Bihar Road Project News: पटना में बनने वाली कुछ सड़कों का काम अब तेजी से शुरू होने जा रहा है. आमस-रामनगर एनएच-119डी का निर्माण भी अब अगले महीने से शुरू हो जाएगा. जमीन अधिग्रहण से लेकर अन्य जानकारी प्रशासन की ओर से सामने आयी है. वहीं पटना में करीब 6 किमी लंबे सैदपुर नाले की सूरत अब बदल जायेगी. इसपर अब सड़क बनायी जाएगी. सैदपुर नाले का जीर्णोद्धार बुडको करेगा. इधर, मंदिरी नाले पर सड़क बनाने का काम कब से शुरू हो जाएगा इसे लेकर भी जानकारी सामने आयी है.
पटना जिला में आमस-रामनगर एनएच-119डी का निर्माण 15 अक्तूबर से शुरू होगा. इस परियोजना को लेकर पटना जिले में जमीन अधिग्रहण की कोई समस्या नहीं है. फिलहाल निर्माण एजेंसी अपना कार्यालय, स्टोरेज आदि बना रही है. यह जानकारी शनिवार को पटना जिला प्रशासन ने दी है. जिला प्रशासन का कहना है कि इस परियोजना के लिए अधिग्रहित जमीन का फिजीकल पोजिशन 12 नवंबर 2022 को संबंधित पदाधिकारी को दे दिया गया है. इस परियोजना में फतुहा अंचल के मौजा रबियाचक, भेड़गावां, जैतिया, वाजीदपुर में जमीन का अधिग्रहण किया गया है. साथ ही धनरूआ अंचल के मौजा बघबर, बहरामपुर, पिरावां, बिजपुरा, नसरतपुर, छाती, टरवां और पभेड़ा में भी जमीन अधिग्रहण किया गया है. दोनों अंचलों में कुल 205.256 एकड़ भूमि अधिग्रहित की गयी है. पटना हाइकोर्ट के आदेश के बाद फतुहा अंचल के मौजा रबियाचक, भेड़गावां, जैतिया और वाजीदपुर की 48.5964 एकड़ जमीन के लिए 25.34 करोड़ रुपये विशेष भू-अर्जन न्यायाधीश, व्यवहार न्यायालय, पटना में जमा कर दिया गया है.
Also Read: PHOTOS: बारिश से बेहाल हुआ बिहार का कोसी-सीमांचल क्षेत्र, घर-स्कूल व थाने तक में घुसे पानी की देखिए तस्वीरें..
5.61 किमी लंबे सैदपुर नाले का जीर्णोद्धार अब होगा और इसकी जिम्मेवारी बुडको को सौंपी गयी है. राजधानी पटना के नौ ड्रेनेज पंपिंग स्टेशनों का बहाव सैदपुर नाला झेलता है और अब इसपर दो लेन की सड़क बन जाएगी. नगर विकास एवं आवास विभाग के संकल्प के मुताबिक नाले के प्रारंभ स्थल से करीब 1100 मीटर तक यू-ड्रेन का निर्माण किया जायेगा. दो लेन की सड़कों के संपर्क के लिए कुछ स्थानों पर बॉक्स कल्वर्ट की व्यवस्था होगी. नाले की सफाई बेहतर ढंग से हो, इसके लिए नाला में बेहतर रैंप बनाया जायेगा. 1100 मीटर से 1500 मीटर तक क्लोज्ड बॉक्स ड्रेन का निर्माण प्रस्तावित है, ताकि इस भाग से दो लेन की सड़क आसानी से आर-पार जा सके. 1500 मीटर से 2600 मीटर तक तक पुन: यू-ड्रेन का निर्माण किया जायेगा, जिसके दोनों ओर दो लेन की सड़क होगी.
सैदपुर नाले पर सैदपुर से लेकर पहाड़ी तक सड़क बनेगी. 2600 मीटर से 3100 मीटर तक दो लेन की सड़क सहित ट्रेपोजोयडल डिजाइन के ड्रेन का निर्माण किया जायेगा. इसके बाद 3300 मीटर से 4000 मीटर तक नाले के दाहिने तरफ दो लेन सड़क एवं बायीं तरफ टहलने हेतु दो मीटर चौड़ी हरित क्षेत्र सहित ट्रेपेजोयडल ड्रेन का निर्माण किया जायेगा. विभाग के मुताबिक 4000 से 5000 मीटर की दूरी तक नाले के दोनों ओर दो लेन की सड़क सहित ट्रेपेजोयडल ड्रेन का निर्माण होगा. आगे की शेष लंबाई तक दोनों तरफ दो लेन की सड़क सहित ट्रेपेजोयडल ड्रेन का निर्माण किया जायेगा. नाला की समुचित सफाई को लेकर तीन जगहों पर रैंप का निर्माण किया जायेगा. इन रैंप की मदद से मशीनें नालों में सीधे उतर कर सफाई कार्य कर सकेंगी. साथ ही नाले में तैरते हुए कचरे को छानने एवं स्वत: ऊपर फेंकने की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए स्वचलित ट्रैक रैक तीन जगहों पर लगाया जायेगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को सैदपुर नाला के जीर्णोद्धार की योजना का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास के बाद सैदपुर नाला का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. 5.61 किलोमीटर लंबाई वाले सैदपुर नाला के जीर्णोद्धार कार्य के लिए 259.81 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है. इस नाले के दोनों तरफ दो-दो लेन की सड़कें होगी. इन दो लेन की सड़कों के संपर्क के लिए पुलिया की व्यवस्था की गयी है. इस योजना के पूरा होने से अटल पथ तथा जेपी गंगा पथ तक आवागमन की बेहतर सुविधा आम नागरिकों को उपलब्ध हो सकेगी. नाले की सुचारू रूप से सफाई हेतु मशीन की व्यवस्था की गयी है, जो आसानी से नाले में उतर सके.
वहीं मंदिरी नाले पर सड़क बनाने का काम अगले सप्ताह से शुरू होने की संभावना है. अगले साल जून तक निर्माण कार्य पूरा होने का लक्ष्य है. पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने दिल्ली की एजेंसी राजकॉन बिल्ड को वर्क ऑर्डर दिया है. साथ ही कांट्रैक्टर को निर्माण कार्य शुरू करने के लिए मोबलाइजेशन की तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया है. तीसरे टेंडर में एजेंसी का चयन होने के बाद लगभग साल भर से ठप मंदिरी नाला पर सड़क बनाने की आस जगी है. मंदिरी नाले के अगल-बगल में रहनेवाले लोगों में इसे लेकर खुशी है.