24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के बालिका आवासीय विद्यालयों में 24 हजार सीटें हैं खाली, देखें आकड़ा

स्कूल में कुल 1,26,525 छात्राओं के पढ़ने की व्यवस्था है. इनमें से वर्तमान में 1,02,216 छात्राएं नामांकित हैं. विद्यालयों में 24309 सीट रिक्त हैं. झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में कुल 19950 सीटों की तुलना में 15154 छात्राएं नामांकित हैं.

राज्य के बालिका आवासीय विद्यालयों में 24 हजार से अधिक सीटें खाली हैं. राज्य में बालिकाओं के लिए 260 बालिका आवासीय विद्यालय संचालित हैं. इनमें 203 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय व 57 झारखंड बालिका आवासीय शामिल हैं. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का संचालन केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है. जबकि, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय का संचालन राज्य सरकार द्वारा किया जाता है. स्कूल में कुल 1,26,525 छात्राओं के पढ़ने की व्यवस्था है. इनमें से वर्तमान में 1,02,216 छात्राएं नामांकित हैं. विद्यालयों में 24309 सीट रिक्त हैं. जिलों द्वारा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को भेजी गयी रिपोर्ट के अनुसार, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कुल 19513 सीट व झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में 4796 सीट रिक्त हैं. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कुल 106575 छात्राओं के नामांकन का प्रावधान है, जबकि वर्तमान में विद्यालयों में कुल 87062 छात्राएं नामांकित हैं. वहीं, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में कुल 19950 सीटों की तुलना में 15154 छात्राएं नामांकित हैं. दोनों विद्यालयों में कक्षा छह से 12वीं तक की पढ़ाई होती है. विद्यालयों में कक्षा छह में नामांकन लिया जाता है. इसके अलावा अन्य कक्षाओं में भी सीट रिक्त रहने पर नामांकन लिया जाता है.

विद्यालयों में चल रही शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय व झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. 12 जिलों में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो गयी है. शेष जिलों में नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया चल रही है. झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गयी है. एक विद्यालय में कुल 25 शिक्षक व कर्मियों की नियुक्ति होगी. इनमें 12 शिक्षकेत्तर कर्मी व 13 शिक्षक शामिल हैं.

सबसे अधिक नामांकन पूर्वी सिंहभूम व गिरिडीह में

पूर्वी सिंहभूम जिला में सबसे अधिक छात्राएं नामांकित हैं. जिले में नौ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हैं, जिनमें कुल 4725 छात्राओं का नामांकन होना हैं. इनमें से 4678 छात्राएं वर्तमान में नामांकित हैं. जिले में लक्ष्य के अनुरूप 99 फीसदी नामांकन हुआ है. वहीं, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में सबसे अधिक नामांकन गिरिडीह में है. गिरिडीह में 350 सीट की तुलना में 348 छात्राएं नामांकित हैं.

Also Read: धनबाद : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का हाल बेहाल, जमीन पर गद्दा बिछाकर सोती व दरी पर बैठ पढ़ती हैं छात्राएं

सबसे कम नामांकन गढ़वा व बोकारो में

विद्यालयों में गढ़वा व बोकरो में सबसे कम नामांकन हुआ है. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में गढ़वा में 7350 सीटों की तुलना में 4670 नामांकन हुए हैं. जिला में कुल 63.54% सीट पर नामांकन हुआ है. वहीं, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में बोकारो में सबसे कम नामांकन हुआ है. बोकारो में 350 सीटों की तुलना में 100 नामांकन हुए हैं.

जिलावार नामांकन
Undefined
झारखंड के बालिका आवासीय विद्यालयों में 24 हजार सीटें हैं खाली, देखें आकड़ा 2

नोट : सीटों की तुलना में हुए नामांकन का प्रतिशत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें