विमोचन किया गया. पुस्तक में चुनाव प्रक्रिया से संबंधित 1200 से अधिक प्रश्नों का जवाब दिया गया है. कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन आयोग के जागरूकता गीत मैं भारत हूं के झारखंड की स्थानीय भाषाओं के संस्करण का लांच किया गया. गीत के स्थानीय संस्करण को मुंडारी, कुड़ुख, हो, संताली व खड़िया भाषा में तैयार किया गया है.
एआइ से प्रशिक्षित किये जायेंगे चुनाव कर्मी
चुनाव आयोग की टीम को राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड कार्यालय द्वारा तैयार किये जा रहे इंटीग्रेटेड लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम की जानकारी दी गयी. बताया गया कि इस सिस्टम के तहत चुनाव कर्मियों के प्रशिक्षण में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग किया जायेगा. इसके लिए तैयार किये गये विशेष आइटी टूल को भी कार्यक्रम के दौरान लांच किया गया. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के द्वारा किये जा रहे प्रयासों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने संतोष जताया.