शाहरुख खान और नयनतारा की फिल्म जवान का बॉक्स ऑफिस पर जादू बरकरार है. फिल्म ने कई मूवीज के रिकॉर्ड तोड़ डाले और लगातार नये रिकॉर्ड बना रही है.
जवान 7 सितंबर को सिनेमााघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को रिलीज हुए 18 दिन हो गए है. Sacnilk.com की एक रिपोर्ट की मानें तो शुरुआती अनुमान के अनुसार फिल्म ने अपने तीसरे रविवार को 15 करोड़ का बिजनेस किया.
जवान ने रिलीज के 18 दिनों के बाद फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 560.83 करोड़ रुपए कमाए. वहीं, जवान ने रविवार को दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
शाहरुख खान के ‘पठान’ के विश्वव्यापी सकल संग्रह को मात देने के लिए जवान को 1050 करोड़ का आंकड़ा पार करना होगा और ये जल्द होने वाला है.
जवान के साथ शाहरुख खान ने एक ही साल में 1,000 करोड़ रुपये के क्लब में दो एंट्री दर्ज करने वाले पहले भारतीय अभिनेता बनकर एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है.
साउथ सिनेमा के फिल्म समीक्षक और क्रिटिक रमेश बाला ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए शाहरुख खान की सराहना की.
. @iamsrk will become the first Indian movie star to have two entries in the 1,000 Crs Club!
— Ramesh Bala (@rameshlaus) September 24, 2023
He has achieved that remarkable feat in the same calendar year – 2023..
A feat that will remain in record books for a long time.. #Pathaan #Jawan
एटली द्वारा निर्देशित जवान में शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति अहम किरदार में हैं. वहीं, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, रिधि डोगरा, लहर खान, गिरिजा ओक भी इसमें हैं.
कुछ समय पहले शाहरुख ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फिल्म को लेकर कहा था, ”यह एक जश्न है. हमें किसी फिल्म के साथ वर्षों तक रहने का मौका कम ही मिलता है. कोविड और समय की कमी के कारण जवान का निर्माण चार साल से चल रहा.
एटली ने पहले कहा था कि वह जवान को ऑस्कर में ले जाने में दिलचस्पी लेंगे. ईटाइम्स से बात करते हुए निर्देशक ने कहा कि वह शाहरुख से संपर्क करेंगे और जवान के विचार को ऑस्कर में पेश करेंगे.
शाहरुख खान अब अपनी अपकमिंग फिल्म डंकी को लेकर चर्चा में है. फिल्म में उनके अपोजिट तापसी पन्नू के साथ नजर आएंगे.