Don 3: पिछले महीने फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम पर पुष्टि की थी कि शाहरुख खान फ्रेंचाइजी डॉन में वापसी नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि डॉन 3 में रणवीर सिंह डॉन की भूमिका में शाहरुख की जगह लेंगे. इस खुलासे से किंग खान के फैंस काफी निराश हो गए थे. उन्होंने शाहरुख के साथ पहले दो भागों का निर्देशन किया था, जिनमें से पहला पार्ट साल 2006 में रिलीज हुआ था और दूसरा पार्ट साल 2011 में आया था. 2006 की फिल्म में एक्टर के अलावा प्रियंका चोपड़ा, बोमन ईरानी, ईशा कोप्पिकर ने अहम किरदार निभाया था. न्यूचैटल इंटरनेशनल फैंटास्टिक फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म का पुरस्कार भी जीता था. वहीं, डॉन 3 में रणवीर सिंह वाला प्रोमो वीडियो भी जारी किया गया था. कुछ लोगों ने रणवीर का इस किरदार के लिए सपोर्ट किया, जबकि कुछ फैंस ने शाहरुख को इसमें मिस किया. हालांकि इन सबके बीच फैंस ये जानना चाहते थे कि आखिर किस वजह से शाहरुख को फरहान अख्तर ने रिप्लेस किया था. उन्होंने अब अपनी चुप्पी तोड़ी है.
शाहरुख खान को रिप्लेस करने पर फरहान अख्तर ने कही ये बात
नए डॉन के रूप में रणवीर का पहला लुक जारी होने से सोशल मीडिया पर हलचल मच गई. अब एक इंटरव्यू में फरहान ने कास्टिंग चेंज पर बात की और उन्होंने शाहरुख को रिप्लेस करने पर बात की. फरहान ने वेराइटी से बातचीत में कहा, ”मैं किसी की जगह लेने की स्थिति में नहीं हूं. ये ऐसी चीजें हैं जिन पर हमने सालों से चर्चा की है, मैं कहानी को एक निश्चित दिशा में ले जाना चाहता था. किसी तरह हम आम सहमति नहीं बना सके. हम आपसी सहमति से यह जानते हुए अलग हुए कि संभवत यह बेहतरी के लिए ही है. तो यह वहीं है.”
डॉन 3 का हिस्सा बनने पर रणवीर सिंह ने जताई थी खुशी
वहीं डॉन 3 के अनाउंसमेंट के बाद रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर इस एक पोस्ट लिखा था. उन्होंने लिखा था, “मैं समझता हूं कि ‘डॉन’ राजवंश का हिस्सा बनना कितनी बड़ी ज़िम्मेदारी है. मुझे उम्मीद है कि दर्शक मुझे मौका देंगे और मुझे प्यार देंगे, जैसा कि उन्होंने पिछले कई सालों में कई किरदारों को दिया है. मुझे यह सम्मानजनक पद सौंपने और मुझ पर विश्वास करने के लिए फरहान और रितेश को धन्यवाद. मुझे आशा है कि मैं आपके विश्वास और दृढ़ विश्वास पर खरा उतर सकूंगा.
रणवीर सिंह ने फैंस से किया था ये वादा
आगे रणवीर सिंह ने लिखा था, मेरे दो सुपरनोवा, द बिग बी और एसआरके, मुझे उम्मीद है कि मैं आपको गौरवान्वित कर सकूंगा. और मेरे प्रिय दर्शकों, हमेशा की तरह, मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं ‘डॉन’ में और उसके रूप में आपका मनोरंजन करने की पूरी कोशिश करूंगा. आपके प्यार के लिए धन्यवाद.” वहीं, फरहान अख्तर ने कहा था, “अब समय आ गया है कि डॉन की विरासत को आगे बढ़ाया जाए और इस नई व्याख्या में हमारे साथ एक ऐसा अभिनेता जुड़ेगा जिसकी प्रतिभा और बहुमुखी प्रतिभा की मैं लंबे समय से प्रशंसा करता रहा हूं. हमें उम्मीद है कि आप उन्हें वही प्यार दिखाएंगे जो आपने मिस्टर बच्चन और शाहरुख खान के प्रति विनम्रतापूर्वक और उदारतापूर्वक दिखाया है. 2025 में डॉन का एक नया युग शुरू होगा.”
शाहरुख खान इन दिनों जवान की सफलता कर रहे एंजॉय
शाहरुख खान की जवान सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई. फिल्म ने पहले दिन ही 100 करोड़ की कमाई की और फिर दो हफ्ते से भी कम समय में 500 करोड़ क्लब में एंट्री कर लिया. दुनियाभर में मूवी 1000 करोड़ के करीब पहुंच गई है. फिल्म के रिलीज के बाद से ही किंग खान एक्स पर फैंस के ट्वीट का जवाब दे रहे है. एक फैन ने उनसे एक्स पर पूछा था, “घर वाले बोलते हैं शाहरुख खान के पास इतना पैसा है तो जवान फ्री में क्यों नहीं दिखाते.. #AskSRK.” इस पर शाहरुख ने जवाब दिया, “इंशाअल्लाह वो भी करूंगा मेरे दोस्त. उन्हें बताएं कि अपनी फिल्म को सभी के साथ साझा करने से ज्यादा खुशी मुझे किसी और चीज से नहीं होती. #जवान.” वहीं, किंग खान के अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वो राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित डंकी में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू नजर आएंगी. यह फिल्म इसी साल 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. हालांकि कह जा रहा है कि फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाई जाएगी.