12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India VS Australia: जानें तीसरे मुकाबले में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, पिच रिपोर्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच बुधवार (27 सितंबर) को होगा. मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.

भारत बुधवार को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में तीसरे और अंतिम वनडे में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा . तीन मैचों की सीरीज में भारत ने  ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराकर सीरीज को अपने नाम कर लिया है. बुधवार को भारत ऑस्ट्रेलिया को हराकर मैच को क्लीन स्वीप करने के मंसूबे से उतरेगा. मैच  भारतीय समयानुसार  1:30 बजे से शुरू किया जाएगा. दो मैचो में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और  कुलदीप यादव को आराम दिया गया था परंतु आज के मुकाबले में तीनों वरिष्ठ खिलाड़ी टीम में वापस शामिल होंगे. कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में था. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे मैच में 99 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिलने पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल और श्रेयस गिल के शतकों की मदद से 399 रन बनाए. पहले वनडे में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी और पूरी टीम ठीक 50 ओवर में 276 रन पर ऑलआउट हो गई .अब दोनों टीमें आज तीसरे और अंतिम वनडे मैच में आमने-सामने होंगी.

India VS Australia: पिच रिपोर्ट

पिछले दो मैचों की तरह, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे भी हाई स्कोरिंग होने की उम्मीद है. सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों की मदद के लिए जानी जाती है. आयोजन स्थल पर खेले गए पिछले तीन वनडे मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम हर मौके पर विजयी रही. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 312 रन है. पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में ही भारत यहां 300 से अधिक का स्कोर बनाने में असफल रहा था. उस गेम में मेन इन ब्लू 270 रन के लक्ष्य से चूक गया.

India VS Australia: मौसम की रिपोर्ट

27 सितंबर को राजकोट में ज्यादातर धूप रहने की उम्मीद है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे के दौरान बारिश के खलल डालने की कोई संभावना कम नजर आ रही है. तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है, जबकि आर्द्रता 65-78 प्रतिशत के आसपास रहने का अनुमान है. 50 ओवर के संघर्ष के दौरान हवा की गति लगभग 10 किमी/घंटा होगी.

India VS Australia: लाइव-स्ट्रीमिंग विवरण

  • मैच: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा वनडे मैच

  • स्थान : सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट

  • समय: दोपहर 1:30 बजे IST

  • लाइव-टेलीकास्ट : स्पोर्ट्स18 नेटवर्क

  • लाइव-स्ट्रीमिंग : JioCinema

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें