21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉलीवुड फिल्म द्वंद की झारखंड में हुई है शूटिंग, दिखेगा पलामू का मेदिनीनगर और यहां के कलाकार

बॉलीवुड फिल्म "द्वंद द इंटरनल कॉन्फ्लिक्ट" की शूटिंग झारखंड में हुई है. ज्यादातर हिस्सा मैकलुस्कीगंज में फिल्माई गई है, जबकि फिल्म के ढेर सारे अहम हिस्सों की शूटिंग पलामू में हुई है. साथ ही पलामू के कई कलाकार भी इस हिंदी फिल्म में दिखेंगे.

पलामू, सैकत चटर्जी : बॉलीवुड की आने वाली फिल्म “द्वंद द इंटरनल कॉन्फ्लिक्ट” में पलामू के कई जगह समेत मेदिनीनगर की भी झलक दिखेगी. साथ ही पलामू के कई कलाकार भी इस हिंदी फिल्म में दिखेंगे. बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इश्तियाक खान द्वारा निर्देशित यह फिल्म 29 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म की शूटिंग झारखंड में हुई है. ज्यादातर हिस्सा मैकलुस्कीगंज में फिल्माई गई है, जबकि फिल्म के ढेर सारे अहम हिस्सों की शूटिंग पलामू में हुई है. मेदिनीनगर के नवाटोली, बेलवातिकर, बाजार, दो नंबर टाउन, सिंगरा, कुंदरी, बिशफुटा पुल, कोयल नदी किनारे, चियांकी, आदि जगहों में इस फिल्म की शूटिंग हुई है.

निर्देशक ने कहा पलामू के लोगों को कभी नहीं भूलेंगे

प्रभात खबर से दूरभाष पर बात करते हुए निर्देशक इश्तियाक खान ने कहा कि इस फिल्म को पूरा करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. इन संघर्ष के दिनों में पलामू के लोगों ने और कलाकारों ने काफी मदद किया, उसे भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने यह भी कहा फिल्म के प्रमोशन के लिए वे झारखंड आयेंगे और भविष्य में जो फिल्म बनाने वाले हैं, उसे झारखंड में ही शूट करने के बारे में सोचेंगे.

सरकार से मदद मिले तो यहां भविष्य उज्ज्वल हो सकता है

निर्देशक सह अभिनेता इश्तियाक खान ने कहा कि अगर झारखंड की सरकार अपनी फिल्म नीति को स्पष्ट तौर पर लागू करें और उसे सहज, सरल तथा सुलभ बनाए तो झारखंड का भविष्य फिल्म निर्माण के लिए उज्ज्वल है. यहां हर वो लोकेशन मौजूद हैं जो एक बेहतर फिल्म निर्माण के लिए जरूरी है. यहां के लोग और कलाकार भी काफी अच्छे हैं. सिर्फ सरकारी प्रोत्साहन की जरूरत है. तभी यहां एक मजबूत इंडस्ट्री बन सकती है.

Undefined
बॉलीवुड फिल्म द्वंद की झारखंड में हुई है शूटिंग, दिखेगा पलामू का मेदिनीनगर और यहां के कलाकार 3

मेदिनीनगर के कई कलाकार है फिल्म में

शहर के वरीय रंगकर्मी अविनाश तिवारी, उज्ज्वल सिन्हा, आशना भेंगरा सहित कई कलाकार इस फिल्म में विभिन्न किरदारों में दिखेंगे. इसके अलावा शिव राम, विनीत चौधरी, वीनस डाल्टन आदि इस फिल्म के साथ तकनीकी पक्ष को सम्हाल रहे थे, उज्ज्वल सिन्हा इस फिल्म में अभिनय के साथ सहायक निर्देशक का काम भी सम्हाला था. अभी हाल में इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है जिसमे उज्ज्वल सिन्हा शानदार एक्शन में दिख रहे है. फिल्म द्वंद में बॉलीवुड के स्टार अभिनेता संजय मिश्रा, इश्तेयाक खान , विक्रम कोचर , विश्वनाथ चटर्जी , मोहम्मद फैज़, आशीष शुक्ला आदि दिखेंगे. ये सभी फिल्म शूटिंग के दौरान मेदिनीनगर आए थे. एनएसडी के पास आउट इश्तियाक खान मासूम आर्ट ग्रुप के कार्यालय में आकर रंगकर्मियों के साथ काफी समय बिताया और उन्हें प्रशिक्षित भी किया. श्री खान को मासूम आर्ट ग्रुप ने सम्मानित भी किया था.

Undefined
बॉलीवुड फिल्म द्वंद की झारखंड में हुई है शूटिंग, दिखेगा पलामू का मेदिनीनगर और यहां के कलाकार 4
Also Read: सूफी गायक कैलाश खेर के गीतों पर झूमा धनबाद, देर रात तक सजी रही महफिल

समाज के कई द्वंद दिखेंगे इस फिल्म में

इस फिल्म में ग्रामीण परिवेश में हो रहे एक नाटक मंचन को लेकर हुए घटनाओं के माध्यम से राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक विसंगतियों को दिखाया गया है. फिल्म में इंसानी रिश्तों के द्वंद को भी काफी शानदार ढंग से चित्रित किया गया है. फिल्म को लेकर मेदिनीनगर के कलाकारों में खासा उत्साह है.

जब टूट गया था विश्वनाथ चटर्जी का हाथ, और पार्टी दिए थे संजय मिश्रा

फिल्म द्वंद में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे मुंबई के स्टार कलाकार विश्वनाथ चटर्जी का हाथ शूटिंग के दौरान टूट गया था. इससे पूरी टीम हताश हो गया था, पर श्री चटर्जी ने हौसला दिखाते हुए हाथ में प्लास्टर करवाया और फिल्म की बाकी शूटिंग कंबल ओढ़कर टूटे हाथ को छुपाते हुए पूरी की. फिल्म में काम कर रहे मेदिनीनगर के उज्वल सिन्हा ने बताया की जब फिल्म की शूटिंग पूरी हुई थी तो कलाकार संजय मिश्रा ने पूरी टीम को होटल निर्वाणा रेड में पार्टी दिया था. संजय मिश्रा ने पलामू के कलाकारों को कई टिप्स भी दिए थे.

झारखंड में फिल्म का खास प्रमोशन होगा

निर्देशक इश्तियाक खान ने प्रभात खबर को बताया कि चूंकि यह फिल्म झारखंड में बनी है और इसमें रांची और पलामू के कलाकारों ने काम किया है तो इस फिल्म का खास प्रमोशन झारखंड में किया जायेगा. कुल मिलाकर इस फिल्म से जुड़े कलाकारों और निर्माताओं, पलामू और पलामू के लोगों के कई यादगार पल इस फिल्म से जुड़े हुए हैं. ट्रेलर रिलीज होते ही यहां लोगो में काफी उत्साह है. लोग पूरी फिल्म देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं.

Also Read: झारखंड : पलामू टाइगर रिजर्व का लौटेगा पुराना गौरव, जंगली जानवरों की होगी भरमार, जानें कैसे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें