कानपुर: बुढ़वा मंगल पर हनुमान मंदिरों में आस्था का सैलाब टूटा. संकट मोचन भगवान हनुमान के दर्शन करने के साथ ही श्रद्धालुओं ने सुख-समृद्धि की कामना की. इस अवसर पर जगह-जगह सुंदर कांड के पाठ के आयोजन के साथ धार्मिक उत्सव और भंडारा भी आयोजित किये गए. बुढ़वा मंगल को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही नजर आया. भोर पहर जैसे ही पनकी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पट खुले तो पूरा वातावरण बजरंग बली के जयघोष से गुंजायमान हो उठा. यहां पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा.हर कोई बजरंग बली के दर्शनों को आतुर दिखा.
बुढ़वा मंगल पर पनकी हनुमान मंदिर में विधि-विधान के साथ पूजन और अन्य धार्मिक अनुष्ठान हुए. तुलसीदल की माला से श्रृंगार करने के साथ ही बजरंगबली को 101 किलो लड्डू का भोग भी अर्पित किया गया. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर में जगह-जगह स्वयंसेवक भी तैनात रहे. महंत कृष्णदास और महामंडलेश्वर जितेंद्र दास आदि मौजूद रहे.
बुढ़वा मंगल पर पनकी मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए यहां पर सुरक्षा की भी पुख्ता व्यवस्था की गई. सुरक्षा की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सुबह पुलिस कमिश्नर आरके स्वर्णकार भी पनकी मंदिर पहुंचे. फोर्स के साथ मजिस्ट्रेट भी यहां पर तैनात किये गए है. उमस भरी गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं के बीच पानी के पाउच का भी वितरण कराया गया. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम भी यहां पर मुस्तैद रही.
Also Read: kanpur news : बुढ़वा मंगल कल, जानिए कानपुर के किस हनुमान मंदिर पर कमांडो की सुरक्षा में दर्शन देंगे बजरंगबलीबुढ़वा मंगल पर दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर जीटी रोड भी श्रद्धालुओं का तांता भोर पहर से लगा रहा. श्रद्धालुओं की भीड़ की वजह से जीटी रोड पर कई बार जाम लगा. मंदिर परिसर के अंदर सुंदरकांड के पाठ के साथ भजनों की रसगंगा बहती रही. यहां पर श्रद्धालुओं के लिए भंडारा भी आयेाजित हुआ.
बुढ़वा मंगल पर सभी हनुमान मंदिरों में उत्सव जैसा माहौल दिखा. हनुमान मंदिर किदवईनगर, सोटेवाला बाबा, शोभन सरकार, महराजपुर स्थित बालाजी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये. हर जगह बजरंग बली के दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना श्रद्धालुओं ने की. इस अवसर पर घरों से लेकर अन्य कई स्थानों पर सुंदरकांड के पाठ के साथ भंडारा आयोजित हुआ.